
Pt,Akash kr,Pandey
@227267368
🔥🚩वैदिक ब्राह्मण 🙏 पुराण प्रवक्ता🚩🙏धर्मगुरु🙏
#💏फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने रचाई शादी👰 #❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार #👨🏻💼इंग्लिश मोटिवेशनल #📖जीवन का लक्ष्य🤔
#❤️जीवन की सीख #🪔पापांकुशा एकादशी🌸 #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺 #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰
लोगों को तब भी सम्मान दें जब वे इसके लायक न हों,
सम्मान आपके चरित्र का प्रतिबिंम्ब है, उनके चरित्र का नहीं !! #👍 डर के आगे जीत👌 #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #❤️जीवन की सीख #👍 संदीप माहेश्वरी के विचार #☝ मेरे विचार
#📖जीवन का लक्ष्य🤔 #☝ मेरे विचार #❤️जीवन की सीख #👍 डर के आगे जीत👌
#❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार #👍 संदीप माहेश्वरी के विचार #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #👍 डर के आगे जीत👌
#🌺मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत📿 #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰 #❤️जीवन की सीख #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺
#🌺मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत📿 #अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे
ज्ञान वैराग्य-सिद्ध्यर्थं भिक्षां देहिं च पार्वति
श्री माता #अन्नपूर्णेश्वरी🙏
मागर्शीष शुक्ल पूर्णिमा के दिन माँ पार्वती के अन्नपूर्णा स्वरूप के अवतरण दिवस को अन्नपूर्णा प्राकट्योत्सव के रूप में मनाया जाता है, इसी दिन मां पार्वती ने अन्नपूर्णा रूप धारण किया था।
माता अन्नपूर्णा अन्न और समृद्धि की देवी हैं, इस दिन माँ अन्नपूर्णा की आराधना करनी चाहिए, माँ की कृपा से घर में कभी भी अन्न की कोई कमी नही होती है।
इस दिन रसोईघर को अच्छी तरह साफ कर, घर के चूल्हे की पूजा करनी चाहिए।
अन्नपूर्णा प्राकट्योत्सव के दिन मां अन्नपूर्णा की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है, जिससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि 04 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 05 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 43 मिनट पर होगा।
इस वर्ष माँ अन्नपूर्णा का प्राकट्योत्सव गुरुवार, 04 दिसंबर को मनाया जायेगा। #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺 #❤️जीवन की सीख #🪔हैप्पी दिवाली🕯️
#🌺मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत📿 मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में सती अनसूया के पुत्र भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ है। भगवान दत्तात्रेय को श्रीहरि विष्णु का अवतार माना जाता है। हालांकि शैव मत के लोग उनको भगवान शिव का अवतार मानते हैं। भगवान दत्तात्रेय ने शैव, वैष्णव और शाक्त धर्म को एक करने का कार्य भी किया है। भगवान दत्तात्रेय भक्तों के स्मरण मात्र से ही प्रसन्न होकर उनके पास पहुंच जाते हैं, इसलिए इनको स्मृतिगामी भी कहा गया है, यह भक्तों पर सहज ही अपनी कृपा बनाए रखते हैं। भगवान दत्तात्रेय ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों के एक स्वरूप हैं, इनकी पूजा करने से त्रिदेव की कृपा एक समान रूप से मिलती है। दत्तात्रेय जन्मोत्सव के दिन दत्तात्रेय जी के बालरुप की पूजा की जाती है। #❤️जीवन की सीख #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺 #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰
यस्य वाणी वेदमयी, यस्य जीवनं तपोमयम्।
तं नमामि महाभागं, ब्राह्मणं धर्मरक्षणम्॥
अर्थात:-
जिनकी वाणी वेदों से परिपूर्ण है, जिनका जीवन तपस्या से परिपूर्ण है। मैं उस परम भाग्यशाली ब्राह्मण को प्रणाम करता हूँ जो धर्म की रक्षा करता है। #❤️जीवन की सीख #🪔पापांकुशा एकादशी🌸 #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺 #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰
#📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🪔गणाधिप संकष्टी चतुर्थी🌺 #🪔पापांकुशा एकादशी🌸 #❤️जीवन की सीख










