rana pratap singh chauhan
ShareChat
click to see wallet page
@2281138678
2281138678
rana pratap singh chauhan
@2281138678
मुझे ShareChat पर फॉलो करें!
ग्रामवासियों की परेशानी बढ़ी, कीचड़ में तब्दील हुआ मुख्य मार्ग महेवा। बरसात के मौसम में ग्राम के मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से यह दलदल में बदल गई है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके। #🎙सामाजिक समस्या
🎙सामाजिक समस्या - ShareChat
00:52
#🗞️23 जुलाई के अपडेट 🔴 ग्रामवासियों की परेशानी बढ़ी, कीचड़ में तब्दील हुआ मुख्य मार्ग महेवा। बरसात के मौसम में ग्राम के मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से यह दलदल में बदल गई है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके।
🗞️23 जुलाई के अपडेट 🔴 - ShareChat
00:52
ग्रामवासियों की परेशानी बढ़ी, कीचड़ में तब्दील हुआ मुख्य मार्ग महेवा। बरसात के मौसम में ग्राम के मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से यह दलदल में बदल गई है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। #news ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके।
news - ShareChat
00:52
#🗞️23 जुलाई के अपडेट 🔴 महेवा *कच्ची सकड़ो पर भरा बारिश का पानी , ग्रामीण व स्कूल के बच्चे निकलने में परेशान* विकास खण्ड क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत पुरावली के मजरा ढकाताल पर जयराम के घर से लेकर ज्ञान सिंह कुशवाह के घर तक बनी कच्ची सड़क पर बारिश का पानी तथा कीचड एकत्रित होने से ग्रामीण लोग परेशान है उन्होंने ग्राम से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों से समस्या निजात दिलाने की मांग की । प्राप्त विवरण के अनुसार महेवा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरावली मजरा ढकाताल में जयराम के घर से लेकर ज्ञान सिंह कुशवाह के घर तक बनी कच्ची सड़क पर बारिश का पानी तथा कीचड़ होने से ग्रामीण लोग निकलने में परेशान हो रहे हैं खासकर सबसे बड़ी परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है जिनके कपड़े खराब होते है तथा छोटे छोटे बच्चे तो उसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। गांव की अधिकांश सड़क भी उखड़ी पड़ी है जिससे जल भराव होता रहता है पानी का कोई निकास नहीं है। वही ग्राम के रुस्तम सिंह,भुवनेश पाल,सोनू पाल,अमर चंद कुशवाह,कमल सिंह,प्रमोद ,रामनाथ कुशवाह,आदि ने उक्त सड़क को इंटरलॉकिंग बनवाने की मांग की है।
🗞️23 जुलाई के अपडेट 🔴 - 2025/07/23 17:36 2025/07/23 17:36 - ShareChat
*श्री सिद्ध नाथ मंदिर पर देव मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा* राणा प्रताप सिंह चौहान महेवा #👌रियलिटी शो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कस्बा महेवा स्थित श्री सिद्धनाथ जी महाराज मंदिर पर देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम दिन गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में सभी धर्म जाति के लोगों सहित सभी राजनैतिक दलों के लोग भी शामिल हुए । भागवत पंडाल से शुरू हुई कलश यात्रा में सेकडो की संख्या में पीले वस्त्र धारण किए महिला सर पर कलश धारण किए तथा पुरुष भक्त ,छोटे बच्चे भक्तिमय गानों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे । वहीं भगवताचार्य पंडित भगवानदास त्रिपाठी एवं सहायक आचार्य कपिलदेव त्रिपाठी ने विधिविधान से कलश यात्रा शुरू कराई परीक्षित के रूप में चंद्रावती त्रिपाठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं आयोजक राजीव चौधरी पोथी धारण किए आगे चल रहे थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी महेवा के पी सिंह मय हमराह फोर्स के थे । वहीं कलश यात्रा में प्रधानाचार्य महेवा कालेज डॉ शिव शंकर त्रिपाठी , कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित , पण्डित राजीव तिवारी ,पूर्व जिला महासचिव सतीश नागर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय कुशवाह ,जिला कार्य समिति सदस्य विपिन तिवारी ,आई टी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष अवनींद्र दुबे ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक मीनाक्षी चौहान ,पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान राहुल तिवारी ,दिवाकर पांडेय , पूर्व प्रधान संजय पाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन पांडेय ,अंकित शुक्ला , महेवा प्रधान कुमुद सिंह , भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष बृजराज पांडेय ,वर्तमान अध्यक्ष मुकेश तिवारी , बबलू तिवारी ,वीरेंद्र तिवारी ,बाबू दीक्षित ,पंकज मिश्रा ,राजकुमार चौहान ,डॉ हरी चौबे आदि सहित कई सैकड़ा लोग शामिल थे । विधायक ने भी पहुंचकर आचार्य का किया स्वागत _ _ _ _ कलश यात्रा के समापन के समय भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने भागवत पंडाल में पहुंचकर कथावाचक आचार्य भगवान दास त्रिपाठी , सह परीक्षित राजीव चौधरी का पगड़ी पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया वहीं इस दौरान उन्होंने मौजूद मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर ,महेवा प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ,अजय जादौन आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा का कई जगह हुआ भव्य स्वागत _ __ _ _ कलश यात्रा का कस्बे में भ्रमण के दौरान जगह जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया वहीं यात्रा शामिल भक्त जनों को व्यापारी टिल्लू शर्मा ,उल्फत गुप्ता , चंद्र प्रकाश गुप्ता आदि द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर जलपान ग्रहण कराया गया वहीं कलश यात्रा सभी देव स्थलों पर घूमती हुई पुनः भागवत पंडाल में समाप्त हुई ।
👌रियलिटी शो - ShareChat
#📰 लेटेस्ट ट्रेंड्स #😮 हाइपर लोकल अपडेट *परिवार परामर्श केन्द्र* आज दिनांक 11.07.2022 को महिला थाना जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई की गई। जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र के सभी सदस्यों द्वारा के समझाने के बाद 03 परिवार में आपसी सुलह समझौता के आधार पर समझौता कराया गया। *समझौता करने वाला परिवार* 1- संध्या पत्नी मिथुन निवासी नगला बनी लखना थाना बकेवर इटावा। 2- मालती पत्नी प्रवीण कुमार निवासी नगला वीरजी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 3- सुचेता यादव पत्नी अमित यादव निवासी ग्राम चितौरा थाना बकेवर जनपद इटावा
📰 लेटेस्ट ट्रेंड्स - ShareChat