🔯संत रामपाल जी महाराज जी की रहमत
सुनी दुखियों की पुकार।
तपा मंडी (बरनाला), पंजाब में संत रामपाल जी महाराज द्वारा एक बेसहारा परिवार की निरंतर मदद की जा रही है। भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से संकट में फंसी एक महिला और उसकी तीन बेटियों (जिन्हें पति ने 12 साल पहले छोड़ दिया था) को "अन्नपूर्णा" मिशन के तहत राशन, कपड़े, जूते और पढ़ाई की सामग्री बार-बार उपलब्ध कराई जा रही है।
देखें Annapurna Muhim YouTube Channel #🙏आध्यात्मिक गुरु🙏
♦️ अखिल भारतीय मेवाती संगठन के आसिफ मोहम्मद हुसैन ने बाढ़ राहत के लिए पूर्ण संत रामपाल जी महाराज जी का आभार व्यक्त किया, उन्हें मजदूरों और किसानों का निरंतर सहायक बताया। उन्होंने कहा कि संत रामपाल जी महाराज जी बिना जाति-धर्म के भेदभाव के केवल मानवता को महत्व देते हैं, और उनका यह सेवा भाव सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करता है। ##किसान