
❥❃฿ℛ𝒶𝒿𝓀𝓊𝓂𝒶𝓇ℳ𝒶𝒽𝒶𝓊𝓇❥❃$
@2432976876
देश विदेश की हर बड़ी खबर के लिए हमें फॉलो करें
#🚨शेख हसीना को फांसी की सजा #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार 20 नवंबर को बनेगी#📢बिहार: CM नीतीश ने दिया इस्तीफा 📃 #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट
#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
लद्दाख में तड़के महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटकेतड़के सुबह आज लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके
महसूस किए गए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी। एक बयान में एनसीएस ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके महसू किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इस दौरान सोते समय लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वहीं लेह के अलावा भारत के पड़ोसी देश चीन में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक बयान में कहा कि झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी 10 किमी की गहराई पर था। फिलहाल इस भूकंप की वजह से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। हालांकि कम गहराई वाले भूकंप आमतौर पर ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज़्यादा हिलती है।#🤯भूकंप के तेज झटकों से कांपा लद्दाख 😲 #🆕 ताजा अपडेट #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
42 भारतीयों की दर्दनाक मौत सऊदी अरब के मक्का में भीषण सड़क हादसा, बस की डीजल टैंकर से टक्करसऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में आग लगने
से 42 हाजियों में से 1 की जान बची है, जानकारी जांचाधीन है. हैदराबाद के कई तीर्थयात्री बस में सवार थे, तेलंगाना सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे.#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
सऊदी अरब में सड़क हादसा, 42 भारतीयों की मौतः मक्का से मदीना जा रहे यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकराईसऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। सिर्फ एक यात्री बचा है।
मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट
सऊदी अरब में सड़क हादसा, 42 भारतीयों की मौतः मक्का से मदीना जा रहे यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकराई#🫨बड़ा हादसा: 42 भारतीय जिंदा जले🗞️ #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
शेख हसीना पर बांग्लादेश कोर्ट का फैसला आजः देश में हिंसा, गाड़ियां फूंकी, धमाके-पथराव; पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आदेश, हाई अलर्ट#😨बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा 😲 #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
शिक्षित होंगे सभी जन विकसित होगा मेरा वतन
अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
17 नवंबर 2025.
निश्चित रूप से एक अच्छा छात्र बनना “ आसान नहीं है, यह बहुत सारी मेहनत और समर्पण की मांग करता है।
११#🎒अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस 😊 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🌷शुभ सोमवार #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
17 नवंबर
मराठी गौरख कहे जाने वाले शिवसेना संस्थापक व हिन्दू हृदय सम्राट
बाल ठाकरे जी
की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि#💐बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि🙏 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢17 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌷शुभ सोमवार #🪔सोम प्रदोष व्रत✡️









