राजस्थान में चपरासी की 50 हज़ार नौकरी के लिए 24 लाख लोग परीक्षा देने पहुँच गए।
उधर मुंबई में सवा लाख का iPhone लेने के लिए हज़ारों लोग रातभर लाइन में लगे रहे।
भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस को डंडे तक घुमाने पड़े।
अब सोचिए…
कहीं लोग “नौकरी लगे तो ज़िंदगी सेट” की लाइन में खड़े हैं,
तो कहीं लोग “iPhone मिले तो इमेज सेट” की लाइन में खड़े हैं।
कहीं पेट की लड़ाई है,
तो कहीं ब्रांड की लड़ाई।
यही तो है अपना भारत –
यहाँ बेरोज़गार भी भीड़ में है और iPhone वाला भी भीड़ में है।
भीड़ ही देश की पहचान है।
#post #viral #finance #facebookpost #🆕 ताजा अपडेट