
🅿️®️EⓂ️ 🅿️®️🅰️K🅰️💲H ®️🅿️🅰️TEL
@26372088
ईमानदारी एक महंगा शोक है,जो हर किसी के बस में नही!
प्रेमी का श्रृंगार उसके वस्त्रों में नही
बल्कि उसकी आत्मा पर पड़ी चोटों में भी होता है
और जो उन चोटों को चूम सके जो
वही प्रेम का अधिकारी कहलाता है!
🌾 प्रेम..
🌾❤️🌾❤️🌾❤️🌾❤️🌾❤️🌾❤️🌾❤️🌾
#💔हार्ट ब्रेक स्टेटस #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝तेरा इंतज़ार #💔ब्रेकअप दर्द😢 #😞अकेलापन
एक स्त्री
अपने रजकणों से
9 माह तक
गर्भगृह में
सुरक्षित रख
सिंचित करती है
एक पुरूष के अस्तित्व को
इस बात से अनभिज्ञ कि
जिन पवित्र अंगों से
आविर्भाव कर
क्षुधा तृप्त कर रही है
उस पुरुष का, वह
उन्हीं अंगों की अभीप्सा लिए
कलंकित करेगा
उसके रक्त को
और लगायेगा
अमावस का टीका
चरित्र पे
एक स्त्री
के।।
❤️ प्रेम..
❤️🧡💙🤎💙🤎❤️💙🤎❤️🤎💙❤️🤎💙 #😞अकेलापन #💔ब्रेकअप दर्द😢 #💝तेरा इंतज़ार #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔हार्ट ब्रेक स्टेटस
प्रेम में पड़ी स्त्री शिशु बन जाती है
परिपक्व हो चुकी उस स्त्री में फिर से
जन्म लेती हैं नादानियाँ
और कठोरता के प्रतीक कहें जाने वाले पुरुष
प्रेमी के तौर पर सहेजते जातें हैं उनकी नादानियों को अपने दिल में।
❤️प्रेम..
💙🤎💛🧡♥️💙🤎🧡♥️💙🤎🧡♥️💙🤎 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝तेरा इंतज़ार #💔हार्ट ब्रेक स्टेटस #💔ब्रेकअप दर्द😢 #😞अकेलापन
हथेलियों पे
मेहंदी से लिखकर
प्रियतम का नाम
प्रेमिकाएँ रचती
आयी हैं सदियों से
"प्रेम अनुबंध"
और प्रेमी
चूमकर उनकी
हथेलियाँ करते आए
हैं अपने अधरों से
प्रेम में हस्ताक्षर ..!!❤️
हरितालिका तीज की अनंत शुभकामनाएं 💚♥️
🖤 प्रेम..
🖤♥️💚🧡💛🤎♥️💚💙🧡💛🤎♥️💚💙 #💔पुराना प्यार 💔 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌸हरतालिका तीज की शुभकामनाएं🫂 #😘रोमांटिक सॉन्ग #💝 शायराना इश्क़
उसे प्रेम हुआ…
जब वो बयालीस की थी,
ना कोई तूफ़ान आया,
ना कोई गुलाब थमा गया…
बस किसी दिन की सुबह,
थोड़ी धीमी थी…
और उस धीमेपन में
प्रेम आकर बैठ गया,
बिलकुल उसकी ही तरह, चुप।
ज़िंदगी चल रही थी,
जैसे पुराने अख़बार की ख़बरें…
हर सुबह पढ़ती थी,
फिर भी कुछ छूट जाता था भीतर।
वो थकती नहीं थी,
पर थकी हुई लगती थी
कुछ था जो सालों से खाली पड़ा था,
जैसे अलमारी में रखा
वो कपड़ा,
जो किसी ख़ास मौके के इंतज़ार में
पुराना हो गया।
प्रेम धीरे-धीरे आया,
जैसे कोई धूप कमरे में सरक आए,
कह कुछ न पाए,
पर सब कह दे…
किसी ने उसकी चाय के प्याले में
उसका अकेलापन पढ़ लिया,
उसके माथे की रेखाओं में
वक़्त की थकान देख ली…
और कहा
“अब थोड़ा मैं सुन लेता हूँ तुम्हारी ख़ामोशी…”
उसे प्रेम हुआ…
क्योंकि पहली बार
किसी ने उसकी उम्र नहीं गिनी,
बल्कि उन सालों को जाना
जो उसने मुस्कुराते हुए काट दिए थे।
अब वो प्रेम में थी,
किसी नज़्म की तरह
लिखी हुई भी, अधूरी भी…
ख़ुद को पढ़ती हुई।
अब उसकी शामें
किसी के इंतज़ार में नहीं जाती थीं,
बल्कि बाँहों में लिपटी
कहानी सुना आती थीं
दिन भर की।
प्रेम ने उसे बदला नहीं,
ना नया बनाया,
बस धीरे से
उसके पुराने ‘मैं’ को
थोड़ा सहेज लिया…
जैसे ग़ुलज़ार की कोई नज़्म,
जो बरसों बाद भी
दिल के किसी कोने में
महकती रह जाती है।
“वो प्रेम नहीं था… कोई शोर नहीं था…
बस जैसे खिड़की के बाहर बरसात हो रही हो…
और अंदर कोई धीरे से कहे
‘तुम हो, तो सब है।’
🥰प्रेम..
🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱🪱 #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #😘रोमांटिक सॉन्ग #💝 शायराना इश्क़ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔पुराना प्यार 💔
यह माना कि अब वह मेरा यार नहीं है
ऐसा भी नहीं है कि उससे प्यार नहीं है
कैसे उसे दिल से निकाले यारों वह मेरे
दिल का मालिक है कोई किराएदार नहीं !
♀️ प्रेम..
♀️♀️♂️♂️♀️♀️♂️♂️♀️♀️♂️♂️♀️♀️♂️
#🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #💑 दोस्त कभी बदल न जाना ##👫भाई-बहन का प्यार♥ #🎵रक्षा बंधन स्पेशल गाने🎵 #💐रक्षा बंधन की शुभकामनाएं👫 #❤️मेरी छोटी बहना ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
कुछ शब्दों को परिभाषित करने या
उनकी व्याख्या करने की
आवश्यकता नहीं होती, वो
स्वयं में ही पूर्ण, सरल और
पवित्र प्रेमग्रंथ से होते हैं,
जैसे कि तुम्हारा नाम,
जिसके उच्चारण मात्र से
हृदय अनादित हो उठता है और
उस एक क्षण में निर्जीव सा
ये जीवन जीवंत हो उठता है।
❤️
☔प्रेम..
♀️♂️♀️♂️♀️♂️♀️♂️♀️♂️♀️♂️♀️♂️♀️
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ ##👫भाई-बहन का प्यार♥ #🎵रक्षा बंधन स्पेशल गाने🎵 #💐रक्षा बंधन की शुभकामनाएं👫 #❤️मेरी छोटी बहना ❤️ #💑 दोस्त कभी बदल न जाना #👩🎨WhatsApp प्रोफाइल DP #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस @सोनल......!!❤
#🦚जन्माष्टमी Coming soon
कभी न टूटने वाला वादा बनोगी क्या
इस जन्माष्टमी तुम मेरी राधा बनोगी क्या...❤️
हैप्पी जन्माष्टमी ❤️💚
☔प्रेम..
☔🌼☔🌼☔🌼☔🌼☔🌼☔🌼☔🌼☔
##👫भाई-बहन का प्यार♥ #🎵रक्षा बंधन स्पेशल गाने🎵 #💐रक्षा बंधन की शुभकामनाएं👫 #❤️मेरी छोटी बहना ❤️ @सोनल......!!❤ #😍वृंदावन की जन्माष्टमी🦚 #हैप्पी जन्माष्टमी #🙏🌷 हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 🌷🙏
प्रेम का अर्थ -
तुमने एक कमरे में दो दीपक जलाए।
दोनों दीये तो अलग-अलग ही होंगे।
लेकिन दोनों दीयों का प्रकाश आपस में मिल जाएगा। प्रकाश में कोई अंतर नहीं दिखेगा।
दीये एक-दूसरे से नहीं मिल सकते। अर्थात् एक-दूसरे में समाहित (एकाकार) नहीं हो सकते। तुम उन्हें चाहे जितना ही खटखटाओ।
उन्हें एक-दूसरे के साथ चाहे जितना मिलाओ-जुलाओ।
दीये नहीं मिल सकते, वह एकाकार नहीं हो सकते।
मिलन केवल प्रकाश से प्रकाश का होता है। अर्थात् मिलन केवल आत्मा का आत्मा से होता है। बाकी सारा बाह्य आकार (शरीर) गौड़ हो जाता है।
भाई-बहन का प्रेम भी कुछ ऐसा ही है। वह होता तो है, पर दिखता नहीं, उसमें दिखावा नहीं होता, बल्कि उसमें कर्तव्य भाव समाहित होता है।
शुभ रक्षाबंधन 💚❤️
❣️प्रेम..
🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼🍫🌼
#हैप्पी रक्षा बंधन 2024 (Happy Raksha Bandhan 2024) #हैप्पी रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 #हैप्पी रक्षा बंधन 🥰 ##👫भाई-बहन का प्यार♥ #🎵रक्षा बंधन स्पेशल गाने🎵 #💐रक्षा बंधन की शुभकामनाएं👫 #❤️मेरी छोटी बहना ❤️ #🧑🏼🤝🧑🏻भाई-बहन का प्यार ❤️ @जाकी रही भावना जैसी प्रभु मुरति देखी तिनतैसी 🙏🚩 @सोनल......!!❤
कुछ रिश्ते अलकनंदा और भागीरथी जैसे होते है
जो बिना किसी स्वार्थ के जीवन भर साथ चलते तो है
लेकिन कभी एक दूजे में मिलते नहीं !
❤️
❤️💚प्रेम..
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💑मेरे जीवनसाथी💍 #💝 शायराना इश्क़ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #👩🎨WhatsApp प्रोफाइल DP @सोनल......!!❤







