मां कालरात्रि नवरात्रि के सातवें दिन पूजी जाती हैं। वह शक्ति और साहस की देवी हैं। उनकी पूजा से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और आत्म-बल की प्राप्ति होती है। मां कालरात्रि की पूजा में गुड़ और तिल का भोग लगाया जाता है और "ॐ देवी कालरात्र्यै नमः" मंत्र का जाप किया जाता है। #💐शुभेच्छा क्रियेटर🙏 #🙏भक्तीमय सकाळ🎬 #🙏जय माता दी #🙏नवरात्र स्टेट्स🌺 #🙏नवरात्र स्टेट्स🌺 #🙏नवरात्रीच्या हार्दिक शुभेच्छा🌺