No Trousers Tube Ride एक वार्षिक मज़ेदार इवेंट है जहाँ लोग लंदन की मेट्रो में बिना ट्राऊजर पहने सैर करते हैं, ये हंसी मज़ाक के लिए होता है।
देखो 11 जनवरी को ये इवेंट हुआ और मुझें पता ही न चला मैं यहां लड़कियों की स्वेटर न पहनने पर ही बातें करती रही वहां दुनियां अधूरे कपड़े में इवेंट कर गई !🙄
पर अब साफ़ है लड़कियां ही नहीं लड़के भी बढ़-चढ़ कर ठंड को मात देने में लगे हुए है, क्यूंकि आजकल बराबरी का जमाना है पर अगर इसे गर्मी के टाइम फॉलो करते तो गर्मी से राहत मिल सकती थी!🙆♀️
इसकी शुरुआत 2002 में न्यूयॉर्क सिटी से हुई थी, जहाँ एक कॉमेडी ग्रुप Improv Everywhere ने इसे एक मज़ेदार प्रैंक के तौर पर शुरू किया था। वे लोग मेट्रो में बिना ट्राउजर सवार हुए और जैसे कुछ हुआ ही नहीं वैसा अभिनय किया तब से ये ट्रेंड बन गया!
#Ratnika #notrousers #😛 व्यंग्य 😛
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा देने पहुंचीं महिलाओं ने मंगलसूत्र उतरवाने के नियम का कड़ा विरोध किया। सभी महिलाओ ने स्पष्ट कहा कि मंगलसूत्र उनके वैवाहिक सम्मान और आस्था का प्रतीक है, जिसे वे किसी भी हाल में नहीं उतारेंगी, भले ही उनकी परीक्षा छूट जाए या नौकरी न मिले।
.
विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि अन्य परीक्षाओं में टेप लगाकर प्रवेश की अनुमति दी जाती है, लेकिन यहां मेटल डिटेक्टर जांच के नाम पर इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। विद्यालय के उप-प्राचार्य इकबाल नासिर पर नियमों को सख्ती से लागू करने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके कारण केंद्र के गेट पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
अब एक नया ट्रेंड चलने वाला है...
हैशटेग बी विथ योरसेल्फ"
जिसके तहत महिलाएं बाल कलर करना बंद कर के सफ़ेद बालों से परहेज कर उम्र छुपाने की बजाय उन्हें उसी नेचुरल सफ़ेदी के साथ फ्लॉन्ट करती नज़र आएंगी।
दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही ये महिलाएं
अब हर तरफ बेताल जैसी घूमने वाली हैं।
आदमियों या तो आँख पर पट्टी बाँधकर गांधारी भेष धारण कर लो या बेतालों को देखने लायक हिम्मत जुटा लो।
AI से कहकर मैंने भी ये वाला लुक तैयार करवा लिया।
वैसे इतना भी बुरा नहीं लग रहा बस बाल थोड़े से बॉब
कट में सेट करवाने है।😂😛🙈
# #❤️Love You ज़िंदगी ❤️












