#🧹राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस 😊 स्वच्छता सिर्फ आदत नहीं, जिम्मेदारी है।
साफ़ परिवेश = स्वस्थ समाज।
आइए आज नहीं, हर दिन स्वच्छता अपनाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें।
#स्वच्छता_दिवस #स्वच्छभारत
#💐महात्मा गांधी की पुण्यतिथि💐
सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
उनका विचार आज भी हमें इंसानियत, सहनशीलता और शांति का पाठ पढ़ाता है।
🌼🙏 #महात्मा_गांधी #पुण्यतिथि #GandhiJayanti
#🕯️शहीद दिवस 🙏 “आज का सूरज उनकी कुर्बानी की रोशनी में उगा है।
जिन्होंने हँसते-हँसते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
शहीद दिवस पर सभी अमर वीरों को शत-शत नमन। 🇮🇳
#शहीददिवस #SaluteToMartyrs”
#⚖️UGC के नए नियमों पर SC की रोक यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक यह याद दिलाती है कि शिक्षा नीतियों में जल्दबाज़ी नहीं, संवेदनशीलता और संवाद ज़रूरी है।
छात्रों का भविष्य किसी प्रयोग का मैदान नहीं होना चाहिए।
कानून और संविधान के दायरे में ही सुधार टिकाऊ होते हैं।
#UGC #SupremeCourt #शिक्षा #छात्र
#😨कथावाचक प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत 😮 कथावाचक प्रेम बाईसा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनकी वाणी में भक्ति, करुणा और लोकसंस्कृति की सुगंध थी, जो सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिवार व शिष्यों को संबल प्रदान करें।
🙏
#श्रद्धांजलि #प्रेमबाईसा
#💼आज से संसद का बजट सत्र शुरू🗞️💰 आज से राष्ट्रीय संसद में बजट सत्र की शुरुआत।
उम्मीद है बहस सिर्फ़ शब्दों की नहीं, नीतियों की होगी।
निर्णय सिर्फ़ आंकड़ों के नहीं, आम नागरिक की ज़िंदगी से जुड़े होंगे।
लोकतंत्र की असली परीक्षा यहीं होती है।
#BudgetSession #संसद #भारतीयलोकतंत्र #जनहित”
#🗞️राष्ट्रीय समाचार पत्र दिवस📰 “समाचार पत्र सिर्फ़ खबरें नहीं छापते, वे समाज की सोच को दिशा देते हैं।
सच, सवाल और ज़िम्मेदारी—लोकतंत्र की यही स्याही है।
राष्ट्रीय समाचार पत्र दिवस पर हर निष्पक्ष कलम को सलाम। 📰✍️
#राष्ट्रीयसमाचारपत्रदिवस #Journalism #लोकतंत्र #स













