सांस रुकती रही, नब्ज थमती रही
फिर भी बढते कदम को न रुकने दिया।
कट गये सर हमारे तो कुछ गम नही
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया। ।
मरते मरते रहा बांकपन साथियों।
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस को सलाम 🙏 #🌷नरेन्द्र मोदी
सुप्रभात 🙏