*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
दिनांक :-07-दिसम्बर-2025
वार :-रविवार
तिथी :-03तृतीया:-18:25
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-पुनर्वसु:-28:11
योग:-शुक्ल:-20:07
करण:-वणिज:-07:51
चन्द्रमा:-मिथुन 22:38/कर्क
सुर्योदय:-07:10
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलीक काल:-14:59से 16:20
राहू काल:-16:20से17:40
अभीजित....11:57से12:40
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-08:17से09:38तक
लाभ:-09:38से10:58तक
अमृत:-10:58से12:18तक
शुभ:-13:39से14:59तक
🌓चोघङिया रात🌗
शुभ:-17:40से19:20तक
अमृत:-19:20से20:59तक
चंचल:-20:59से22:39तक
लाभ :-01:58से03:38तक
शुभ :-05:18से06:57तक
🙏आज के विशेष योग🙏
वर्ष का 253वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 07:51 से 18:25तक स्वर्ग लोक शुभ दिशा ईशान, संकष्ट चतुर्थी, चन्द्रोदय 20:10, सौभाग्य सुन्दरी व्रत, मंगल मूल (धनु) में 20:15,
🌺👉टिप्स 👈🌺
ऑफ़िस में ऊंची पीठ वाली कुर्सी रखनी चाहिए।
*सुविचार*
झुठ और चालाकियां रिश्तों में मत चलाया किजिए नही तो एक दिन अकेले खड़े नजर आओगे।🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*शारीरिक व्यायाम कीजिए -*
आपका शरीर केवल बैठने के लिए नहीं बना है बल्कि कुछ शारीरिक श्रम या शारीरिक व्यायाम के लिए भी बना है, ताकि आप हेल्दी रह सको। आपको बता दें कि शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप या तो सैर कर सकते हो या फिर तैराकी और दौड़ भी लगा सकते हैं। अगर आपको साइलिक चलाने का शौक है, तो आप वह भी चला सकते हैं।
आप योग करके भी अपने आप फिट रख सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने में बहुत ही सहायता मिलेगी, जिससे पाचन संबंधी समस्याओं की संभावना कम किया जा सकता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी। कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
कुसंगति से हानि होगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें, जोखिम न लें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। व्यापारिक लाभ होगा। संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है। खर्चों में कमी करने का प्रयास करें। अति व्यस्तता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी। व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #☝अनमोल ज्ञान #❤️जीवन की सीख #🌸 सत्य वचन #☝ मेरे विचार #🙏 प्रेरणादायक विचार
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
दिनांक :-07-दिसम्बर-2025
वार :-रविवार
तिथी :-03तृतीया:-18:25
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-पुनर्वसु:-28:11
योग:-शुक्ल:-20:07
करण:-वणिज:-07:51
चन्द्रमा:-मिथुन 22:38/कर्क
सुर्योदय:-07:10
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलीक काल:-14:59से 16:20
राहू काल:-16:20से17:40
अभीजित....11:57से12:40
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-08:17से09:38तक
लाभ:-09:38से10:58तक
अमृत:-10:58से12:18तक
शुभ:-13:39से14:59तक
🌓चोघङिया रात🌗
शुभ:-17:40से19:20तक
अमृत:-19:20से20:59तक
चंचल:-20:59से22:39तक
लाभ :-01:58से03:38तक
शुभ :-05:18से06:57तक
🙏आज के विशेष योग🙏
वर्ष का 253वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 07:51 से 18:25तक स्वर्ग लोक शुभ दिशा ईशान, संकष्ट चतुर्थी, चन्द्रोदय 20:10, सौभाग्य सुन्दरी व्रत, मंगल मूल (धनु) में 20:15,
🌺👉टिप्स 👈🌺
ऑफ़िस में ऊंची पीठ वाली कुर्सी रखनी चाहिए।
*सुविचार*
झुठ और चालाकियां रिश्तों में मत चलाया किजिए नही तो एक दिन अकेले खड़े नजर आओगे।🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*शारीरिक व्यायाम कीजिए -*
आपका शरीर केवल बैठने के लिए नहीं बना है बल्कि कुछ शारीरिक श्रम या शारीरिक व्यायाम के लिए भी बना है, ताकि आप हेल्दी रह सको। आपको बता दें कि शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप या तो सैर कर सकते हो या फिर तैराकी और दौड़ भी लगा सकते हैं। अगर आपको साइलिक चलाने का शौक है, तो आप वह भी चला सकते हैं।
आप योग करके भी अपने आप फिट रख सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने में बहुत ही सहायता मिलेगी, जिससे पाचन संबंधी समस्याओं की संभावना कम किया जा सकता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी। कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
कुसंगति से हानि होगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें, जोखिम न लें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। व्यापारिक लाभ होगा। संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है। खर्चों में कमी करने का प्रयास करें। अति व्यस्तता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी। व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #🌸 सत्य वचन #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान #❤️जीवन की सीख #🙏 प्रेरणादायक विचार
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-07/12/2025,रविवार*
तृतीया, कृष्ण पक्ष,
पौष
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि------------ तृतीया 18:24:18. तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र----------- पुनर्वसु 28:10:46
योग-------------- शुक्ल 20:06:19
करण----------- वणिज 07:50:26
करण-------- विष्टि भद्र 18:24:18
करण--------------- बव 29:08:00
वार------------------------- रविवार
माह--------------------------- पौष
चन्द्र राशि---- मिथुन 22:37:33
चन्द्र राशि------------------- कर्क
सूर्य राशि------------------ वृश्चिक
रितु---------------------------हेमंत
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2082
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:58:07
सूर्यास्त----------------- 17:23:19
दिन काल-------------- 10:25:12
रात्री काल-------------- 13:35:30
चंद्रास्त----------------- 09:27:50
चंद्रोदय----------------- 19:55:48
लग्न----वृश्चिक 20°58' , 230°58'
सूर्य नक्षत्र-------------------- ज्येष्ठा
चन्द्र नक्षत्र------------------ पुनर्वसु
नक्षत्र पाया------------------- लोहा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
के---- पुनर्वसु 11:38:37
को---- पुनर्वसु 17:06:52
हा---- पुनर्वसु 22:37:33
ही---- पुनर्वसु 28:10:46
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= वृश्चिक 20°49 , ज्येष्ठा 2 या
चन्द्र= मिथुन 20°30 , पुनर्वसु 1 के
बुध = वृश्चिक 00°52 ' विशाखा 4 तो
शु क्र= वृश्चिक 13°05, अनुराधा , 4 ने
मंगल= वृश्चिक 29°30 ' ज्येष्ठा 4 यू
गुरु= कर्क 29°50 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 01°03 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 19°20 पू o भा o, 4 सू
केतु= (व) सिंह 19°20 पूoफा o 2 टा
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 16:05 - 17:23 अशुभ
यम घंटा 12:11 - 13:29 अशुभ
गुली काल 14:47 - 16:05 अशुभ
अभिजित 11:50 - 12:32 शुभ
दूर मुहूर्त 15:59 - 16:42 अशुभ
वर्ज्यम 17:07 - 18:35 अशुभ
प्रदोष 17:23 - 20:09 शुभ
💮चोघडिया, दिन
उद्वेग 06:58 - 08:16 अशुभ
चर 08:16 - 09:34 शुभ
लाभ 09:34 10:53 शुभ
अमृत 10:53 12:11 शुभ
काल 12:11 13:29 अशुभ
शुभ 13:29 14:47 शुभ
रोग 14:47 - 16:05 अशुभ
उद्वेग 16:05 - 17:23 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
शुभ 17:23 - 19:05 शुभ
अमृत 19:05 - 20:47 शुभ
चर 20:47 - 22:29 शुभ
रोग 22:29 - 24:11* अशुभ
काल 24:11*25:53* अशुभ
लाभ 25:53* - 27:35* शुभ
उद्वेग 27:35* - 29:17* अशुभ
शुभ 29:17* - 30:59* शुभ
💮होरा, दिन
सूर्य 06:58- 07:50
शुक्र 07:50- 08:42
बुध 08:42- 09:34
चन्द्र 09:34- 10:27
शनि 10:27 -11:19
बृहस्पति 11:19 -12:11
मंगल 12:11 -13:03
सूर्य 13:03- 13:55
शुक्र 13:55- 14:47
बुध 14:47- 15:39
चन्द्र 15:39- 16:31
शनि 16:31- 17:23
🚩होरा, रात
बृहस्पति 17:23- 18:31
मंगल 18:31 -19:39
सूर्य 19:39- 20:47
शुक्र 20:47 -21:55
बुध 21:55 -23:03
चन्द्र 23:03 -24:11
शनि 24:11-25:19
बृहस्पति 25:19-26:27
मंगल 26:27-27:35
सूर्य 27:35-28:43
शुक्र 28:43-29:51
बुध 29:51-30:59
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
वृश्चिक > 05:20 से 08:40 तक
धनु > 08:40 से 09:50 तक
मकर > 09:50 से 11:22 तक
कुम्भ > 11:22 से 12:56 तक
मीन > 12:56 से 14:32 तक
मेष > 14:32 से 16:02 तक
वृषभ > 16:02 से 17:56 तक
मिथुन > 17:56 से 20:26 तक
कर्क > 20:26 से 22:32 तक
सिंह > 22:32 से 00:42 तक
कन्या > 00:42 से 03:12 तक
तुला > 03:12 से 05:14 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान------------- पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा चिरौंजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 3 + 1 + 1 = 20 ÷ 4 = 0 शेष
पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
मंगल ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
18 + 18 + 5 = 41 ÷ 7 = 6 शेष
क्रीड़ायां = शोक ,दुःख कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
प्रात: 7:55 से 18:27 तक
स्वर्ग लोक = शुभ कारक
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*चतुर्थी व्रत चंद्रोदय रात्रि 19:57
*सर्वार्थ सिद्धि योग 28:11 से
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
न दुर्जनः साधुदशामुपैति बहुप्रकारैरपि शिक्ष्यमाणः ।
आमूलसिक्तः पयसाघृतेन न निम्बवृक्षौमधुरत्वमेति ।।
।।चाo नीo।।
एक दुष्ट व्यक्ति में कभी पवित्रता उदीत नहीं हो सकती उसे चाहे जैसे समझा लो. नीम का वृक्ष कभी मीठा नहीं हो सकता आप चाहे उसकी शिखा से मूल तक घी और शक्कर छिड़क दे.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: कर्मयोग अo-3
यस्त्वात्मरतिरेव स्यादात्मतृप्तश्च मानवः।
आत्मन्येव च सन्तुष्टस्तस्य कार्यं न विद्यते॥
परन्तु जो मनुष्य आत्मा में ही रमण करने वाला और आत्मा में ही तृप्त तथा आत्मा में ही सन्तुष्ट हो, उसके लिए कोई कर्तव्य नहीं है
॥17॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
🐂वृष
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। किसी की आलोचना न करें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।
👫मिथुन
गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें।
🦀कर्क
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनलाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी। सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें।
🐅सिंह
परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। बेचैनी दूर होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी।
🙎♀️कन्या
नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएँ रह सकती हैं। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। राजमान प्राप्त होगा।
⚖️तुला
व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा।
🦂वृश्चिक
लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।
🏹धनु
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें। आर्थिक लाभ मिलने से एक्स्ट्रा खर्च उठा पाएंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर होगा।
🐊मकर
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
🍯कुंभ
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें। व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें।
🐟मीन
व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺 #🙏 प्रेरणादायक विचार #☝ मेरे विचार #❤️जीवन की सीख #☝अनमोल ज्ञान #🌸 सत्य वचन
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-07/12/2025,रविवार*
तृतीया, कृष्ण पक्ष,
पौष
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि------------ तृतीया 18:24:18. तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र----------- पुनर्वसु 28:10:46
योग-------------- शुक्ल 20:06:19
करण----------- वणिज 07:50:26
करण-------- विष्टि भद्र 18:24:18
करण--------------- बव 29:08:00
वार------------------------- रविवार
माह--------------------------- पौष
चन्द्र राशि---- मिथुन 22:37:33
चन्द्र राशि------------------- कर्क
सूर्य राशि------------------ वृश्चिक
रितु---------------------------हेमंत
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2082
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:58:07
सूर्यास्त----------------- 17:23:19
दिन काल-------------- 10:25:12
रात्री काल-------------- 13:35:30
चंद्रास्त----------------- 09:27:50
चंद्रोदय----------------- 19:55:48
लग्न----वृश्चिक 20°58' , 230°58'
सूर्य नक्षत्र-------------------- ज्येष्ठा
चन्द्र नक्षत्र------------------ पुनर्वसु
नक्षत्र पाया------------------- लोहा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
के---- पुनर्वसु 11:38:37
को---- पुनर्वसु 17:06:52
हा---- पुनर्वसु 22:37:33
ही---- पुनर्वसु 28:10:46
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= वृश्चिक 20°49 , ज्येष्ठा 2 या
चन्द्र= मिथुन 20°30 , पुनर्वसु 1 के
बुध = वृश्चिक 00°52 ' विशाखा 4 तो
शु क्र= वृश्चिक 13°05, अनुराधा , 4 ने
मंगल= वृश्चिक 29°30 ' ज्येष्ठा 4 यू
गुरु= कर्क 29°50 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 01°03 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 19°20 पू o भा o, 4 सू
केतु= (व) सिंह 19°20 पूoफा o 2 टा
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 16:05 - 17:23 अशुभ
यम घंटा 12:11 - 13:29 अशुभ
गुली काल 14:47 - 16:05 अशुभ
अभिजित 11:50 - 12:32 शुभ
दूर मुहूर्त 15:59 - 16:42 अशुभ
वर्ज्यम 17:07 - 18:35 अशुभ
प्रदोष 17:23 - 20:09 शुभ
💮चोघडिया, दिन
उद्वेग 06:58 - 08:16 अशुभ
चर 08:16 - 09:34 शुभ
लाभ 09:34 10:53 शुभ
अमृत 10:53 12:11 शुभ
काल 12:11 13:29 अशुभ
शुभ 13:29 14:47 शुभ
रोग 14:47 - 16:05 अशुभ
उद्वेग 16:05 - 17:23 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
शुभ 17:23 - 19:05 शुभ
अमृत 19:05 - 20:47 शुभ
चर 20:47 - 22:29 शुभ
रोग 22:29 - 24:11* अशुभ
काल 24:11*25:53* अशुभ
लाभ 25:53* - 27:35* शुभ
उद्वेग 27:35* - 29:17* अशुभ
शुभ 29:17* - 30:59* शुभ
💮होरा, दिन
सूर्य 06:58- 07:50
शुक्र 07:50- 08:42
बुध 08:42- 09:34
चन्द्र 09:34- 10:27
शनि 10:27 -11:19
बृहस्पति 11:19 -12:11
मंगल 12:11 -13:03
सूर्य 13:03- 13:55
शुक्र 13:55- 14:47
बुध 14:47- 15:39
चन्द्र 15:39- 16:31
शनि 16:31- 17:23
🚩होरा, रात
बृहस्पति 17:23- 18:31
मंगल 18:31 -19:39
सूर्य 19:39- 20:47
शुक्र 20:47 -21:55
बुध 21:55 -23:03
चन्द्र 23:03 -24:11
शनि 24:11-25:19
बृहस्पति 25:19-26:27
मंगल 26:27-27:35
सूर्य 27:35-28:43
शुक्र 28:43-29:51
बुध 29:51-30:59
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
वृश्चिक > 05:20 से 08:40 तक
धनु > 08:40 से 09:50 तक
मकर > 09:50 से 11:22 तक
कुम्भ > 11:22 से 12:56 तक
मीन > 12:56 से 14:32 तक
मेष > 14:32 से 16:02 तक
वृषभ > 16:02 से 17:56 तक
मिथुन > 17:56 से 20:26 तक
कर्क > 20:26 से 22:32 तक
सिंह > 22:32 से 00:42 तक
कन्या > 00:42 से 03:12 तक
तुला > 03:12 से 05:14 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान------------- पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा चिरौंजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 3 + 1 + 1 = 20 ÷ 4 = 0 शेष
पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
मंगल ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
18 + 18 + 5 = 41 ÷ 7 = 6 शेष
क्रीड़ायां = शोक ,दुःख कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
प्रात: 7:55 से 18:27 तक
स्वर्ग लोक = शुभ कारक
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*चतुर्थी व्रत चंद्रोदय रात्रि 19:57
*सर्वार्थ सिद्धि योग 28:11 से
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
न दुर्जनः साधुदशामुपैति बहुप्रकारैरपि शिक्ष्यमाणः ।
आमूलसिक्तः पयसाघृतेन न निम्बवृक्षौमधुरत्वमेति ।।
।।चाo नीo।।
एक दुष्ट व्यक्ति में कभी पवित्रता उदीत नहीं हो सकती उसे चाहे जैसे समझा लो. नीम का वृक्ष कभी मीठा नहीं हो सकता आप चाहे उसकी शिखा से मूल तक घी और शक्कर छिड़क दे.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: कर्मयोग अo-3
यस्त्वात्मरतिरेव स्यादात्मतृप्तश्च मानवः।
आत्मन्येव च सन्तुष्टस्तस्य कार्यं न विद्यते॥
परन्तु जो मनुष्य आत्मा में ही रमण करने वाला और आत्मा में ही तृप्त तथा आत्मा में ही सन्तुष्ट हो, उसके लिए कोई कर्तव्य नहीं है
॥17॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
🐂वृष
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। किसी की आलोचना न करें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।
👫मिथुन
गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें।
🦀कर्क
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनलाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी। सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें।
🐅सिंह
परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। बेचैनी दूर होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी।
🙎♀️कन्या
नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएँ रह सकती हैं। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। राजमान प्राप्त होगा।
⚖️तुला
व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा।
🦂वृश्चिक
लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।
🏹धनु
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें। आर्थिक लाभ मिलने से एक्स्ट्रा खर्च उठा पाएंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर होगा।
🐊मकर
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
🍯कुंभ
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें। व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें।
🐟मीन
व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺 #🔯वास्तु दोष उपाय #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #🔯आज का राशिफल☀️ #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #✡️ज्योतिष समाधान 🌟
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-06/12/2025, शनिवार*
द्वितीया, कृष्ण पक्ष,
पौष
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- द्वितीया 21:25:12. तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र--------- मृगशिरा 08:47:54
नक्षत्र------------ आर्द्रा 30:12:37
योग--------------- शुभ 23:44:47
करण------------ तैतुल 11:07:16
करण--------------- गर 21:25:12
वार------------------------ शनिवार
माह-------------------------- पौष
चन्द्र राशि----------------- मिथुन
सूर्य राशि------------------ वृश्चिक
रितु--------------------------- हेमंत
आयन--‐--------------- दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत ----------‐---------2082
गुजराती संवत-------------- 2082
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:57:24
सूर्यास्त----------------- 17:23:10
दिन काल-------------- 10:25:45
रात्री काल-------------- 13:34:56
चंद्रोदय----------------- 18:45:01
चंद्रास्त----------------- 31:16:36
लग्न ---- वृश्चिक 19°57' , 229°57'
सूर्य नक्षत्र-------------------- ज्येष्ठा
चन्द्र नक्षत्र------------------मृगशिरा
नक्षत्र पाया------------------- लोहा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
की---- मृगशिरा 08:47:54
कु---- आर्द्रा 14:06:32
घ---- आर्द्रा 19:26:45
ङ----आर्द्रा 24:48:43
छ----आद्रा 30:12:37
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= वृश्चिक 19°49 , ज्येष्ठा 1 नो
चन्द्र= मिथुन 05°30 , मृगशिरा 4 की
बुध = तुला 29°52 ' विशाखा 3 ते
शु क्र= वृश्चिक 12°05, अनुराधा , 3 नू
मंगल= वृश्चिक 28°30 ' ज्येष्ठा 4 यू
गुरु= कर्क 29°50 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 01°03 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 19°23 पू o भा o, 4 सू
केतु= (व) सिंह 19°23 पूoफा o 2 टा
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 09:34 - 10:52 अशुभ
यम घंटा 13:29 - 14:47 अशुभ
गुली काल 06:57 - 08:16 अशुभ
अभिजित 11:49 - 12:31 शुभ
दूर मुहूर्त 08:21 - 09:03 अशुभ
वर्ज्यम 16:14 - 17:40 अशुभ
प्रदोष 17:23 - 20:09 शुभ
💮चोघडिया, दिन
काल 06:57 08:16 अशुभ
शुभ 08:16 - 09:34 शुभ
रोग 09:34 - 10:52 अशुभ
उद्वेग 10:52 - 12:10 अशुभ
चर 12:10 13:29 शुभ
लाभ 13:29 - 14:47 शुभ
अमृत 14:47 - 16:05 शुभ
काल 16:05 17:23 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
लाभ 17:23 - 19:05 शुभ
उद्वेग 19:05 - 20:47 अशुभ
शुभ 20:47 - 22:29 शुभ
अमृत 22:29 - 24:11* शुभ
चर 24:11*-25:53* शुभ
रोग 25:53* - 27:34* अशुभ
काल 27:34*29:16* अशुभ
लाभ 29:16*30:58* शुभ
💮होरा, दिन
शनि 06:57- 07:50
बृहस्पति 07:50- 08:42
मंगल 08:42 -09:34
सूर्य 09:34- 10:26
शुक्र 10:26- 11:18
बुध 11:18 -12:10
चन्द्र 12:10 13:02
शनि 13:02- 13:55
बृहस्पति 13:55- 14:47
मंगल 14:47- 15:39
सूर्य 15:39 -16:31
शुक्र 16:31- 17:23
🚩होरा, रात
बुध 17:23- 18:31
चन्द्र 18:31 -19:39
शनि 19:39 -20:47
बृहस्पति 20:47- 21:55
मंगल 21:55- 23:03
सूर्य 23:03- 24:11
शुक्र 24:11-25:19
बुध 25:19-26:26
चन्द्र 26:26-27:34
शनि 27:34-28:42
बृहस्पति 28:42-29:50
मंगल 29:50-30:58
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
वृश्चिक > 05:24 से 08:44 तक
धनु > 08:44 से 09:54 तक
मकर > 09:54 से 11:26 तक
कुम्भ > 11:26 से 13:00 तक
मीन > 13:00 से 14:36 तक
मेष > 14:36 से 16:06 तक
वृषभ > 16:06 से 18:00 तक
मिथुन > 18:00 से 20:30 तक
कर्क > 20:30 से 22:36 तक
सिंह > 22:36 से 00:46 तक
कन्या > 00:46 से 03:16 तक
तुला > 03:16 से 05:18 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लोंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 2 + 7 + 1 = 25 ÷ 4 = 1 शेष
पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
मंगल ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 = 1 शेष
कैलाश वास = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*डॉ.अम्बेडकर पु.ति.
*शौर्य दिवस
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
गृहासक्तस्य नो विद्या न दया मांस भोजिनः ।
द्रव्यलुब्धस्य नो सत्यं स्त्रैणस्य न पवित्रता ।।
।।चाo नीo।।
जो घर गृहस्थी के काम में लगा रहता है वह कभी ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता. मॉस खाने वाले के ह्रदय में दया नहीं हो सकती. लोभी व्यक्ति कभी सत्य भाषण नहीं कर सकता. और एक शिकारी में कभी शुद्धता नहीं हो सकती.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: कर्मयोग अo-3
एवं प्रवर्तितं चक्रं नानुवर्तयतीह यः।
अघायुरिन्द्रियारामो मोघं पार्थ स जीवति॥
हे पार्थ! जो पुरुष इस लोक में इस प्रकार परम्परा से प्रचलित सृष्टिचक्र के अनुकूल नहीं बरतता अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह इन्द्रियों द्वारा भोगों में रमण करने वाला पापायु पुरुष व्यर्थ ही जीता है
।।16।।
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए। रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है। विरोधी परास्त होंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। धैर्य एवं संयम बना रहेगा।
🐂वृष
कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा। वाहन सावधानी से चलाएँ।
👫मिथुन
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक चिंताएँ दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
🦀कर्क
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। लाभदायक समाचार मिलेंगे।
🐅सिंह
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
🙎♀️कन्या
अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है। भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे। पूर्व कर्म फलीभूत होंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
🙎♀️तुला
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएँगे।
🦂वृश्चिक
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी। व्यापार अच्छा चलेगा।
🏹धनु
रोमांस में समय बीतेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें। धनार्जन होगा।
🐊मकर
दिन प्रेमभरा गुजरेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी। धन प्राप्ति के योग हैं। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएँगे। संतान के कार्यों में उन्नति के योग हैं।
🍯कुंभ
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।
🐟मीन
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺 #🙏 प्रेरणादायक विचार #☝अनमोल ज्ञान #🌸 सत्य वचन #☝ मेरे विचार #❤️जीवन की सीख
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-06/12/2025, शनिवार*
द्वितीया, कृष्ण पक्ष,
पौष
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- द्वितीया 21:25:12. तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र--------- मृगशिरा 08:47:54
नक्षत्र------------ आर्द्रा 30:12:37
योग--------------- शुभ 23:44:47
करण------------ तैतुल 11:07:16
करण--------------- गर 21:25:12
वार------------------------ शनिवार
माह-------------------------- पौष
चन्द्र राशि----------------- मिथुन
सूर्य राशि------------------ वृश्चिक
रितु--------------------------- हेमंत
आयन--‐--------------- दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत ----------‐---------2082
गुजराती संवत-------------- 2082
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:57:24
सूर्यास्त----------------- 17:23:10
दिन काल-------------- 10:25:45
रात्री काल-------------- 13:34:56
चंद्रोदय----------------- 18:45:01
चंद्रास्त----------------- 31:16:36
लग्न ---- वृश्चिक 19°57' , 229°57'
सूर्य नक्षत्र-------------------- ज्येष्ठा
चन्द्र नक्षत्र------------------मृगशिरा
नक्षत्र पाया------------------- लोहा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
की---- मृगशिरा 08:47:54
कु---- आर्द्रा 14:06:32
घ---- आर्द्रा 19:26:45
ङ----आर्द्रा 24:48:43
छ----आद्रा 30:12:37
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= वृश्चिक 19°49 , ज्येष्ठा 1 नो
चन्द्र= मिथुन 05°30 , मृगशिरा 4 की
बुध = तुला 29°52 ' विशाखा 3 ते
शु क्र= वृश्चिक 12°05, अनुराधा , 3 नू
मंगल= वृश्चिक 28°30 ' ज्येष्ठा 4 यू
गुरु= कर्क 29°50 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 01°03 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 19°23 पू o भा o, 4 सू
केतु= (व) सिंह 19°23 पूoफा o 2 टा
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 09:34 - 10:52 अशुभ
यम घंटा 13:29 - 14:47 अशुभ
गुली काल 06:57 - 08:16 अशुभ
अभिजित 11:49 - 12:31 शुभ
दूर मुहूर्त 08:21 - 09:03 अशुभ
वर्ज्यम 16:14 - 17:40 अशुभ
प्रदोष 17:23 - 20:09 शुभ
💮चोघडिया, दिन
काल 06:57 08:16 अशुभ
शुभ 08:16 - 09:34 शुभ
रोग 09:34 - 10:52 अशुभ
उद्वेग 10:52 - 12:10 अशुभ
चर 12:10 13:29 शुभ
लाभ 13:29 - 14:47 शुभ
अमृत 14:47 - 16:05 शुभ
काल 16:05 17:23 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
लाभ 17:23 - 19:05 शुभ
उद्वेग 19:05 - 20:47 अशुभ
शुभ 20:47 - 22:29 शुभ
अमृत 22:29 - 24:11* शुभ
चर 24:11*-25:53* शुभ
रोग 25:53* - 27:34* अशुभ
काल 27:34*29:16* अशुभ
लाभ 29:16*30:58* शुभ
💮होरा, दिन
शनि 06:57- 07:50
बृहस्पति 07:50- 08:42
मंगल 08:42 -09:34
सूर्य 09:34- 10:26
शुक्र 10:26- 11:18
बुध 11:18 -12:10
चन्द्र 12:10 13:02
शनि 13:02- 13:55
बृहस्पति 13:55- 14:47
मंगल 14:47- 15:39
सूर्य 15:39 -16:31
शुक्र 16:31- 17:23
🚩होरा, रात
बुध 17:23- 18:31
चन्द्र 18:31 -19:39
शनि 19:39 -20:47
बृहस्पति 20:47- 21:55
मंगल 21:55- 23:03
सूर्य 23:03- 24:11
शुक्र 24:11-25:19
बुध 25:19-26:26
चन्द्र 26:26-27:34
शनि 27:34-28:42
बृहस्पति 28:42-29:50
मंगल 29:50-30:58
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
वृश्चिक > 05:24 से 08:44 तक
धनु > 08:44 से 09:54 तक
मकर > 09:54 से 11:26 तक
कुम्भ > 11:26 से 13:00 तक
मीन > 13:00 से 14:36 तक
मेष > 14:36 से 16:06 तक
वृषभ > 16:06 से 18:00 तक
मिथुन > 18:00 से 20:30 तक
कर्क > 20:30 से 22:36 तक
सिंह > 22:36 से 00:46 तक
कन्या > 00:46 से 03:16 तक
तुला > 03:16 से 05:18 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लोंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 2 + 7 + 1 = 25 ÷ 4 = 1 शेष
पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
मंगल ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 = 1 शेष
कैलाश वास = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*डॉ.अम्बेडकर पु.ति.
*शौर्य दिवस
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
गृहासक्तस्य नो विद्या न दया मांस भोजिनः ।
द्रव्यलुब्धस्य नो सत्यं स्त्रैणस्य न पवित्रता ।।
।।चाo नीo।।
जो घर गृहस्थी के काम में लगा रहता है वह कभी ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता. मॉस खाने वाले के ह्रदय में दया नहीं हो सकती. लोभी व्यक्ति कभी सत्य भाषण नहीं कर सकता. और एक शिकारी में कभी शुद्धता नहीं हो सकती.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: कर्मयोग अo-3
एवं प्रवर्तितं चक्रं नानुवर्तयतीह यः।
अघायुरिन्द्रियारामो मोघं पार्थ स जीवति॥
हे पार्थ! जो पुरुष इस लोक में इस प्रकार परम्परा से प्रचलित सृष्टिचक्र के अनुकूल नहीं बरतता अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह इन्द्रियों द्वारा भोगों में रमण करने वाला पापायु पुरुष व्यर्थ ही जीता है
।।16।।
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए। रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है। विरोधी परास्त होंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। धैर्य एवं संयम बना रहेगा।
🐂वृष
कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा। वाहन सावधानी से चलाएँ।
👫मिथुन
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक चिंताएँ दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
🦀कर्क
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। लाभदायक समाचार मिलेंगे।
🐅सिंह
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
🙎♀️कन्या
अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है। भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे। पूर्व कर्म फलीभूत होंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
🙎♀️तुला
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएँगे।
🦂वृश्चिक
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी। व्यापार अच्छा चलेगा।
🏹धनु
रोमांस में समय बीतेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें। धनार्जन होगा।
🐊मकर
दिन प्रेमभरा गुजरेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी। धन प्राप्ति के योग हैं। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएँगे। संतान के कार्यों में उन्नति के योग हैं।
🍯कुंभ
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।
🐟मीन
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺 #🔯आज का राशिफल☀️ #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #🔯वास्तु दोष उपाय
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
*शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🚩🙏🏻*
दिनांक:-06-दिसम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-02द्बितीया:-21:26
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-मृगशिरा:-08:48/आर्द्रा:- 30:13
योग:-शुभ:-23:45
करण:-तैतिल:-11:08
चन्द्रमा:-मिथुन
सुर्योदय:-07:09
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलिक काल:-06:56से 08:17
राहू काल:-09:37से10:58
अभीजित....11:57से12:39
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-08:17से09:37तक
चंचल:-12:18से13:39तक
लाभ:-13:39से14:59तक
अमृत:-14:59से16:19तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-17:40से19:20तक
शुभ:-20:59से22:39तक
अमृत:-22:39से00:18तक
चंचल:-00:18से01:58तक
लाभ:-05:17से06:57तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का 252वा दिन, बुध वृश्चिक में 20:25,
👉वास्तु टिप्स👈
घर में पितल या चांदी का हाथी जरुर रखे।
*सुविचार*
"जिसके पास उम्मीद है, वह हार कर भी नहीं हारता🌷🌷🌷🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*अपने आप को रखें हाइड्रेट -*
पर्याप्त पानी पीना पाचन तंत्र को मजबूत और स्वस्थ्य रखने का बहुत ही अच्छा तरीका है। पानी पीकर आप पूरे दिन अपने आप को हाइड्रेटेड रखें। इसके अलावा आप अन्य तरल पदार्थ जैसे ताजे फलों का रस, नींबू पानी या नारियल पानी का सेवन कीजिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
आमदनी बढ़ेगी। रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग हैं। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं। फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें। व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे। जोखिम, लोभ, लालच से बचें। नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी। घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें। नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी। व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। पुराना रोग उभर सकता है।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
चोट व रोग से बाधा संभव है। बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे। पुरानी बीमारी उभर सकती है।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
लाभदायी समाचार आएँगे। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। विश्वासप्रद माहौल रहेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा। लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। विवाद सुलझेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा। पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #☝ मेरे विचार #❤️जीवन की सीख #🔯वास्तु दोष उपाय #☝अनमोल ज्ञान #🌸 सत्य वचन
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
*शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🚩🙏🏻*
दिनांक:-06-दिसम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-02द्बितीया:-21:26
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-मृगशिरा:-08:48/आर्द्रा:- 30:13
योग:-शुभ:-23:45
करण:-तैतिल:-11:08
चन्द्रमा:-मिथुन
सुर्योदय:-07:09
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलिक काल:-06:56से 08:17
राहू काल:-09:37से10:58
अभीजित....11:57से12:39
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-08:17से09:37तक
चंचल:-12:18से13:39तक
लाभ:-13:39से14:59तक
अमृत:-14:59से16:19तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-17:40से19:20तक
शुभ:-20:59से22:39तक
अमृत:-22:39से00:18तक
चंचल:-00:18से01:58तक
लाभ:-05:17से06:57तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का 252वा दिन, बुध वृश्चिक में 20:25,
👉वास्तु टिप्स👈
घर में पितल या चांदी का हाथी जरुर रखे।
*सुविचार*
"जिसके पास उम्मीद है, वह हार कर भी नहीं हारता🌷🌷🌷🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*अपने आप को रखें हाइड्रेट -*
पर्याप्त पानी पीना पाचन तंत्र को मजबूत और स्वस्थ्य रखने का बहुत ही अच्छा तरीका है। पानी पीकर आप पूरे दिन अपने आप को हाइड्रेटेड रखें। इसके अलावा आप अन्य तरल पदार्थ जैसे ताजे फलों का रस, नींबू पानी या नारियल पानी का सेवन कीजिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
आमदनी बढ़ेगी। रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग हैं। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं। फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें। व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे। जोखिम, लोभ, लालच से बचें। नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी। घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें। नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी। व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। पुराना रोग उभर सकता है।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
चोट व रोग से बाधा संभव है। बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे। पुरानी बीमारी उभर सकती है।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
लाभदायी समाचार आएँगे। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। विश्वासप्रद माहौल रहेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा। लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। विवाद सुलझेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा। पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🙏 प्रेरणादायक विचार #🔯आज का राशिफल☀️
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-05-दिसम्बर-2025
वार:-शुक्रवार
तिथी:-01प्रतिपदा :-24:56
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-रोहिणी:-11:46
योग :-सिद्ब :-08:08/साध्य:-27:48
करण:-बालव:-14:48
चन्द्रमा:-वृषभ:-22:15/मिथुन
सुर्योदय:-07:08
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलीक काल:-08:16से 09:36
राहू काल:-10:57से12:18
अभीजित....11:56से12:39
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:55से08:16तक
लाभ:-08:16से09:36तक
अमृत:-09:36से10:57तक
शुभ:-12:18से13:38तक
चंचल:-16:19से17:40तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:59से22:38तक
शुभ:-00:18से01:57तक
अमृत:-01:57से03:37तक
चंचल:-03:37से05:17तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 251वा दिन, कुमारयोग सूर्योदय से 11:46, रसिक माधुरी जयंती, यमघण्टयोग सूर्योदय से 11:46, गुरु मिथुन में 17:22, राजयोग 24:56से सूर्योदय, रोहिणी व्रत (जैन)
🙏🪷टिप्स🪷🙏
ऑफ़िस में काम करते समय उत्तर या पूर्व की ओर मुंह करे।
*सुविचार*
बाप की दौलत नही, बाप का साया ही काफी होता है।🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*फाइबर से भरपूर आहार -*
फाइबर पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां आपको दोनों प्रकार के फाइबर, घुलनशील फाइबर और अघुलनशील फाइबर का सेवन करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये दोनों आपके पाचन तंत्र को विभिन्न तरीकों से मदद करता है। फाइबर के अच्छे स्रोतों में फल, सब्जियां, गेहूं का चोकर, साबुत अनाज, जई का चोकर, नट, बीज और फलियां शामिल हैं। इसके अलावा आप प्रोसेस्ड या जंक फूड को खाने से बचें, क्योंकि यह पाचन को खराब करने का काम करता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें। मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #🔯आज का राशिफल☀️ #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #🙏 प्रेरणादायक विचार #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🛕 *जय रामजी की*🛕🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-05-दिसम्बर-2025
वार:-शुक्रवार
तिथी:-01प्रतिपदा :-24:56
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-पौषमास
नक्षत्र:-रोहिणी:-11:46
योग :-सिद्ब :-08:08/साध्य:-27:48
करण:-बालव:-14:48
चन्द्रमा:-वृषभ:-22:15/मिथुन
सुर्योदय:-07:08
सुर्यास्त:-17:34
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- हेमन्त ऋतु
गुलीक काल:-08:16से 09:36
राहू काल:-10:57से12:18
अभीजित....11:56से12:39
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:55से08:16तक
लाभ:-08:16से09:36तक
अमृत:-09:36से10:57तक
शुभ:-12:18से13:38तक
चंचल:-16:19से17:40तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:59से22:38तक
शुभ:-00:18से01:57तक
अमृत:-01:57से03:37तक
चंचल:-03:37से05:17तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 251वा दिन, कुमारयोग सूर्योदय से 11:46, रसिक माधुरी जयंती, यमघण्टयोग सूर्योदय से 11:46, गुरु मिथुन में 17:22, राजयोग 24:56से सूर्योदय, रोहिणी व्रत (जैन)
🙏🪷टिप्स🪷🙏
ऑफ़िस में काम करते समय उत्तर या पूर्व की ओर मुंह करे।
*सुविचार*
बाप की दौलत नही, बाप का साया ही काफी होता है।🌷👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*पाचन को ठीक करने के उपाय -*
*फाइबर से भरपूर आहार -*
फाइबर पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां आपको दोनों प्रकार के फाइबर, घुलनशील फाइबर और अघुलनशील फाइबर का सेवन करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये दोनों आपके पाचन तंत्र को विभिन्न तरीकों से मदद करता है। फाइबर के अच्छे स्रोतों में फल, सब्जियां, गेहूं का चोकर, साबुत अनाज, जई का चोकर, नट, बीज और फलियां शामिल हैं। इसके अलावा आप प्रोसेस्ड या जंक फूड को खाने से बचें, क्योंकि यह पाचन को खराब करने का काम करता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें। मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_ #🌸 सत्य वचन #☝ मेरे विचार #🔯वास्तु दोष उपाय #☝अनमोल ज्ञान #❤️जीवन की सीख












