*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🌞🌞🔆 सुप्रभातम् 🔆🌞🌞🌞
🙏 *जय रामजी की*🙏
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि में स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-27-सितम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-05पंचमी:-12:04
पक्ष:-शुक्लपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-अनुराधा:-25:08
योग:-प्रीति:-23:45
करण:-बालव:-12:04
चन्द्रमा:-वृश्चिक
सुर्योदय:-06:22
सुर्यास्त:-18:21
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलिक काल:-06:18से 07:48
राहू काल:-09:18से10:48
अभीजित....11:54से12:42
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:48से09:18तक
चंचल:-12:18से13:48तक
लाभ:-13:48से15:17तक
अमृत:-15:17से16:47तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-18:17से19:47तक
शुभ:-21:17से22:48तक
अमृत:-22:48से00:18तक
चंचल:-00:18से01:48तक
लाभ:-04:48से06:19तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का182वा दिन, रवियोग समाप्त07:06, रवियोग प्रारंभ 25:08, सूर्य हस्त में 07:06, वाहन मयूर, स्त्री.नपु.सू.सू., नतपंचमी (उड़िसा),
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-17🌹*
परशुरामजी के तेजोहीन होने तथा पुनः तेज प्राप्त करने का प्रसंग वृत्रवध और अगस्त्यजी के समुद्रशोषण का वृत्तान्त
#महाभारत #viral
https://youtu.be/muJh1YN10PU #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार #❤️जीवन की सीख #🌸 सत्य वचन
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
घर की ऊँचाई ईशान कोण से नैर्ऋत्य कोण में अधिक होनी चाहिए।
*सुविचार*
विघ्न डालने वाले तो विघ्न डालते ही रहते हैं, किन्तु हमने उन विघ्नों से अटकना नहीं चाहिये, खूब जोर से चलना चाहिये।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
*५ पंचम स्कंदमाता यानि अलसी -*
नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं। यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है।
अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।
अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।
उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की
आराधना करना चाहिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *मेष*
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। आलस्य हावी रहेगा। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।
🐂 *वृष*
विवाद को बढ़ावा न दें। व्ययवृद्धि होगी। कुसंगति से दूर रहें। दूसरों से अपेक्षा न करें। जोखिम न लें। व्यर्थ संदेह न करें।
👫 *मिथुन*
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे।
🦀 *कर्क*
कार्यसिद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। व्यर्थ समय नष्ट न करें।
🦁 *सिंह*
कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी
👩⚕ *कन्या*
अशुभ समय है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें। रुका पैसा मिलेगा।
⚖ *तुला*
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें।
🦂 *वृश्चिक*
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी ।
🏹 *धनु*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वस्तुएं संभालकर रखें।
🐊 *मकर*
बुरी सूचना मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दौड़धूप अधिक होगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिल सकता है ।
🏺 *कुंभ*
मेहनत का फल मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा।
🐬 *मीन*
ईष्ट मित्रों से मिलाप होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🌞🌞🔆 सुप्रभातम् 🔆🌞🌞🌞
🙏 *जय रामजी की*🙏
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि में स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-27-सितम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-05पंचमी:-12:04
पक्ष:-शुक्लपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-अनुराधा:-25:08
योग:-प्रीति:-23:45
करण:-बालव:-12:04
चन्द्रमा:-वृश्चिक
सुर्योदय:-06:22
सुर्यास्त:-18:21
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलिक काल:-06:18से 07:48
राहू काल:-09:18से10:48
अभीजित....11:54से12:42
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:48से09:18तक
चंचल:-12:18से13:48तक
लाभ:-13:48से15:17तक
अमृत:-15:17से16:47तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-18:17से19:47तक
शुभ:-21:17से22:48तक
अमृत:-22:48से00:18तक
चंचल:-00:18से01:48तक
लाभ:-04:48से06:19तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का182वा दिन, रवियोग समाप्त07:06, रवियोग प्रारंभ 25:08, सूर्य हस्त में 07:06, वाहन मयूर, स्त्री.नपु.सू.सू., नतपंचमी (उड़िसा),
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-17🌹*
परशुरामजी के तेजोहीन होने तथा पुनः तेज प्राप्त करने का प्रसंग वृत्रवध और अगस्त्यजी के समुद्रशोषण का वृत्तान्त
#महाभारत #viral
https://youtu.be/muJh1YN10PU #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #🔯वास्तु दोष उपाय #🔯आज का राशिफल☀️
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
घर की ऊँचाई ईशान कोण से नैर्ऋत्य कोण में अधिक होनी चाहिए।
*सुविचार*
विघ्न डालने वाले तो विघ्न डालते ही रहते हैं, किन्तु हमने उन विघ्नों से अटकना नहीं चाहिये, खूब जोर से चलना चाहिये।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
*५ पंचम स्कंदमाता यानि अलसी -*
नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं। यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है।
अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।
अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।
उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की
आराधना करना चाहिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *मेष*
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। आलस्य हावी रहेगा। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।
🐂 *वृष*
विवाद को बढ़ावा न दें। व्ययवृद्धि होगी। कुसंगति से दूर रहें। दूसरों से अपेक्षा न करें। जोखिम न लें। व्यर्थ संदेह न करें।
👫 *मिथुन*
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे।
🦀 *कर्क*
कार्यसिद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। व्यर्थ समय नष्ट न करें।
🦁 *सिंह*
कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी
👩⚕ *कन्या*
अशुभ समय है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें। रुका पैसा मिलेगा।
⚖ *तुला*
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें।
🦂 *वृश्चिक*
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी ।
🏹 *धनु*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वस्तुएं संभालकर रखें।
🐊 *मकर*
बुरी सूचना मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दौड़धूप अधिक होगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिल सकता है ।
🏺 *कुंभ*
मेहनत का फल मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा।
🐬 *मीन*
ईष्ट मित्रों से मिलाप होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻♀*_
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🛕🛕🌞 *जय रामजी की*🌞🛕🛕
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
🌷 *नवरात्र की चतुर्थी तिथि पर रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷
नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।
🙏🏻मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-26-सितम्बर-2025
वार:-शुक्रवार
तिथी:-04चतुर्थी-:-09:33
पक्ष:-शुक्लपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-विशाखा:-22:09
योग :-विष्कुंभ :-22:50
करण:-विष्टि:-09:33
चन्द्रमा:-तुला 15:23/वृश्चिक
सुर्योदय:-06:22
सुर्यास्त:-18:23
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलीक काल:-07:48से 09:18
राहू काल:-10:48से12:18
अभीजित....11:54से12:42
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:18से07:48तक
लाभ:-07:48से09:18तक
अमृत:-09:18से10:48तक
शुभ:-12:18से13:48तक
चंचल:-16:48से18:18तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-21:18से22:48तक
शुभ:-00:18से01:48तक
अमृत:-01:48से03:18तक
चंचल:-03:18से04:48तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 181वा दिन, भद्रा समाप्त 09:33, उपांग ललिता व्रत, ललिता पंचमी, कुमारयोग 09:33 से 22:09, रवियोग प्रारंभ 22:09,
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-16🌹*
लोमश मुनि के द्वारा इन्द्र का सन्देश व्यास आदि का आगमन तथा पाण्डवों की तीर्थयात्रा का प्रारम्भ एवं नैमिषारण्य, प्रयाग और गया की यात्रा तथा अगस्त्याश्रम में लोमशजी द्वारा अगस्त्य-लोपामुद्रा की कथा#viral
https://youtu.be/tv_Wd_eiUX0 #🌸 सत्य वचन #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार #❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
नवरात्रि में देवी दुर्गा को गुलाब, गुड़हल और कमल का फूल जरूर अर्पित करे।
*सुविचार*
संयम, सदाचार, स्नेह एवं सेवा-ये गुण सत्संग के बिना नहीं आते।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
नवदुर्गा के औषधि रूप
चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा -
नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं। इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है। मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है। यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। बुरी सूचना मिल सकती है। जोखिम न उठाएं। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
मान-सम्मान मिलेगा। मेहनत रंग लाएगी। धन प्राप्ति सु्गम होगी। परिवार की चिंता रहेगी। कार्य सिद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
भूले-बिसरे रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्ययसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। कर्ज आसानी से प्राप्त होगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रमाद न करें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
कुसंगति से हानि होगी। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जोखिम-जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें।
👩🏻🏫 *राशि फलादेश कन्या* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग हानि संभव है। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे। .
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
धर्म में आस्था रहेगी। कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। नवीन कार्य योजना के अवसर प्राप्त होंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कोर्ट व कचहरी में लाभ होगा। विवाद न करें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। शत्रु परास्त होंगे। धनलाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। आवेश पर नियंत्रण रखें।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम न लें। धनलाभ होगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_🙎🏻♀ *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* 👧🏻_
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🛕🛕🌞 *जय रामजी की*🌞🛕🛕
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
🌷 *नवरात्र की चतुर्थी तिथि पर रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷
नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।
🙏🏻मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-26-सितम्बर-2025
वार:-शुक्रवार
तिथी:-04चतुर्थी-:-09:33
पक्ष:-शुक्लपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-विशाखा:-22:09
योग :-विष्कुंभ :-22:50
करण:-विष्टि:-09:33
चन्द्रमा:-तुला 15:23/वृश्चिक
सुर्योदय:-06:22
सुर्यास्त:-18:23
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:-जौं का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलीक काल:-07:48से 09:18
राहू काल:-10:48से12:18
अभीजित....11:54से12:42
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:18से07:48तक
लाभ:-07:48से09:18तक
अमृत:-09:18से10:48तक
शुभ:-12:18से13:48तक
चंचल:-16:48से18:18तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-21:18से22:48तक
शुभ:-00:18से01:48तक
अमृत:-01:48से03:18तक
चंचल:-03:18से04:48तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 181वा दिन, भद्रा समाप्त 09:33, उपांग ललिता व्रत, ललिता पंचमी, कुमारयोग 09:33 से 22:09, रवियोग प्रारंभ 22:09,
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-16🌹*
लोमश मुनि के द्वारा इन्द्र का सन्देश व्यास आदि का आगमन तथा पाण्डवों की तीर्थयात्रा का प्रारम्भ एवं नैमिषारण्य, प्रयाग और गया की यात्रा तथा अगस्त्याश्रम में लोमशजी द्वारा अगस्त्य-लोपामुद्रा की कथा#viral
https://youtu.be/tv_Wd_eiUX0 #🔯आज का राशिफल☀️ #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #🔯वास्तु दोष उपाय #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
नवरात्रि में देवी दुर्गा को गुलाब, गुड़हल और कमल का फूल जरूर अर्पित करे।
*सुविचार*
संयम, सदाचार, स्नेह एवं सेवा-ये गुण सत्संग के बिना नहीं आते।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
नवदुर्गा के औषधि रूप
चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा -
नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं। इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है। मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है। यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। बुरी सूचना मिल सकती है। जोखिम न उठाएं। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
मान-सम्मान मिलेगा। मेहनत रंग लाएगी। धन प्राप्ति सु्गम होगी। परिवार की चिंता रहेगी। कार्य सिद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
भूले-बिसरे रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्ययसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। कर्ज आसानी से प्राप्त होगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रमाद न करें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
कुसंगति से हानि होगी। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जोखिम-जमानत के कार्य टालें। धैर्य रखें।
👩🏻🏫 *राशि फलादेश कन्या* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग हानि संभव है। व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे। .
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
धर्म में आस्था रहेगी। कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। नवीन कार्य योजना के अवसर प्राप्त होंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कोर्ट व कचहरी में लाभ होगा। विवाद न करें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। शत्रु परास्त होंगे। धनलाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। आवेश पर नियंत्रण रखें।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम न लें। धनलाभ होगा।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_🙎🏻♀ *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* 👧🏻_
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-23/09/2025,मंगलवार*
द्वितीया, शुक्ल पक्ष,
आश्विन
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- द्वितीया 28:51:03. तक
पक्ष-------------------------- शुक्ल
नक्षत्र-------------- हस्त 13:39:10
योग--------------- ब्रह्म 20:21:58
करण----------- बालव 15:50:33
करण----------- कौलव 28:51:03
वार----------------------- मंगलवार
माह----------------------- आश्विन
चन्द्र राशि------ कन्या 26:55:08
चन्द्र राशि------------------- तुला
सूर्य राशि------------------ कन्या
रितु‐-------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2081
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय----------------06:09:15
सूर्यास्त----------------- 18:13:21
दिन काल-------------- 12:04:05
रात्री काल-------------- 11:56:21
चंद्रोदय----------------- 07:16:02
चंद्रास्त-----------------18:56:51
लग्न---- कन्या 6°2' , 156°2'
सूर्य नक्षत्र----------- उत्तराफाल्गुनी
चन्द्र नक्षत्र---------------------हस्त
नक्षत्र पाया------------------- रजत
#डेंगू #बुखार! इससे अच्छा और सस्ता कोई #इलाज नहीं डेंगू बुखार का। #घरेलुउपचार #homeremedies
https://youtu.be/Qlm22pppBcU #🙏 प्रेरणादायक विचार #❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान #🌸 सत्य वचन
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
ण---- हस्त 07:03:06
ठ---- हस्त 13:39:10
पे---- चित्रा 20:16:32
पो---- चित्रा 26:55:08
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= कन्या 06°49 , उoफाo 3 पा
चन्द्र= कन्या 19°30 , हस्त 3 ण
बुध = कन्या 13°52 ' हस्त 2 ष
शु क्र= सिंह 10°05, मघा , 4 मे
मंगल= तुला 06°30 ' चित्रा 4 री
गुरु=मिथुन 27°30 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 04°08 ' उ o भा o , 1 दू
राहू=(व) कुम्भ 23°15 पू o भा o, 2 सो
केतु= (व) सिंह 23°15 पूoफा o 4 टू
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 15:12 - 16:43 अशुभ
यम घंटा 09:10 - 10:41 अशुभ
गुली काल 12:11 - 13:42 अशुभ
अभिजित 11:47 - 12:35 शुभ
दूर मुहूर्त 08:34 - 09:22 अशुभ
दूर मुहूर्त 22:59 - 23:48 अशुभ
वर्ज्यम 22:29 - 24:16* अशुभ
प्रदोष 18:13 - 20:39 शुभ
💮चोघडिया, दिन
रोग 06:09 - 07:40 अशुभ
उद्वेग 07:40 - 09:10 अशुभ
चर 09:10 10:41 शुभ
लाभ 10:41 12:11 शुभ
अमृत 12:11 13:42 शुभ
काल 13:42 15:12 अशुभ
शुभ 15:12 - 16:43 शुभ
रोग 16:43 - 18:13 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
काल 18:13 19:43 अशुभ
लाभ 19:43 - 21:12 शुभ
उद्वेग 21:12 - 22:42 अशुभ
शुभ 22:42 - 24:12* शुभ
अमृत 24:12* - 25:41* शुभ
चर 25:41* - 27:11* शुभ
रोग 27:11* - 28:40* अशुभ
काल 28:40* - 30:10* अशुभ
💮होरा, दिन
मंगल 06:09- 07:10
सूर्य 07:10 -08:10
शुक्र 08:10 -09:10
बुध 09:10 -10:11
चन्द्र 10:11 -11:11
शनि 11-11 -12-11
बृहस्पति 12:11- 13:12
मंगल 13:12- 14:12
सूर्य 14:12 -15:12
शुक्र 15:12 -16:13
बुध 16:13 -17:13
चन्द्र 17:13 -18:13
🚩होरा, रात
शनि 18:13 -19:13
बृहस्पति 19:13 -20:13
मंगल 20:13 -21:12
सूर्य 21:12- 22:12
शुक्र 22:12- 23:12
बुध 23:12- 24:12
चन्द्र 24:12-25:11
शनि 25:11-26:11
बृहस्पति 26:11-27:11
मंगल 27:11-28:10
सूर्य 28:10-29:10
शुक्र 29:1030:10
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
कन्या > 05:46 से 08:02 तक
तुला > 08:02 से 10:18 तक
वृश्चिक > 10:18 से 12:34 तक
धनु > 12:34 से 14:42 तक
मकर > 14:42 से 16:22 तक
कुम्भ > 16:22 से 17:54 तक
मीन > 17:54 से 19:24 तक
मेष > 19:24 से 20:54 तक
वृषभ > 20:54 से 22:48 तक
मिथुन > 22:48 से 01:16 तक
कर्क > 01:16 से 03: 30 तक
सिंह > 03:30 से 06:44 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान------------- उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
2 + 3 + 1 = 6 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
सूर्य ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
2 + 2 + 5 = 9 ÷ 7 = 2 शेष
गौरी सान्निधौ = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*नवरात्रि द्वितीय दिवस ब्रह्मचारिणी पूजन
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
गूढमैथुनचारित्वं काले काले च संग्रहम् ।
अप्रमत्तमविश्वासं पञ्च शिक्षेच्च वायसात् ।।
।।चाo नीo।।
कौवे से ये पाच बाते सीखे... १. अपनी पत्नी के साथ एकांत में प्रणय करे. २. नीडरता ३. उपयोगी वस्तुओ का संचय करे. ४. सभी ओर दृष्टी घुमाये. ५. दुसरो पर आसानी से विश्वास ना करे.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: सांख्ययोग - अo-2
मात्रास्पर्शास्तु कौन्तेय शीतोष्णसुखदुःखदाः।
आगमापायिनोऽनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत॥
हे कुंतीपुत्र! सर्दी-गर्मी और सुख-दुःख को देने वाले इन्द्रिय और विषयों के संयोग तो उत्पत्ति-विनाशशील और अनित्य हैं, इसलिए हे भारत! उनको तू सहन कर
॥14॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। जोखिम न लें।
🐂वृष
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे।
👫मिथुन
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। प्रमाद न करें।
🦀कर्क
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। प्रमाद न करें।
🐅सिंह
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। दूसरों के उकसाने में न आकर महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं लें, लाभ होगा।
🙍♀️कन्या
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। प्रमाद न करें।
⚖️तुला
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
🦂वृश्चिक
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। सभी काम पूर्ण होंगे। जल्दबाजी न करें।
🏹धनु
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े। जोखिम न लें।
🐊मकर
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
🍯कुंभ
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी। प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा।
🐟मीन
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी। लाभ में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-23/09/2025,मंगलवार*
द्वितीया, शुक्ल पक्ष,
आश्विन
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- द्वितीया 28:51:03. तक
पक्ष-------------------------- शुक्ल
नक्षत्र-------------- हस्त 13:39:10
योग--------------- ब्रह्म 20:21:58
करण----------- बालव 15:50:33
करण----------- कौलव 28:51:03
वार----------------------- मंगलवार
माह----------------------- आश्विन
चन्द्र राशि------ कन्या 26:55:08
चन्द्र राशि------------------- तुला
सूर्य राशि------------------ कन्या
रितु‐-------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2081
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय----------------06:09:15
सूर्यास्त----------------- 18:13:21
दिन काल-------------- 12:04:05
रात्री काल-------------- 11:56:21
चंद्रोदय----------------- 07:16:02
चंद्रास्त-----------------18:56:51
लग्न---- कन्या 6°2' , 156°2'
सूर्य नक्षत्र----------- उत्तराफाल्गुनी
चन्द्र नक्षत्र---------------------हस्त
नक्षत्र पाया------------------- रजत
#डेंगू #बुखार! इससे अच्छा और सस्ता कोई #इलाज नहीं डेंगू बुखार का। #घरेलुउपचार #homeremedies
https://youtu.be/Qlm22pppBcU #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #🔯वास्तु दोष उपाय #🔯आज का राशिफल☀️ #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
ण---- हस्त 07:03:06
ठ---- हस्त 13:39:10
पे---- चित्रा 20:16:32
पो---- चित्रा 26:55:08
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= कन्या 06°49 , उoफाo 3 पा
चन्द्र= कन्या 19°30 , हस्त 3 ण
बुध = कन्या 13°52 ' हस्त 2 ष
शु क्र= सिंह 10°05, मघा , 4 मे
मंगल= तुला 06°30 ' चित्रा 4 री
गुरु=मिथुन 27°30 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 04°08 ' उ o भा o , 1 दू
राहू=(व) कुम्भ 23°15 पू o भा o, 2 सो
केतु= (व) सिंह 23°15 पूoफा o 4 टू
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 15:12 - 16:43 अशुभ
यम घंटा 09:10 - 10:41 अशुभ
गुली काल 12:11 - 13:42 अशुभ
अभिजित 11:47 - 12:35 शुभ
दूर मुहूर्त 08:34 - 09:22 अशुभ
दूर मुहूर्त 22:59 - 23:48 अशुभ
वर्ज्यम 22:29 - 24:16* अशुभ
प्रदोष 18:13 - 20:39 शुभ
💮चोघडिया, दिन
रोग 06:09 - 07:40 अशुभ
उद्वेग 07:40 - 09:10 अशुभ
चर 09:10 10:41 शुभ
लाभ 10:41 12:11 शुभ
अमृत 12:11 13:42 शुभ
काल 13:42 15:12 अशुभ
शुभ 15:12 - 16:43 शुभ
रोग 16:43 - 18:13 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
काल 18:13 19:43 अशुभ
लाभ 19:43 - 21:12 शुभ
उद्वेग 21:12 - 22:42 अशुभ
शुभ 22:42 - 24:12* शुभ
अमृत 24:12* - 25:41* शुभ
चर 25:41* - 27:11* शुभ
रोग 27:11* - 28:40* अशुभ
काल 28:40* - 30:10* अशुभ
💮होरा, दिन
मंगल 06:09- 07:10
सूर्य 07:10 -08:10
शुक्र 08:10 -09:10
बुध 09:10 -10:11
चन्द्र 10:11 -11:11
शनि 11-11 -12-11
बृहस्पति 12:11- 13:12
मंगल 13:12- 14:12
सूर्य 14:12 -15:12
शुक्र 15:12 -16:13
बुध 16:13 -17:13
चन्द्र 17:13 -18:13
🚩होरा, रात
शनि 18:13 -19:13
बृहस्पति 19:13 -20:13
मंगल 20:13 -21:12
सूर्य 21:12- 22:12
शुक्र 22:12- 23:12
बुध 23:12- 24:12
चन्द्र 24:12-25:11
शनि 25:11-26:11
बृहस्पति 26:11-27:11
मंगल 27:11-28:10
सूर्य 28:10-29:10
शुक्र 29:1030:10
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
कन्या > 05:46 से 08:02 तक
तुला > 08:02 से 10:18 तक
वृश्चिक > 10:18 से 12:34 तक
धनु > 12:34 से 14:42 तक
मकर > 14:42 से 16:22 तक
कुम्भ > 16:22 से 17:54 तक
मीन > 17:54 से 19:24 तक
मेष > 19:24 से 20:54 तक
वृषभ > 20:54 से 22:48 तक
मिथुन > 22:48 से 01:16 तक
कर्क > 01:16 से 03: 30 तक
सिंह > 03:30 से 06:44 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान------------- उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
2 + 3 + 1 = 6 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
सूर्य ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
2 + 2 + 5 = 9 ÷ 7 = 2 शेष
गौरी सान्निधौ = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*नवरात्रि द्वितीय दिवस ब्रह्मचारिणी पूजन
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
गूढमैथुनचारित्वं काले काले च संग्रहम् ।
अप्रमत्तमविश्वासं पञ्च शिक्षेच्च वायसात् ।।
।।चाo नीo।।
कौवे से ये पाच बाते सीखे... १. अपनी पत्नी के साथ एकांत में प्रणय करे. २. नीडरता ३. उपयोगी वस्तुओ का संचय करे. ४. सभी ओर दृष्टी घुमाये. ५. दुसरो पर आसानी से विश्वास ना करे.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: सांख्ययोग - अo-2
मात्रास्पर्शास्तु कौन्तेय शीतोष्णसुखदुःखदाः।
आगमापायिनोऽनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत॥
हे कुंतीपुत्र! सर्दी-गर्मी और सुख-दुःख को देने वाले इन्द्रिय और विषयों के संयोग तो उत्पत्ति-विनाशशील और अनित्य हैं, इसलिए हे भारत! उनको तू सहन कर
॥14॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। जोखिम न लें।
🐂वृष
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे।
👫मिथुन
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। प्रमाद न करें।
🦀कर्क
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। प्रमाद न करें।
🐅सिंह
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। दूसरों के उकसाने में न आकर महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं लें, लाभ होगा।
🙍♀️कन्या
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। प्रमाद न करें।
⚖️तुला
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
🦂वृश्चिक
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। सभी काम पूर्ण होंगे। जल्दबाजी न करें।
🏹धनु
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े। जोखिम न लें।
🐊मकर
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
🍯कुंभ
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी। प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा।
🐟मीन
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी। लाभ में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-20/09/2025,शनिवार*
चतुर्दशी, कृष्ण पक्ष,
आश्विन
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- चतुर्दशी 24:16:05 तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र-------------- मघा 08:04:38
योग-------------- साध्य 20:05:31
करण-------- विष्टि भद्र 11:52:43
करण----------- शकुनी 24:16:05
वार------------------------ शनिवार
माह------------------------ आश्विन
चन्द्र राशि------------------- सिंह
सूर्य राशि------------------ कन्या
रितु--------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2081
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:07:52
सूर्यास्त--------------- 18:16:51
दिन काल-------------- 12:08:58
रात्री काल-------------- 11:51:29
चंद्रास्त----------------- 17:32:34
चंद्रोदय----------------- 29:28:09
लग्न---- कन्या 3°6' , 153°6'
सूर्य नक्षत्र----------- उत्तराफाल्गुनी
चन्द्र नक्षत्र--------------------- मघा
नक्षत्र पाया------------------- रजत
#घमौरियों के लिये #घरेलुउपचार #मुल्तानी मिट्टी और #बेकिंग सोड़ा#shorts
https://youtube.com/shorts/f0ahp5jWXgo?feature=share
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
मे---- मघा 08:04:38
मो---- पूर्वाफाल्गुनी 14:23:48
टा---- पूर्वाफाल्गुनी 20:44:36
टी---- पूर्वाफाल्गुनी 27:07:03
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= कन्या 03°49 , उoफाo 2 टो
चन्द्र= सिंह 12°30 , मघा 4 मे
बुध = कन्या 08°52 ' उoफाo 4 पी
शु क्र= सिंह 06°05, मघा , 2 मी
मंगल= तुला 04°30 ' चित्रा 4 री
गुरु=मिथुन 26°30 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 04°08 ' उ o भा o , 1 दू
राहू=(व) कुम्भ 23°30 पू o भा o, 2 सो
केतु= (व) सिंह 23°30 पूoफा o 4 टू
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 09:10 - 10:41 अशुभ
यम घंटा 13:43 - 15:15 अशुभ
गुली काल 06:08 - 07:39 अशुभ
अभिजित 11:48 - 12:37 शुभ
दूर मुहूर्त 07:45 - 08:34 अशुभ
वर्ज्यम 16:31 - 18:12 अशुभ
प्रदोष 18:17 - 20:41. शुभ
🚩गंड मूल 06:08 - 08:05 अशुभ
💮चोघडिया, दिन
काल 06:08 07:39 अशुभ
शुभ 07:39 - 09:10 शुभ
रोग 09:10 - 10:41 अशुभ
उद्वेग 10:41 - 12:12 अशुभ
चर 12:12 - 13:43 शुभ
लाभ 13:43 15:15 शुभ
अमृत 15:15-16:46 शुभ
काल 16:46 18:17 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
लाभ 18:17 19:46 शुभ
उद्वेग 19:46 - 21:15 अशुभ
शुभ 21:15-22:44 शुभ
अमृत 22:44 - 24:13* शुभ
चर 24:13*-25:42* शुभ
रोग 25:42* - 27:10* अशुभ
काल 27:10*28:39* अशुभ
लाभ 28:39* - 30:08* शुभ
💮होरा, दिन
शनि 06:08- 07:09
बृहस्पति 07:09- 08:09
मंगल 08:09- 09:10
सूर्य 09:10 -10:11
शुक्र 10:11- 11:12
बुध 11:12 -12:12
चन्द्र 12:12- 13:13
शनि 13:13 -14:14
बृहस्पति 14:14 -15:15
मंगल 15:15 -16:15
सूर्य 16:15 -17:16
शुक्र 17:16 -18:17
🚩होरा, रात
बुध 8:17- 19:16
चन्द्र 19:16 -20:15
शनि 20:15- 21:15
बृहस्पति 21:15- 22:14
मंगल 22:14 -23:13
सूर्य 23:13- 24:13
शुक्र 24:13-25:12
बुध 25:12-26:11
चन्द्र 26:11-27:10
शनि 27:10-28:10
बृहस्पति 28:10-29:09
मंगल 29:09-30:08
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
कन्या > 05:58 से 08:14 तक
तुला > 08:14 से 10:30 तक
वृश्चिक > 10:30 से 12:46 तक
धनु > 12:46 से 14:54 तक
मकर > 14:54 से 16:34 तक
कुम्भ > 16:34 से 18:06 तक
मीन > 18:06 से 19:36 तक
मेष > 19:36 से 21:06 तक
वृषभ > 21:06 से 23:00 तक
मिथुन > 23:00 से 01:28 तक
कर्क > 01:28 से 03: 42 तक
सिंह > 03:42 से 06:56 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 14 + 7 + 1 = 37 ÷ 4 = 1 शेष
पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
केतु ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
29 + 29 + 5 = 63 ÷ 7 = 0 शेष
शमशान वास = मृत्यु कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
मध्यान 11:56 तक समाप्त
मृत्यु लोक = सर्वकार्य वीनाशिनी
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*चतुर्दशी श्राद्ध
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
सिंहादेकं वकादेकं शिक्षेच्चत्वारि कुक्कुटात् ।
वायसात्पञ्च शिक्षेच्चष्ट् शुनस्त्रीणिगर्दभात् ।।
।।चाo नीo।।
शेर से एक बात सीखे. बगुले से एक. मुर्गे से चार. कौवे से पाच. कुत्ते से छह. और गधे से तीन.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: सांख्ययोग - अo-2
न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपाः।
न चैव न भविष्यामः सर्वे वयमतः परम्॥
न तो ऐसा ही है कि मैं किसी काल में नहीं था, तू नहीं था अथवा ये राजा लोग नहीं थे और न ऐसा ही है कि इससे आगे हम सब नहीं रहेंगे
॥12॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी। धनार्जन सुगम होगा।
🐂वृष
प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
👫मिथुन
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें।
🦀कर्क
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
🐅सिंह
कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा।
🙍♀️कन्या
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा।
⚖️तुला
व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। जल्दबाजी न करें। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे।
🦂वृश्चिक
घर-बाहर सहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों समय पर संपन्न होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं।
🏹धनु
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
🐊मकर
भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
🍯कुंभ
शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है।
🐟मीन
आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
#🌸 सत्य वचन #❤️जीवन की सीख #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-20/09/2025,शनिवार*
चतुर्दशी, कृष्ण पक्ष,
आश्विन
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- चतुर्दशी 24:16:05 तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र-------------- मघा 08:04:38
योग-------------- साध्य 20:05:31
करण-------- विष्टि भद्र 11:52:43
करण----------- शकुनी 24:16:05
वार------------------------ शनिवार
माह------------------------ आश्विन
चन्द्र राशि------------------- सिंह
सूर्य राशि------------------ कन्या
रितु--------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2081
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत------------------ 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:07:52
सूर्यास्त--------------- 18:16:51
दिन काल-------------- 12:08:58
रात्री काल-------------- 11:51:29
चंद्रास्त----------------- 17:32:34
चंद्रोदय----------------- 29:28:09
लग्न---- कन्या 3°6' , 153°6'
सूर्य नक्षत्र----------- उत्तराफाल्गुनी
चन्द्र नक्षत्र--------------------- मघा
नक्षत्र पाया------------------- रजत
#घमौरियों के लिये #घरेलुउपचार #मुल्तानी मिट्टी और #बेकिंग सोड़ा#shorts
https://youtube.com/shorts/f0ahp5jWXgo?feature=share #🔯आज का राशिफल☀️ #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #🔯वास्तु दोष उपाय #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
मे---- मघा 08:04:38
मो---- पूर्वाफाल्गुनी 14:23:48
टा---- पूर्वाफाल्गुनी 20:44:36
टी---- पूर्वाफाल्गुनी 27:07:03
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= कन्या 03°49 , उoफाo 2 टो
चन्द्र= सिंह 12°30 , मघा 4 मे
बुध = कन्या 08°52 ' उoफाo 4 पी
शु क्र= सिंह 06°05, मघा , 2 मी
मंगल= तुला 04°30 ' चित्रा 4 री
गुरु=मिथुन 26°30 पुनर्वसु, 3 हा
शनि=मीन 04°08 ' उ o भा o , 1 दू
राहू=(व) कुम्भ 23°30 पू o भा o, 2 सो
केतु= (व) सिंह 23°30 पूoफा o 4 टू
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 09:10 - 10:41 अशुभ
यम घंटा 13:43 - 15:15 अशुभ
गुली काल 06:08 - 07:39 अशुभ
अभिजित 11:48 - 12:37 शुभ
दूर मुहूर्त 07:45 - 08:34 अशुभ
वर्ज्यम 16:31 - 18:12 अशुभ
प्रदोष 18:17 - 20:41. शुभ
🚩गंड मूल 06:08 - 08:05 अशुभ
💮चोघडिया, दिन
काल 06:08 07:39 अशुभ
शुभ 07:39 - 09:10 शुभ
रोग 09:10 - 10:41 अशुभ
उद्वेग 10:41 - 12:12 अशुभ
चर 12:12 - 13:43 शुभ
लाभ 13:43 15:15 शुभ
अमृत 15:15-16:46 शुभ
काल 16:46 18:17 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
लाभ 18:17 19:46 शुभ
उद्वेग 19:46 - 21:15 अशुभ
शुभ 21:15-22:44 शुभ
अमृत 22:44 - 24:13* शुभ
चर 24:13*-25:42* शुभ
रोग 25:42* - 27:10* अशुभ
काल 27:10*28:39* अशुभ
लाभ 28:39* - 30:08* शुभ
💮होरा, दिन
शनि 06:08- 07:09
बृहस्पति 07:09- 08:09
मंगल 08:09- 09:10
सूर्य 09:10 -10:11
शुक्र 10:11- 11:12
बुध 11:12 -12:12
चन्द्र 12:12- 13:13
शनि 13:13 -14:14
बृहस्पति 14:14 -15:15
मंगल 15:15 -16:15
सूर्य 16:15 -17:16
शुक्र 17:16 -18:17
🚩होरा, रात
बुध 8:17- 19:16
चन्द्र 19:16 -20:15
शनि 20:15- 21:15
बृहस्पति 21:15- 22:14
मंगल 22:14 -23:13
सूर्य 23:13- 24:13
शुक्र 24:13-25:12
बुध 25:12-26:11
चन्द्र 26:11-27:10
शनि 27:10-28:10
बृहस्पति 28:10-29:09
मंगल 29:09-30:08
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
कन्या > 05:58 से 08:14 तक
तुला > 08:14 से 10:30 तक
वृश्चिक > 10:30 से 12:46 तक
धनु > 12:46 से 14:54 तक
मकर > 14:54 से 16:34 तक
कुम्भ > 16:34 से 18:06 तक
मीन > 18:06 से 19:36 तक
मेष > 19:36 से 21:06 तक
वृषभ > 21:06 से 23:00 तक
मिथुन > 23:00 से 01:28 तक
कर्क > 01:28 से 03: 42 तक
सिंह > 03:42 से 06:56 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 14 + 7 + 1 = 37 ÷ 4 = 1 शेष
पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
केतु ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
29 + 29 + 5 = 63 ÷ 7 = 0 शेष
शमशान वास = मृत्यु कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
मध्यान 11:56 तक समाप्त
मृत्यु लोक = सर्वकार्य वीनाशिनी
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*चतुर्दशी श्राद्ध
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
सिंहादेकं वकादेकं शिक्षेच्चत्वारि कुक्कुटात् ।
वायसात्पञ्च शिक्षेच्चष्ट् शुनस्त्रीणिगर्दभात् ।।
।।चाo नीo।।
शेर से एक बात सीखे. बगुले से एक. मुर्गे से चार. कौवे से पाच. कुत्ते से छह. और गधे से तीन.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: सांख्ययोग - अo-2
न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपाः।
न चैव न भविष्यामः सर्वे वयमतः परम्॥
न तो ऐसा ही है कि मैं किसी काल में नहीं था, तू नहीं था अथवा ये राजा लोग नहीं थे और न ऐसा ही है कि इससे आगे हम सब नहीं रहेंगे
॥12॥
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी। धनार्जन सुगम होगा।
🐂वृष
प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
👫मिथुन
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें।
🦀कर्क
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
🐅सिंह
कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा।
🙍♀️कन्या
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा।
⚖️तुला
व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। जल्दबाजी न करें। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे।
🦂वृश्चिक
घर-बाहर सहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों समय पर संपन्न होंगे। आय में वृद्धि हो सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं।
🏹धनु
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
🐊मकर
भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
🍯कुंभ
शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है।
🐟मीन
आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🚩 *जय रामजी की*🚩🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-20-सितम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-14चतुर्दशी:-24:17
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-मघा:-08:05
योग:-साध्य:-20:06
करण:-विष्टि:-11:53
चन्द्रमा:-सिंह
सुर्योदय:-06:19
सुर्यास्त:-18:30
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलिक काल:-06:16से 07:47
राहू काल:-09:18से10:49
अभीजित....11:56से12:44
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:47से09:18तक
चंचल:-12:20से13:51तक
लाभ:-13:51से15:22तक
अमृत:-15:22से16:53तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-18:24से19:53तक
शुभ:-21:22से22:51तक
अमृत:-22:51से00:20तक
चंचल:-00:20से01:49तक
लाभ:-04:47से06:16तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का175वा दिन,भद्रा समाप्त 11:53, विष-शस्त्रादि से मृतको का श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध,
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-12🌹*
दमयन्ती स्वयंवर और विवाह तथा कलियुग का दुर्भाव, जूए में नल का हारना #महाभारत #viral
https://youtu.be/qXLnDbMxZWc #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार #❤️जीवन की सीख #🌸 सत्य वचन
🌹 👉 टिप्स 👈🌹
घर में पितरों की ज़्यादा तस्वीरें न लगाएं।
*सुविचार*
पाप कुपथ्य है, इसलिए पाप नहीं करना चाहिये।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
बाल झड़ने की समस्या :-
1. नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा।
2. चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं। बाल कम गिरेंगे।
3. बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न कर प्रयास भरपूर करें। यात्रा लाभदायक रहेगी। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय हो सकता है। कोई बड़ा लाभ होने के योग हैं। जोखिम न लें। घर-बाहर वातावरण सुखद रहेगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवेक से कार्य करें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मानसिक ऊहापोह बनी रहेगी। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। कारोबार ठीक चलेगा। नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
लंबी दूरी की यात्रा सफल रहेगी। नए काम हाथ में आएंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। नए लोगों से संपर्क लाभदायी रहेगा। जोखिम न उठाएं।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
आर्थिक नीति में सुधार होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन की संभावना है। कारोबार अच्छा चलेगा। रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। जोखिम न उठाएं।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। नए कार्य मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलता रहेगा। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि चिंता देगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लापरवाही से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय नेष्ट है। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार की गति धीमी रह सकती है। नौकरी में कार्यभार रहेगा। विवाद न करें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। काफी समय से लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। भाग्य का साथ रहेगा। प्रेम-प्रसंग सुदृढ़ होंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आशंका का निवारण होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार से बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग से काम बनते चले जाएंगे। जीवन सुखमय गुजरेगा। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। विवाद की स्थिति को टालें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक व स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। संगीत व चित्रकारी आदि में रुचि जागृत होगी। जीवनसाथी के सहयोग से प्रसन्नता में वृद्धि होगी । व्यापार - व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में नया कार्य कर पाएंगे।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
मेहनत अधिक होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। शोक समाचार की प्राप्ति की संभावना है, धैर्य रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में अनावश्यक जोखिम न लें। आय बनी रहेगी।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सहकर्मी साथ देंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ👸🏻*_
*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕🚩 *जय रामजी की*🚩🛕🌞
🌺 *जय श्री राधेकृष्णा*🌺
🔔 *बम महाँकाल बाबा*🔔
🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹
*🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
दिनांक:-20-सितम्बर-2025
वार:-शनिवार
तिथि :-14चतुर्दशी:-24:17
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-आश्विन
नक्षत्र:-मघा:-08:05
योग:-साध्य:-20:06
करण:-विष्टि:-11:53
चन्द्रमा:-सिंह
सुर्योदय:-06:19
सुर्यास्त:-18:30
दिशा शुल.....पूर्व
निवारण उपाय:-उङद का सेवन
ऋतु :- शरद् ऋतु
गुलिक काल:-06:16से 07:47
राहू काल:-09:18से10:49
अभीजित....11:56से12:44
विक्रम सम्वंत .........2082
शक सम्वंत ............1947
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:-सिद्बार्थी
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:47से09:18तक
चंचल:-12:20से13:51तक
लाभ:-13:51से15:22तक
अमृत:-15:22से16:53तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-18:24से19:53तक
शुभ:-21:22से22:51तक
अमृत:-22:51से00:20तक
चंचल:-00:20से01:49तक
लाभ:-04:47से06:16तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का175वा दिन,भद्रा समाप्त 11:53, विष-शस्त्रादि से मृतको का श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध,
*🌹 महाभारत_वनपर्व/भाग-12🌹*
दमयन्ती स्वयंवर और विवाह तथा कलियुग का दुर्भाव, जूए में नल का हारना #महाभारत #viral
https://youtu.be/qXLnDbMxZWc #💰धन के लिए वास्तु टिप्स🔯 #🔯वास्तु दोष उपाय #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #🔯आज का राशिफल☀️
🌹 👉 टिप्स 👈🌹
घर में पितरों की ज़्यादा तस्वीरें न लगाएं।
*सुविचार*
पाप कुपथ्य है, इसलिए पाप नहीं करना चाहिये।👍🏻
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
बाल झड़ने की समस्या :-
1. नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा।
2. चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं। बाल कम गिरेंगे।
3. बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न कर प्रयास भरपूर करें। यात्रा लाभदायक रहेगी। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय हो सकता है। कोई बड़ा लाभ होने के योग हैं। जोखिम न लें। घर-बाहर वातावरण सुखद रहेगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवेक से कार्य करें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मानसिक ऊहापोह बनी रहेगी। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। कारोबार ठीक चलेगा। नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
लंबी दूरी की यात्रा सफल रहेगी। नए काम हाथ में आएंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। नए लोगों से संपर्क लाभदायी रहेगा। जोखिम न उठाएं।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
आर्थिक नीति में सुधार होगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन की संभावना है। कारोबार अच्छा चलेगा। रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। जोखिम न उठाएं।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। नए कार्य मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलता रहेगा। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि चिंता देगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लापरवाही से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। समय नेष्ट है। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार की गति धीमी रह सकती है। नौकरी में कार्यभार रहेगा। विवाद न करें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। काफी समय से लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। भाग्य का साथ रहेगा। प्रेम-प्रसंग सुदृढ़ होंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आशंका का निवारण होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार से बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग से काम बनते चले जाएंगे। जीवन सुखमय गुजरेगा। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। विवाद की स्थिति को टालें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक व स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। संगीत व चित्रकारी आदि में रुचि जागृत होगी। जीवनसाथी के सहयोग से प्रसन्नता में वृद्धि होगी । व्यापार - व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में नया कार्य कर पाएंगे।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
मेहनत अधिक होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। शोक समाचार की प्राप्ति की संभावना है, धैर्य रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में अनावश्यक जोखिम न लें। आय बनी रहेगी।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सहकर्मी साथ देंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता रहेगी।
*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
*😍आपका दिन शुभ हो😍*
*🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*
_*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ👸🏻*_