ना शिकवा है, ना कोई गिला,
माधव-सा प्रियवर मुझे मिला।
आपकी हँसी मेरी पहचान,
आपके चरणों में मेरा जहान।
सुख-दुख सब अर्पण कर दूँ,
हर सांस में नाम तुम्हारा भर दूँ।
तेरी भक्ति ही जीवन का सार,
माधव! तुझमें ही मेरा संसार।
सादर वंदन अभिनन्दन सादर🙏👏🙏 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️