राधा से रुक्मिणी ने पूछा
"तुम कितना प्रेम करती हो कृष्ण से?"
राधा ने मुस्कुराकर कहा, "ईश्वर से भी अधिक।"
रुक्मिणी ने फिर पूछा, "ऐसा क्या किया है कृष्ण ने तुम्हारे लिए?"
राधा ने हल्की हँसी के साथ जवाब दिया, "वो लड़की, जिसने कभी खुद को सुंदर नहीं माना, उसे एक ग्वाले ने पहली बार कहा कि 'तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं।' तब से वह दर्पण के सामने घंटों संवरने लगी है, खुद को निहारती है, अब वो मुस्कुराती भी बहुत है🌹🌹🌹🌹🌹🌹 #💞दिल की धड़कन #💝 शायराना इश्क़