उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के जंगल में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने पर दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक युवक और युवती के शव बरामद किए. महिला का शव जानवरों द्वारा खाए जाने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था, जबकि युवक का शव पानी में पड़ा सड़ गया था.
पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के कपड़ों से आधार कार्ड बरामद किया. परिवार से संपर्क करने पर पिता महावीर ने बताया कि वह 11 दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वहीं मृतका भी 25 सितम्बर से लापता थी. वह भी इसी गांव की रहने वाली थी लेकिन कुछ समय से देवराहाट में अपने चाचा के यहां रह रही थी.
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण परिवार ने लड़की को चाचा के घर भेज दिया था. बताया जा रहा है कि 25 सितंबर से लड़की लापता थी और अब 2 अक्टूबर को उनके शव जंगल में मिले.
#🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🔴 क्राइम अपडेट