गाडी की सीट पर बैठी औरत और ऊपर की कुर्सी पर बैठा आदमी दोनों भाई-बहन है।
उन दोनों के बीच ज़िंदगी भर इतना गहरा झगड़ा और मतभेद रहा कि वे एक-दूसरे का चेहरा देखना तक पसंद नहीं करते थे।
फिर क्या हुआ...?
फिर जब वे दोनों बूढ़े हो गए, तो उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार और भावना जाग उठी।
जब दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाना चाहा, तो कार में बैठी बहन ऊपर नहीं चढ़ सकी,
और ऊपर बैठा भाई अब चार सीढ़ियाँ नीचे नहीं उतर सका।
और फिर, वे बस एक-दूसरे को दूर से देख कर
अपने बीते हुए झगड़ों, घमंड और खुदगर्जी पर
फूट-फूट कर रोने लगे। #sister
ज़िंदगी में रिश्ते तोड़ने के बजाय जोड़ना सीखिए।
जो समय आज है, वो कल हो न हो।
वरना बाद में सिर्फ पछतावे रह जाते हैं।.