#मांस_खाना_हराम
God DidNot Command Meateating
मांस खाना बाईबल में निषेध
BIBLE
CONCORDANCE
उत्पत्ति ग्रन्थ में बाईबल में लिखा है कि (श्लोक 27-28 में) मनुष्यों के खाने के लिए बीजदार पौधे (गेहूँ, चने, बाजरा आदि-आदि) तथा फलदार वृक्ष दिए हैं, यह तुम्हारा भोजन है। पशु-पक्षियों के खाने के लिए घास, पत्तेदार झाड़ियाँ दी हैं। इसके पश्चात् परमात्मा तो अपने निजधाम (सत्यलोक) में तख्त पर जा बैठा। बाईबल में आगे जो ज्ञान है वह काल भगवान का तथा इसके पुत्रों का दिया हुआ है। यदि बाईबल, ग्रन्थ में आगे चलकर माँस खाने के लिए लिखा है तो वह पूर्ण परमात्मा का आदेश नहीं है। वह किसी अधूरे प्रभु का है। पूर्ण परमात्मा (Complete God) के आदेश की अवहेलना हो जाने से पाप का भागी बनता है। #सतभक्ति
#सतभक्ति #मांस_खाना_हराम
God DidNot Command Meateating
माँस खाना हराम
बंदीछोड़ सतगुरू रामपाल जी महाराज
कबीर-माँस खांय ते ढेड़ सब, मद पीवैं सो नीच। कुल की दुरमति पर हरै, राम कहै सो ऊंच ।।
जो माँस आहार तथा सुरा पान त्याग कर प्रभु भक्ति नहीं करता वह तो ढ़ेड (नीच) व्यक्ति है, चाहे किसी जाति या धर्म का हो। भावार्थ है कि उच्च कर्म करने वाला उच्च है तथा नीच कर्म करने वाला नीच है। जाति या धर्म विशेष में जन्म मात्र से उच्च-नीच नहीं होता।
#मांस_खाना_हराम
God DidNot Command Meateating #सतभक्ति
मांस खाना महापाप
कबीर-माँस भखै और मद पिये, धन वेश्या स्यों खाय । जुआ खेलै चोरी करै, अंत समूला जाय ।।
जो व्यक्ति माँस भक्षण करते हैं, शराब पीते हैं, जो स्त्री वैश्यावृति करती है तथा जो व्यक्ति उससे व्यवसाय करवा कर वैश्या से धन प्राप्त करते हैं, जुआ खेलते हैं तथा चोरी करते है, समझाने से भी नहीं मानते, वह तो महापाप के भागी हैं तथा घोर नरक में गिरेंगे।
#मांस_खाना_हराम
God DidNot Command Meateating
मांस खाने वाले साक्षात राक्षस
कबीर-माँस अहारी मानई, प्रत्यक्ष राक्षस जानि। ताकी संगति मति करै, होइ भक्ति में हानि ।।
कबीर खुदा (परमेश्वर) ने समझाया कि जो व्यक्ति माँस खाते हैं, शराब पीते हैं, सत्संग सुनकर भी बुराई नहीं त्यागते, उपदेश प्राप्त नहीं करते, उन्हें तो साक्षात राक्षस जानों। उनकी संगत में बैठने से आपकी भवति में बाधा पड़ेगी।
-जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी #सतभक्ति
#सतभक्ति संदेश
संत
अपने उद्देश्य पर अडिग रहते हैं क्योंकि वे मानव कल्याण के लिए ही जन्म लेते हैं।
- बंदीछोड़ सतगुरू रामपाल जी महाराज
#सतभक्ति संदेश
जिसके साथ समर्थ है उसका कौन क्या बिगाड़ सकता है।
बंदीछोड़ सतगुरू रामपाल जी महाराज
#सतभक्ति
संत रामपाल जी से #मनी_किसानों_की_दिवाली
Flood Relief 200+ Villages
दीपावली पर पाएं आध्यात्मिक ज्ञान का खजाना!
FREE
ज्ञान
गंगा
big thus forms took of a wis wil
9000円
FREE
#सतभक्ति सन्देश
राजा हो तो ऐसा
एक बार, सुल्तान इब्राहिम बैठकर रो रहे थे। रानियों और मंत्रियों ने समझाया, पर शांत नहीं हुए। तभी, एक कुत्ता आया जिसके सर में कीड़े थे और कहा कि वह भी कभी राजा था, लेकिन अब वह अपने कर्मों का फल भुगत रहा है। कुत्ते ने अब्राहिम को चेतावनी दी कि यही दशा तेरी होगी। परिवार-राज्य मोह में अपना जीवन नष्ट कर रहा है। (यह लीला भी स्वयं परमेश्वर कबीर जी ने की थी।) यह अंतिम झटका था इब्राहिम को दलदल से निकालने का। उस रात, इब्राहिम ने अपना महल छोड़ दिया।
मुसलमान नहीं समझे ज्ञान कुरआन
कुरआन
संत रामपाल जी से #मनी_किसानों_की_दिवाली
Flood Relief 200+ Villages
कबीर परमात्मा वाणी
Param Sant Rampal Di Maharaj
कबीर. सदा दिवाली संत की. बारह मास बसंत । प्रेम रंग जिन पर चढे. उनके रंग अनंत #सतभक्ति
#सतभक्ति सन्देश
भक्ति अंकार
बदीछोड सतगुरू रामपाल जी महाराज
पूर्ण संत
से दीक्षा लेने से साधक में तुरंत आध्यात्मिक प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है, उसकी आत्मा में भक्ति का अंकुर निकल आता है।
भक्ति का अंकुर













