सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने सनातन हिन्दू राष्ट्र के लिए भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार जागरण हेतु गौ माता की रक्षा हो के लिए। 4000 किलोमीटर की संकल्पित सनातन हिंदू जोड़ो भारत संकल्प यात्रा आज आपने 33वे दिन उज्जैन जिले के पिपरिया गांव में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह भगवान सूर्य देव मंदिर में सभी सनातनी भाइयों के साथ गौ माता सनातन हिंदू को लेकर संवाद हुआ प्रकाश के देवता सूर्य भगवान के दर्शन कर अब हमारी सुबह की यात्रा मथुरा वृंदावन की ओर प्रस्थान कर रही है। भगवान सूर्य देव की कृपा आप सब पर बनी रहे जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम, जय मां अन्नपूर्णा, जय दुआ रा नाथ स्वामी, #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
*सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा पहुँची उज्जैन, बाबा महाकाल की नगरी में किया दर्शन-पूजन**
सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा अपने संकल्प पथ पर अग्रसर रहते हुए आज 29वें दिन पवित्र नगरी उज्जैन पहुँची। इस अवसर पर यात्रा दल ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर बाबा महाकाल से गौ माता की रक्षा, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने तथा सनातन संस्कृति और हिन्दू राष्ट्र के जन-जागरण के लिए प्रार्थना की।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभर में सनातन धर्म के प्रति चेतना जागृत करना, हिन्दू समाज को एक सूत्र में जोड़ना तथा गौ माता के संरक्षण को राष्ट्रीय विषय बनाना है। बाबा महाकाल के दरबार में यात्रा के माध्यम से यह कामना की गई कि समस्त देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य बना रहे।
साथ ही, यात्रा के दौरान जो भी श्रद्धालु, समाजसेवी एवं सनातन प्रेमी इस अभियान में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं, उनके तथा उनके परिवारजनों के लिए भी बाबा महाकाल से स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की गई।
यात्रा दल आगामी दो दिनों तक उज्जैन में प्रवास करेगा। इसके पश्चात सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा अपने अगले पड़ाव की ओर आगे बढ़ेगी और राष्ट्रव्यापी जन-जागरण के उद्देश्य को लेकर निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा के दौरान देवास में डबल हनुमान जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
*सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा सीहोर जिले पहुँची**
भोपाल संभाग के सीहोर जिले में सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा का आगमन हुआ। यह संकल्पित सायकल यात्रा कुल 4000 किलोमीटर की है, जिसका उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, सनातन हिन्दू जागरण एवं भारतीय संस्कृति का संरक्षण है।
यात्रा के 27वें दिन सायकल यात्रा सीहोर जिले के एक शिव मंदिर पहुँची। इस अवसर पर सायंकालीन *आरती के दौरान मंदिर परिसर में बृजवासी गौरक्षक सेवा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री सज्जन तिवारी जी के नेतृत्व*** में उपस्थित सभी धर्मानुरागी सनातनी भाइयों के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गौ माता को राष्ट्र माता बनाए जाने, सनातन हिन्दू समाज को एकजुट करने तथा भारतीय संस्कृति के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने यात्रा के उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र और समाज हित में प्रेरणादायक बताया।
सनातन हिन्दू जोड़ो भारत संकल्प सायकल यात्रा निरंतर विभिन्न जिलों से होकर गुजरते हुए समाज में जागरण का संदेश दे रही है। #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान
*सनातन हिंदू जोड़ो भारत संकल्प साइकिल यात्रा: गौ माता व राष्ट्र सेवा के लिए 4000 किमी का ऐतिहासिक संकल्प**
रीवा (मध्य प्रदेश)।
सनातन धर्म, गौ माता की रक्षा और अन्नदाता किसानों की पीड़ा को राष्ट्र के सामने लाने के उद्देश्य से निकली “सनातन हिंदू जोड़ो *भारत संकल्प साइकिल यात्रा” निरंतर अपने धर्मपथ पर अग्रसर है।**
मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा, जनपद पंचायत जावा अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरैला स्थित दिनोधर धाम शिव मंदिर से 16 दिसंबर 2025 को इस 4000 किलोमीटर लंबी संकल्पित यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का प्रारंभ नरसिंह हनुमान सेवा समिति के मार्गदर्शन में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ।
*यह यात्रा ब्रजवासी गौ रक्षक सेवा संगठन के मध्य प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता एवं गौ सेवक श्री सज्जन तिवारी जी ***द्वारा संकल्पित की गई है, जिसका उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, सनातन हिंदू राष्ट्र के विचार का प्रचार-प्रसार करना, तथा हिंदू समाज को एकजुट करना है।
*किसानों की पीड़ा और गौ माता की व्यथा बनी यात्रा की प्रेरणा**
यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि आज अन्नदाता किसान दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन आवारा मवेशियों के कारण उसकी फसल नष्ट हो रही है, और उसे शासन-प्रशासन से अपेक्षित सहायता नहीं मिल पा रही है।
वहीं दूसरी ओर, गौ माता, जो भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं और जिनमें 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है, आज कई स्थानों पर भीख मांगने को मजबूर, सड़क दुर्घटनाओं का शिकार, करंट लगाकर मारी जा रही, या ट्रकों में भरकर पहाड़ों में छोड़ी जा रही हैं। इन हृदयविदारक दृश्यों ने ही इस यात्रा को जन्म दिया।
संतों से संवाद, धर्मस्थलों से प्रेरणा
यह संकल्प यात्रा बोलिया धाम, बासमान मामा, बिरसिंहपुर, सुतीक्ष्ण आश्रम, सरभंगा आश्रम, सती अनुसूया धाम होते हुए चित्रकूट पहुँची, जहाँ जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी से भेंट कर गौ माता एवं सनातन धर्म पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके पश्चात यात्रा बांदा, महोबा होते हुए छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुँची, जहाँ पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर बालाजी महाराज) के दर्शन कर हिंदू राष्ट्र और गौ संरक्षण विषय पर संवाद हुआ।
भोपाल में ज्ञापन, पर नहीं मिला संवाद
सागर होते हुए यह यात्रा राजधानी भोपाल पहुँची, जहाँ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी एवं उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी से ज्ञापन के माध्यम से मिलने का समय मांगा गया।
लगभग एक सप्ताह तक भोपाल में रुकने, मुख्यमंत्री निवास पर लगातार तीन दिनों तक जाने, सचिवों को ज्ञापन व पत्र सौंपने तथा उपमुख्यमंत्री निवास पर भी प्रयास करने के बावजूद कोई भेंट या संवाद संभव नहीं हो सका।
*अब यह यात्रा केवल धर्म और *आस्था के लिए” – सज्जन तिवारी**
*इस विषय पर गौ सेवक श्री सज्जन तिवारी जी ने स्पष्ट कहा कि
“सनातन धर्म और गौ माता के नाम पर सरकारें चलने की बात तो की जाती है, लेकिन जब 4000 किलोमीटर की संकल्पित यात्रा सच्चे भाव से संवाद के लिए आती है, तो उसकी बात नहीं सुनी जाती। अब यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था और गौ माता की रक्षा के लिए होगी, किसी भी राजनीतिक नेता से न मुलाकात होगी और न चर्चा।”
दिल्ली में प्रधानमंत्री से आशा
आगे यह यात्रा दिल्ली पहुँचेगी, जहाँ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से ज्ञापन देकर मिलने की आशा की जाएगी।*
यदि वहाँ से भी निराशा मिलती है, तो भी यह संकल्प यात्रा बिना रुके, बिना थके गौ माता की रक्षा के लिए अपने 4000 किलोमीटर के संकल्प को पूर्ण करेगी।
सनातनी समाज और पत्रकारों से अपील
*अंत में सज्जन तिवारी जी ने देशभर के सनातनी भाइयों, संत समाज, कथावाचकों, सोशल मीडिया योद्धाओं एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की कि
“गौ माता और भारतीय संस्कृति की रक्षा के इस अभियान को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार दें और राष्ट्र सेवा के इस यज्ञ में सहभागी बने।* #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान




