#🌷शुभ रविवार 🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-05.10.2025🌄
✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ रविवार - 🌞 - शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
संसार में करोड़ों लोग रहते हैं पर सभी धनवान
नहीं बन पाते इसका कारण क्या है...? जानिये
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄💥🌞💥🌄✴️
__________________________________
आज दिनांक....................... 5.10.2025
कलियुग संवत्..............................5127
विक्रम संवत्............................... 2082
शक संवत्...................................1947
संवत्सर............................... श्री सिद्धार्थी
अयन.........................................दक्षिण
गोल............................ ..............दक्षिण
ऋतु............................................ शरद्
मास........................................ आश्विन
पक्ष...........................................शुक्ला
तिथि..त्रयोदशी. अपरा. 3.05 तक / चतुर्दशी
वार.......................................... रविवार
नक्षत्र..शतभिषा. प्रातः 8.01 तक / पूर्वाभाद्र
चंद्रमा........ कुंभ. रात्रि. 12.46* तक / मीन
योग.............गंड. अपरा. 4.33 तक / वृद्धि
करण................ तैत्तिल. अपरा. 3.05 तक
करण..........गर. रात्रि. 1.47* तक / वणिज
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर - 4 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय...................... प्रातः 6.26.23 पर
सूर्यास्त.......................सायं. 6.12.48 पर
दिनमान-घं.मि.से.................... 11.46.25
रात्रिमान...............................12.14.00
चंद्रोदय.......................5.03.00 PM पर
चंद्रास्त........................5.18.35 AM पर
राहुकाल...सायं. 4.45 से 6.13 तक(अशुभ)
यमघंट.. अपरा.12.20 से 1.48 तक(अशुभ)
गुलिक.....प्रातः 3.16 से 4.45 (शुभे त्याज्य)
अभिजित......मध्या.11.56 से 12.43(शुभ)
पंचक........................................जारी है
हवन मुहूर्त................................. आज है
दिशाशूल............................ पश्चिम दिशा
दोष परिहार....... घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है...
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️
________________________________
लग्न .............. कन्या 17°21' हस्त 3 ण
सूर्य ................कन्या 17°50' हस्त 3 ण
चन्द्र ...........हकुम्भ 19°4' शतभिषा 4 सू
बुध .................. तुला 3°17' चित्रा 3 रा
शुक्र ...... सिंह 24°51' पूर्व फाल्गुनी 4 टू
मंगल ............ तुला 14°25' स्वाति 3 रो
बृहस्पति .... मिथुन 28°44' पुनर्वसु 3 हा
शनि * ....... मीन 3°19' पूर्वभाद्रपदा 4 दी
राहू * ..... कुम्भ 22°41' पूर्वभाद्रपदा 1 से
केतु * ... सिंह 22°41' पूर्व फाल्गुनी 3 टी
___________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल................प्रातः 7.55 से 9.23 तक
लाभ...............प्रातः 9.23 से 10.51 तक
अमृत............पूर्वा. 10.51 से 12.20 तक
शुभ................अपरा. 1.48 से 3.16 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ...........सायं-रात्रि. 6.13 से 7.45 तक
अमृत................रात्रि. 7.45 से 9.16 तक
चंचल..............रात्रि. 9.16 से 10.48 तक
लाभ....रात्रि. 1.52 AM से 3.23 AM तक
शुभ.....रात्रि. 4.55 AM से 6.27 AM तक ________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर....
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
_______________________________
08.01 AM तक----शतभिषा----4 ------सु
________राशि कुंभ - पाया ताम्र_______
_______________________________
01.37 PM तक----पूर्वाभाद्र-----1------से
07.12 PM तक----पूर्वाभाद्र-----2------सो
12.46 AM तक----पूर्वाभाद्र-----3-------द
________राशि कुंभ - पाया लौह________
________________________________
06.15 AM तक----पूर्वाभाद्र-----4------दी उपरांत रात्रि तक---उ.भाद्रपद-- --1-------दू
_______राशि मीन - लौह ______
________________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष.................................नहीं है
अन्य व्रत.................................. नहीं है पर्व विशेष......................... आज नहीं है
दिन विशेष......................चातुर्मास जारी
दिन विशेष.........अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
पंचक.....................................जारी है
विष्टि(भद्रा)........................आज नहीं है खगोलीय........... वर्तमान सूर्य नक्षत्र(हस्त)
नक्षत्र वाहन............... .चातक.वर्षा (श्रेष्ठ)
खगोलीय.......................... आज नहीं है
सर्वा.सि.योग.रात्रि. 6.16* से शेष रात्रि तक अमृ.सि.योग.......................आज नहीं है सिद्ध रवियोग.प्रातः8.01 से रात्रि. 6.16 या
______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
आज दिनांक................... 06.10.2025
तिथि.........आश्विन शुक्ला चतुर्दशी रविवार
व्रत विशेष.................................पूर्णिमा
अन्य व्रत............................. कोजागरी पर्व विशेष............ शरद् पूर्णिमा (क्षीरपान)
पर्व विशेष.................. श्री लक्ष्मीचंद्र पूजा
दिन विशेष...................... चातुर्मास जारी
दिन विशेष......... अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
पंचक..................................... जारी है
विष्टि(भद्रा)....12.24 PM से 10.54 PM खगोलीय............ वर्तमान सूर्य नक्षत्र(हस्त)
नक्षत्र वाहन................. चातक.वर्षा (श्रेष्ठ)
खगोलीय... बुधोदय पश्चिमे. रात्रि. 7.04 पर
खगोलीय...... उफायां शुक्र. सायं. 6.05 पर
सर्वा.सि.योग...................... आज नहीं है अमृ.सि.योग........................आज नहीं है सिद्ध रवियोग.प्रात.................आज नहीं है
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
संसार में करोड़ों लोग रहते हैं पर सभी धनवान
नहीं बन पाते इसका कारण क्या है...? जानिये
क्यों सिर्फ कुछ लोग ही बन पाते हैं धनवान, मां लक्ष्मी ने इंद्रदेव को बताया था यह रहस्य
माता लक्ष्मी वैभव और यश की देवी हैं. वह जिस पर मेहरबान हो जाती हैं उस पर धनवर्षा हो जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सभी पूजा अर्चना करते हैं.
क्यों सिर्फ कुछ लोग ही बन पाते हैं धनवान, मां लक्ष्मी ने इंद्रदेव को बताया था यह रहस्य
दुनिया में गरीबी क्यों है और क्यों कुछ लोगों के पास जरूरत से अधिक धन है? यह एक ऐसा सवाल जिस पर सदियों से लोगों ने मंथन किया है और इसका जवाब ढूंढने की कोशिश की है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मां लक्ष्मी ने इंद्र देव को यह रहस्य बताया था कि दुनिया में कुछ लोग गरीब क्यों होते हैं और कुछ अमीर क्यों होते हैं.
प्रचलित विश्वास से मुताबिक एक दिन इंद्र देव ने माता लक्ष्मी से पूछा कि उनकी पूजा अर्चना तो हर व्यक्ति करता है फिर ऐसा क्यों है कि कोई दरिद्र रह जाता है जबकि कोई धनवान बन जाता है.
माता लक्ष्मी ने जवाब दिया जो भी व्यक्ति धनवान बनता है वह अपने कर्मों के कारण बनता है. माता ने कहा कि जो भी मेरी पूजा अर्चना करता है वह उसका मान सम्मान भी बनाए रखें. यदि पूजा पूरी श्रद्धा के साथ नहीं की जाएगी तो उसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.
माता लक्ष्मी ने इंद्र देव को यह भी कहा कि मैं उस घर में नहीं रह सकती जहां शांति का वास न हो. इसके अतिरिक्त जिस घर में अन्न का अपमान होता है मैं वहां भी नहीं जाती हूं.
इसलिए धनवान बनने के लिए जरूरी है अच्छे कर्म, मां लक्ष्मी की पूरी श्रद्धा के साथ आराधना और इतना ही जरूरी है आपके घर में किसी तरह के विवाद, क्लेश, झगड़े का न होना.
माता लक्ष्मी वैभव और यश की देवी हैं. वह जिस पर मेहरबान हो जाती हैं उस पर धनवर्षा हो जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सभी पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां धन की कभी कमी नहीं होती।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना - इससे बेहतर और क्या हो सकता है?
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) प्र
आज ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आपके लिए आज का दिन काफी उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप जब भी कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उन पर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आपके मन में उदासी रहेगी और आप नहीं जान पाएंगे कि इसका कारण क्या है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज का समय ख़याली पुलाव पकाने में ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है। संभव है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। अगर आपको लगता है कि आपका साथी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में भागीदारी करें। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अपने जीवनसाथी के साथ के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज के दिन आपके लिए आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। दोस्तों का साथ राहत देगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। आपकी तंदरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दोस्तों का साथ राहत देगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। पिता या बड़ा भाई आज आपकी किसी गलती पर आपको डांट सकता है। उनकी बातों को समझने की कोशिश करें।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
______________________________ #✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #✋हस्तरेखा शास्त्र🌌 #🔯वास्तु दोष उपाय