जब जीवन में परेशानियों का पानी चारों ओर से घेर ले
जब दुखों की आग जलने लगे
तब परमेश्वर खुद कहता है —
“जब तू पानी में होकर जाएगा, मैं तेरे संग रहूँगा,
और जब तू आग में होकर चलेगा, तब आंच तुझ पर न लगेगी।”
— यशायाह 43:2
यह वचन हमें डर से बाहर निकालता है,
विश्वास में मजबूत करता है,
और याद दिलाता है कि हम अकेले नहीं हैं।
अगर यह वचन आपके दिल से बात करे,
तो इसे आगे ज़रूर साझा करें।
और ऐसे ही परमेश्वर के जीवित वचन सुनने के लिए चैनल को फॉलो करें।
परमेश्वर आपको और आपके परिवार को आशीष दे 🙏 #jesus