#🙏गीता ज्ञान🛕 #🙏गुरु महिमा😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 लोगों का मानना है कि पत्नी के करवा चौथ का व्रत रखने से उसके पति की लंबी आयु हो जाती है। जबकि सच्चाई तो यह है कि गीता अध्याय 6 श्लोक 16 में व्रत करने को मना किया गया है। जिससे यह गीता विरुद्ध मनमाना आचरण है और गीता अध्याय 16 श्लोक 23 के अनुसार इससे कोई लाभ नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें अनमोल पुस्तक ज्ञान गंगा।