४१ लाख व्ह्यू · ३.३ लाख प्रतिक्रिया | आज #DaughtersDay है ! यानी, पुत्रियों को समर्पित एक विशेष दिन। वैसे हमारा तो हर दिन ही उनकी चहक और चहल-पहल से गुलज़ार रहता है। दो पुत्रियों का पिता हूँ ! घर में उनके होने भर से जीवन में जो उत्साह और उमंग का संचार होता है वह शब्दातीत है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि “अपने-अपने राम” के माध्यम से सामान्य जन-मानस और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन-चरित से परिचित कराने की प्रेरणा भी मुझे मेरी पुत्री के माध्यम से ही मिली थी। उमंग, उत्साह और संवेदना के त्रिवेणी से घर को संगम जैसा पवित्र और रम्य बनाने वाली संसार की सभी बेटियों को ढेर सारा प्यार व अशेष शुभकामनाएँ! ❤️😍 #kumarvishwas #daughter #ramkatha | Dr. Kumar Vishwas
आज #DaughtersDay है ! यानी, पुत्रियों को समर्पित एक विशेष दिन। वैसे हमारा तो हर दिन ही उनकी चहक और चहल-पहल से गुलज़ार रहता है। दो पुत्रियों का पिता हूँ...