६.७ ह प्रतिक्रिया · ३ ह शेअर | पंडागिरी से बेहाल विंध्याचल। पंडा लोगों का व्यवहार आने वाले श्रद्धालु को तकलीफ देता है। सनातन को बदनाम करने की साज़िश।हमेशा से विंध्यवासिनी दरबार हो या विंध्य के आस पास हमेशा से पंडा लोग हावी रहते हैं । दर्शन की लाईन हो या दर्शन पूजन की दक्षिणा। दुकान हो या पार्किंग हर जगह अपने अड़ियल और गुंडागर्दी के लिए सरनाम है। आए दिन विंध्याचल मंदिर में विंध्याचल के पंडा लोग पुलिस से दर्शनार्थियों से अन्य लोगों से लड़ते झगड़ते अक्खड़ रवैया अपनाए दिखते हैं । हर जगह की पंडा गिरी लुट पाट खत्म हो गई केवल और केवल विंध्याचल में ही पंडा गिरी नहीं खत्म हो रही है। बाहर से आने वाले लोग कहते हैं विंध्याचल के ररा दर्शन सोझे नाही करई देते। मां के गर्भ गृह में धक्का मुक्की, झांकी दर्शन में ठेला ठेली, लाइनों में आगे पीछे करवाना, चढ़ोत्तरी में बहस करना, प्रसाद के लिए लड़ाई, मोलभाव करने पर धमकाना ये आम बात है विंध्याचल के पंडा लोग की। कुछ सभ्य पंडा समाज के लोग भी इन लोगों के साथ पिसे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन फेल है इनके रसूख के आगे। जय मां विंध्यवासिनी रक्षा करना इनसे सबकी। #मिर्जापुर #मांविंध्यवासिनी धाम में दर्शनार्थियों के साथ बदसलूकी पार्किंग के लिए दुकानदार दर्शनार्थियों से करते हैं बहस अवैध पार्किंग के नाम पर दर्शनार्थियों से वसूला जाता है रकम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #dmmirzapur #mirzapurnews #मिर्जापुर #viralvideo #reelschallengereelschallenge2025 | Jitendra Bablesh
पंडागिरी से बेहाल विंध्याचल।
पंडा लोगों का व्यवहार आने वाले श्रद्धालु को तकलीफ देता है। सनातन को बदनाम करने की साज़िश।हमेशा से विंध्यवासिनी दरबार हो या...