हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला ,
में वो लहर हूँ जिसे किनारा न मिला ,
मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मैंने ,
मिला नहीं तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला ,
वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान ,
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला ,
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी ,
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला #💝 शायराना इश्क़ #pyar #dard #dil