#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ रिश्ते !!*
बड़े खूबसूरत होते हैं
वो रिश्ते,
जिसमें, स्त्री समेट लेती है
पुरुष के सब दर्द
अपने आंचल में !!
और
पुरुष हुनर रखता है,
स्त्री की मुस्कुराहट
बरकरार रखने का !!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ आपको हर दिन नहीं हराती,
आपका मन हर दिन फैसला करता है
हार माननी है या आगे बढ़ना है।
अगर आप अपने मन को समझना सीख गए,
तो दुनिया की कोई भी मुश्किल
आपको रोक नहीं पाएगी।