मुश्किलों के समय में ही दुनिया का असली रंग साफ दिखाई देता हैं—जब हमें एक शब्द भर कि हिम्मत चाहिए होती हैं, तब ज़्यादातर लोग बस खामोश होते हैं। लेकिन जैसे ही कोई छोटी-सी भूल हो जाएं, वहीं सैकड़ों आवाजें हमारी कमियां गिनाने लगती हैं।
सच यही है कि दुनिया में बातें बनाने वाले बहुत हैं, पर साथ निभाने वाले गिने-चुने या बिरले। इसलिए लोगों की सोच और बोल के अनुसार अपना रास्ता मत बदलना, आवाजें क्षणिक हो सकती है मगर तुम्हारा इरादा नहीं..तुम्हारे इरादे, संघर्ष और तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हें आगे ले जाएगा। खुद पर भरोसा रखो क्योंकि जो अपने भीतर की रोशनी को पहचान लेता है उसे भी बाहर के अंधेरे से कोई भय नहीं रह जाता.. #🙂Motivation #🙂सत्य वचन #💭माझे विचार #meri jindagi #👍लाईफ कोट्स