परमेश्वर स्वरूप सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में "परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 508वें निर्वाण दिवस" के उपलक्ष्य में 27 से 29 जनवरी 2026 तक अमरग्रन्थ साहेब का 3 दिवसीय अखंड पाठ किया जा रहा है। मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने मगहर कस्बे से सशरीर सतलोक प्रस्थान किया था। इसी उपलक्ष्य में सतलोक आश्रमों में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निःशुल्क नामदीक्षा, रक्तदान शिविर, दहेज व आडंबर रहित आदर्श विवाह आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल भंडारे में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गुरु महिमा😇 #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕
परम संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सान्निध्य में परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 27 से 29 जनवरी 2026 को सतलोक आश्रमों में भव्य भंडारा होने जा रहा है। आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
#🙏गुरु महिमा😇 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕
पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ने स्वयं को परमेश्वर सिद्ध करने के लिए अनेकों लीलाएं व चमत्कार किए। आज से लगभग 508 वर्ष पूर्व (मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को) परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी ने उत्तरप्रदेश के मगहर कस्बे से लाखों लोगों के सामने सशरीर सतलोक (ऋतधाम) को प्रस्थान किया था। इसी उपलक्ष्य में वर्तमान में कबीर परमेश्वर के अवतार संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अद्भुत भंडारे का आयोजन 27 से 29 जनवरी 2026 तक सतलोक आश्रमों में किया जा रहा है। जिसमें आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गुरु महिमा😇 #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕
कबीर साहेब वि.स. 1575 सन् 1518 माघ महीने की शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी को धार्मिक सामंजस्य और भाईचारे की जो विरासत छोड़कर गए हैं, उसे मगहर में आज भी जीवंत रूप में देखा जा सकता है। मगहर में जहाँ से कबीर जी सहशरीर सतलोक गए थे, वहां आज भी यादगार मौजूद है।
#🙏गुरु महिमा😇 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕
आदरणीय संत गरीबदास जी महाराज ने परमेश्वर कबीर साहेब जी द्वारा माघ माह शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी विक्रमी संवत 1575 (सन् 1518) को मगहर से लाखों लोगों के सामने से सशरीर सतलोक जाने का वर्णन करते हुए कहा है कि -
देख्या मगहर जहूरा सतगुरु, देख्या मगहर जहूरा हो।
काशी में कीर्ति कर चाले, झिलमिल देही नूरा हो।
#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #🙏गुरु महिमा😇 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕
508 वर्ष पहले परमेश्वर कबीर साहेब जी ने एक ऐसी लीला की जो इतिहास बन गई और इस तरह की लीला परमात्मा स्वयं ही करते हैं।
कबीर साहेब जी 120 वर्ष की आयु में मगहर में शरीर त्यागने की बात कह कर लाखों लोगों समेत मगहर गए और सफेद चादर ओढ़कर लेट गए।
तभी आकाशवाणी करते हैं -
"उठा लो पर्दा, नहीं है मुर्दा।"
और हुआ भी वैसा ही चादर उठाने पर, शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल मिले। और कबीर परमात्मा सशरीर अपने सतलोक गए।
#🙏गुरु महिमा😇 #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गीता ज्ञान🛕
गला भी कटाया, मोक्ष नहीं पाया।
कबीर, तिलभर मछली खायके, कोटि गऊ दै दान।
काशी करौत ले मरै, तौ भी नरक निदान।।
जो व्यक्ति गाय दान करते हैं यानि धर्म करते हैं। वे यदि तिलभर माँस मछली या अन्य किसी जीव का खाएगा तो उसका वह गऊ दान का धर्म समाप्त हो जाएगा। चाहे वह काशी में करौंत से गला भी कटा ले तो भी वह नरक में गिरेगा। #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गुरु महिमा😇 #🙏गीता ज्ञान🛕 #📗प्रेरक पुस्तकें📘 #📚कविता-कहानी संग्रह
गरीब, बिना भक्ति क्या होत है, भावैं कासी करौंत लेह। मिटे नहीं मन बासना, बहुबिधि भर्म संदेह।।
काशी नगर के विषय में ब्राह्मणों ने दंतकथा बताई थी कि भगवान शिव ने काशी की भूमि को वरदान दे रखा था कि जो यहाँ मरेगा, वह स्वर्ग जाएगा। जब देखा कि काशी में वृद्धों की भीड़ लग गई तो नया षड़यंत्र रखा। गंगा दरिया के किनारे एक करौंत स्थापित किया जो लकड़ी काटने के काम आता है तथा भ्रम फैलाया कि जो शीघ्र स्वर्ग जाना चाहता है, वह करौंत से गर्दन कटाए और तुरंत स्वर्ग जाए। संत गरीबदास जी ने कहा है कि यह सब झूठ है। सत्य साधना से जीव का मोक्ष होता है। किसी स्थान विशेष से नहीं हो सकता। करौंत लेने से कोई लाभ नहीं होगा।
#📗प्रेरक पुस्तकें📘 #🙏गुरु महिमा😇 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गीता ज्ञान🛕 #📚कविता-कहानी संग्रह
गरीब, काशी करोंत लेत हैं, आन कटावें शीश।
बन-बन भटका खात हैं, पावत ना जगदीश ।।
शास्त्र विरूद्ध साधक नकली-स्वार्थी गुरूओं द्वारा भ्रमित होकर कोई जंगल में जाता है। कोई काशी शहर में करौंत से सिर कटवाने में मुक्ति मानता है। इस प्रकार की व्यर्थ साधना जो शास्त्रोक्त नहीं है, करने से कोई लाभ नहीं होता। #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🙏गुरु महिमा😇 #📚कविता-कहानी संग्रह #🙏गीता ज्ञान🛕 #📗प्रेरक पुस्तकें📘
PONGAL Special
இலவச நூல், ஞான கங்கையுடன் பொங்கலை கொண்டாடுங்கள்!
இந்தப் பொங்கலுக்கு ஆன்மிக அறிவு பரிசு.🙏🙏 #🙏गीता ज्ञान🛕 #🙏गुरु महिमा😇 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #📚कविता-कहानी संग्रह #📗प्रेरक पुस्तकें📘



