🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹वृंदावन बांके बिहारी मंदिर: हलवाई को सैलरी नहीं मिलने से नहीं बना ठाकुर जी का भोग वृंदावन के प्रसिद्ध श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एक अजीब घटना घटी है। मंदिर के व्यवस्थाओं पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है, जिसके तहत ठाकुर जी के लिए प्रसाद और भोग तैयार करने के लिए हलवाई नियुक्त किया गया था। हलवाई को प्रतिमाह अस्सी हजार रुपये वेतन मिलता था, लेकिन कुछ महीनों से उसे सैलरी नहीं दी जा रही थी। परिणामस्वरूप, हलवाई ने ठाकुर जी के लिए बाल भोग और शयन भोग तैयार नहीं किया, जिससे सालों से चली आ रही परंपरा टूट गई है।
#BankeBihariTemple #Vrindavan #BhogTradition #HalwaiSalaryIssue #SupremeCourt #TempleNews #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस