
Ajay Sharma
@89ajaysharma
ShareChat पर अच्छे- अच्छे Contact Follow Back On
महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी
ठाकुर रोशन सिंह
(22 जनवरी 1892-19 दिसंबर 1927)
जयंती पर सादर नमन
वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया।
वे मशहूर क्रांतिकारी संगठन 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' (HRA) के एक सक्रिय सदस्य थे।
रोशन सिंह जी एक कुशल निशानेबाज थे और उन्होंने कई क्रांतिकारियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया था।
उन्होंने साल 1925 के ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन डकैती (Kakori Train Action) मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। काकोरी कांड से पहले वे 'बमरौली डकैती' मामले में भी शामिल थे, जिसके बाद ब्रिटिश पुलिस उनके पीछे पड़ गई थी। ब्रिटिश सरकार ने काकोरी कांड के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया और उन पर मुकदमा चलाकर मौत की सजा सुनाई। 19 दिसंबर 1927 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की मलाका जेल में उन्हें हँसते-हँसते फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया। फांसी से पहले उन्होंने अपने परिवार को लिखे पत्र में गर्व के साथ कहा था कि वे देश के लिए बलिदान देकर अमर हो रहे हैं। ठाकुर रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की यह तिकड़ी भारतीय इतिहास में हिंदू-मुस्लिम एकता और अटूट वीरता की प्रतीक मानी जाती है।। 🙏🙏
#ठाकुर रोशन सिंह जी #🚀SC बूस्ट के साथ Views को सुपरचार्ज करें
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी रणनीतिकार
रास बिहारी बोस
(25 मई 1886 - 21 जनवरी 1945)
पुण्यतिथि पर शत-शत नमन
हिन्दू महासभा की जापानी शाखा की स्थापना की तथा इसके अध्यक्ष बने।
भारत को स्वतन्त्र कराने के लिये उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान गदर की योजना बनायी।
टोकियो में होटल खोलकर भारतीयों को संगठित किया तथा 'रामायण' का जापानी भाषा में अनुवाद किया।
टोक्यो में एक सम्मेलन बुलाया जिसमें 'इंडियन इंडीपेंडेंस लीग' की स्थापना का निर्णय किया गया।
जापानी सरकार ने उन्हें आर्डर ऑफ द राइजिंग सन के सम्मान से अलंकृत भी किया था।। 🙏🙏
#🇮🇳क्रांतिकारी रास बिहारी बोस जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि🙏💐 #रास बिहारी बोस जयंती #🇮🇳क्रांतिकारी रास बिहारी बोस जी को नमन🙏 #रास बिहारी बोस पुण्यतिथी
#🙏महाराणा प्रताप पुण्यतिथि💐 मेवाड़ को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ने वाले महाराणा प्रताप का निधन 1597 में 19 जनवरी को हुआ ।।
मेवाड़ के महाराजा
छह बार अकबर को बादशाह मानकर मेवाड़ में राज चलाने की पेशकश ठुकराई. उन्हें किसी 'विदेशी' का राज स्वीकार नहीं था।।
हल्दीघाटी की लड़ाई में उनका वफादार घोड़ा चेतक गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से मारा गया. लेकिन इस शहादत ने उसे खासी शोहरत दिलाई
महाराणा प्रताप के 17 बेटे और 5 बेटियां थीं. महारानी अजाब्दे से पैदा हुए अमर सिंह उनके उत्तराधिकारी बने।।
57 साल की उम्र में शिकार के वक़्त पहुंचे ज़ख्मों के कारण उनका निधन हो गया ।।
वीर शिरोमणि
महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन ।। 🪔🌾🙏🌷🌹
#🪔मौनी अमावस्या🌷 दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
मोक्षदायिनी माँ गंगा और सूर्यदेव की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों, जीवन में नव ऊर्जा, नव उत्साह और नव उमंग का संचार हो, यही कामना है।
हर हर गंगे! 🪔🌞🌿🍁🌻🌼🌾🍊🍁🌹🌷🥀
पंडित बिरजू महाराज का जन्म 4 फरवरी, 1938 को लखनऊ में हुआ था और उनका निधन 17 जनवरी, 2022 को दिल्ली में हुआ, जो < कथक नृत्य के महान प्रतिपादक थे और लखनऊ के 'कालका-बिंदादीन' घराने से जुड़े थे। उनका असली नाम बृजमोहन नाथ मिश्र था और उन्होंने कथक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, साथ ही वे एक कुशल गायक भी थे।
जन्म:-
तारीख: 4 फरवरी, 1938
स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
असली नाम: बृजमोहन नाथ मिश्र
मृत्यु:-
तारीख: 17 जनवरी, 2022
स्थान: दिल्ली
कारण: दिल का दौरा पड़ने से (मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे)
मुख्य योगदान:-
कथक नृत्य के लखनऊ घराने के प्रमुख कलाकार।
'कलाश्रम' नामक नृत्य विद्यालय की स्थापना।
कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों, जैसे पद्म विभूषण, से सम्मानित।
भारतीय शास्त्रीय संगीत और गायकी में भी निपुणता।
पंडित बिरजू महाराज की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।।
🌾🌿🍁🙏
#पंडित बिरजू महाराज का निधन #पंडित बिरजू महाराज जी #पंडित बिरजू महाराज #नही रहे पंडित बिरजू महाराज
#🪖भारतीय सेना दिवस👮 खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।। 🪔🪔
तमिलनाडु का शस्योत्सव अथवा फसल कटाई का उत्सव पोंगल, नई शुरुआत करने के समय को इंगित करता है। यह कड़ाके की ठंड के अंत का प्रतीक है और उत्तर की ओर सूर्य की छह महीने की यात्रा शुरू होने का संकेत देता है। इस शुभ दिन पर, सूर्य को समस्त सृष्टि के पीछे मौजूद जीवन शक्ति के रूप में पूजा जाता है। पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।। 🌾🌿🥀🌷🌹☘🌞🍎🌺🍂🌼🌻🍁🍊🪔
#🎉हैप्पी पोंगल एवं बिहू पर्व 🥰
प्रकृति संरक्षण और लोक-परंपराओं की समृद्ध विरासत से सुशोभित माघ बिहू पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मानव और प्रकृति के आत्मीय संबंधों के प्रतीक इस पर्व पर सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश प्रस्फुटित हो, यही कामना है।। 🪔🍊🍁🌻🌼🍂🌺🍎🌞☘🌹🌷🥀🌿🌾
#माघ बिहू पर्व (असम ) #माघ बिहू
#🪁मकर संक्रांति की शुभकामनाएं🌞 समस्त देशवासियों को
सूर्य के उत्तरायण होने तथा वसंत ऋतु के आगमन की खुशी पर मनाया जाने वाला पर्व
मकर संक्रांति
की हार्दिक शुभकामनाये ।। 🌾🌿🥀🌷🌹☘🌞🍎🌺🍂🌼🌻🍁🍊🪔
#🔥हैप्पी लोहड़ी🫂 लोहड़ी पर्व की समस्त देशवासियों को
हार्दिक शुभकामनाएं।।
नव उर्जा, नव उत्साह, नव उल्लास का यह पर्व आपके जीवन में सुख, शान्ति, सौहार्द, समृद्धि और अपार खुशीयाँ लाए।। 🌾🌾 @ZEE News @ABP News @शेयरचैट इमोशन @Aaj Tak @ShareChat Spotlight Official_Hindi





![🙏महाराणा प्रताप पुण्यतिथि💐 - अदम्य साहस शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक वीर शिरोमणि రడటIU] प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन अजय शिर्मा @89ajaysharmalaajaysha12303414 sharma2 ajay Ajay Sharma अदम्य साहस शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक वीर शिरोमणि రడటIU] प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन अजय शिर्मा @89ajaysharmalaajaysha12303414 sharma2 ajay Ajay Sharma - ShareChat 🙏महाराणा प्रताप पुण्यतिथि💐 - अदम्य साहस शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक वीर शिरोमणि రడటIU] प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन अजय शिर्मा @89ajaysharmalaajaysha12303414 sharma2 ajay Ajay Sharma अदम्य साहस शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक वीर शिरोमणि రడటIU] प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन अजय शिर्मा @89ajaysharmalaajaysha12303414 sharma2 ajay Ajay Sharma - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_88696_1d99c46c_1768792086525_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=525_sc.jpg)



![🎉हैप्पी पोंगल एवं बिहू पर्व 🥰 - Iapo ;QNC a a a ছা Ajay Shara sharan @B9aaysharma Hay @=]=)=~=~==0=4~4 Iapo ;QNC a a a ছা Ajay Shara sharan @B9aaysharma Hay @=]=)=~=~==0=4~4 - ShareChat 🎉हैप्पी पोंगल एवं बिहू पर्व 🥰 - Iapo ;QNC a a a ছা Ajay Shara sharan @B9aaysharma Hay @=]=)=~=~==0=4~4 Iapo ;QNC a a a ছা Ajay Shara sharan @B9aaysharma Hay @=]=)=~=~==0=4~4 - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_389208_120c7b9d_1768407382604_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=604_sc.jpg)

![🪁मकर संक्रांति की शुभकामनाएं🌞 - 3LE सूर्य के उत्तरायण होने तथा वसंत ऋतु के आगमत की पर मनाया जाने वला पर्व खुशी मकर संक्रांति की থুষ্কর্নিনাই 885 Ajay sharta @B9Aaysharma Oaaysha23034< =] சப்ப 3LE सूर्य के उत्तरायण होने तथा वसंत ऋतु के आगमत की पर मनाया जाने वला पर्व खुशी मकर संक्रांति की থুষ্কর্নিনাই 885 Ajay sharta @B9Aaysharma Oaaysha23034< =] சப்ப - ShareChat 🪁मकर संक्रांति की शुभकामनाएं🌞 - 3LE सूर्य के उत्तरायण होने तथा वसंत ऋतु के आगमत की पर मनाया जाने वला पर्व खुशी मकर संक्रांति की থুষ্কর্নিনাই 885 Ajay sharta @B9Aaysharma Oaaysha23034< =] சப்ப 3LE सूर्य के उत्तरायण होने तथा वसंत ऋतु के आगमत की पर मनाया जाने वला पर्व खुशी मकर संक्रांति की থুষ্কর্নিনাই 885 Ajay sharta @B9Aaysharma Oaaysha23034< =] சப்ப - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_178961_e579eec_1768407177523_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=523_sc.jpg)