
Ajay Sharma
@89ajaysharma
ShareChat पर अच्छे- अच्छे Contact Follow Back On
#💐मिल्खा सिंह जयंती🙏 महान धावक 'फ्लाइंग सिख'
मिल्खा सिंह
(20 नवंबर 1929 - 18 जून 2021)
जयंती पर सादर नमन
मिल्खा सिंह भारत के महान ट्रैक एंड फील्ड एथलीट थे, जिन्हें "फ्लाइंग सिख" के नाम से जाना जाता था। उन्होंने भारतीय सेना में सेवा की और अपनी तेज धावक क्षमता से विश्वभर में प्रसिद्धि प्राप्त की।
मिल्खा सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि 1960 के रोम ओलंपिक्स में 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान हासिल करना रही, जिसमें उन्होंने लगभग 45.73 सेकंड में दौड़ पूरी की और ये रिकॉर्ड 40 वर्षों तक बरकरार रहा।
वर्ष 1958 के एशियाई खेलों में उन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। 1958 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया और ट्रैक फील्ड श्रेणी में भारत के पहले पुरुष स्वर्ण पदक विजेता बने।
पाकिस्तान में हुई एक ऐतिहासिक दौड़ में अब्दुल खालिक को हराने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने उन्हें 'फ्लाइंग सिख' की उपाधि देते हुए कहा - "आज तुम दौड़े नहीं, उड़े हो!" यह उपाधि आज भी उनके नाम के साथ अमर है।
उन्होंने 1962 के एशियाई खेलों में 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले में भी स्वर्ण पदक जीते। उनकी उपलब्धियों के कारण भारत को गर्व महसूस हुआ और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया।
मिल्खा सिंह को 1959 में 'पद्म श्री' सम्मान से नवाजा गया।
उनके जीवन पर आधारित फिल्म "भाग मिल्खा भाग" 2013 में रिलीज हुई, जो काफी लोकप्रिय रही।। 🙏🙏
#⚔️रानी लक्ष्मी बाई की जयंती 🐎 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अग्रदूत महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। 🙏🙏
विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर
कोटि-कोटि नमन।। 🙏🙏
#श्रद्धेय अशोक सिंघल जी
#💐बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि🙏 प्रखर राष्ट्रभक्त शिवसेना के संस्थापक आदरणीय
बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। 🙏🙏
#💐बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि🙏 महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वदेशी के प्रबल पक्षधर पंजाब केसरी
लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। 🙏🙏
#🎤राष्ट्रीय प्रेस दिवस ✒️ निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति समर्पण समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही जन-विश्वास को भी सशक्त बनाता है।। 📰📰📰
#📢बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सुशासन की जीत हुई है।
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।
हिंदी साहित्य में छायावाद के प्रमुख स्तंभ'महाकवि' जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। 🙏🙏
#जयशंकर प्रसाद #💐 जयशंकर प्रसाद जयंती #जयशंकर प्रसाद कविताएं #जयशंकर प्रसाद जी की पुण्यतिथि #🛬मॉस्को में जयशंकर प्रसाद 😲
भूदान आंदोलन के प्रणेता भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। 🙏🙏
#आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती #आचार्य विनोबा भावे जयंती #💐आचार्य विनोबा भावे जयंती 💐🙏🏻 #🙏आचार्य विनोबा भावे जयंती 💐 #आचार्य विनोबा भावे
बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था। उनका जन्म झारखंड के उलिहातु गांव में हुआ था।
जन्म तिथि: 15 नवंबर 1875
जन्म स्थान: उलिहातु, रांची जिला, बंगाल प्रेसीडेंसी (अब खूंटी जिला, झारखंड)
जनजाति: मुंडा ।।
हादिँक शुभकामनाएँ।। 🙏🙏
#बिरसा मुण्डा़ जयंती #बिरसा मुंडा पुण्यतिथि/जंयती





![श्रद्धेय अशोक सिंघल जी - विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता श्रद्वय अशौक सिंघलजी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन Aayy Sharma Va शiame இர்3303414 95:0]_ப विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता श्रद्वय अशौक सिंघलजी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन Aayy Sharma Va शiame இர்3303414 95:0]_ப - ShareChat श्रद्धेय अशोक सिंघल जी - विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता श्रद्वय अशौक सिंघलजी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन Aayy Sharma Va शiame இர்3303414 95:0]_ப विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेता श्रद्वय अशौक सिंघलजी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन Aayy Sharma Va शiame இர்3303414 95:0]_ப - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_444690_1f1f4f1e_1763386368834_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=834_sc.jpg)






