घरेलू हिंसा से डरिए नहीं, कानून आपके साथ है.
क्या आपको मानसिक, शारीरिक अथवा आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है?
क्या पति आपको खर्च नहीं देता अथवा मारपीट करता है?
डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट, 2005. के तहत हर महिला को अधिकार है जैसे की..
1)घर में सुरक्षित रहने का
2)पति से गुजारा भत्ता (Maintenance) पाने का
3) मानसिक और शारीरिक सुरक्षा का
4)कोर्ट से तुरंत राहत पाने का
गुजारा भत्ता कितना मिलेगा?
ये पति की आय और पत्नी की ज़रूरतों व खर्चो पर निर्भर करता है।
उदाहरण: ₹50,000 मासिक कमाने वाले पति से ₹10,000 से ₹20,000 तक भत्ता तय हो सकता है।
#DomesticViolence #498AIPC #LegalHelp #WomenRights #MaintenanceLaw #AdvocateKuldipSingh #DelhiLawyer #👩🌾खान सर मोटिवेशन💡 #💓 मोहब्बत दिल से #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #💝 शायराना इश्क़ #😘रोमांटिक सॉन्ग