#🌸 जय श्री कृष्ण😇
*🌹लम्हों की खुली किताब है जिंदगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें अधूरी इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी!*
*🌹परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन प्रयास हमेशा लाजवाब होना चाहिए।*
*🌹"बूंद सा जीवन है इंसान का लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है हमारे कर्म श्रेष्ठ नहीं तो हमारा भाग्य भी श्रेष्ठ नहीं होगा और यही सब के दु:ख का कारण भी है।*
*🌹"भरोसा जितना कीमती होता है धोखा उतना ही महंगा हो जाता है फूल कितना भी सुन्दर हो तारीफ खुशबू से होती है इंसान कितना भी बड़ा हो कद्र उसके गुणों से होता है*
*🌹अपने सपनों को पूरा करने लग जाओ कौन साथ छोड़ रहा है या कौन नाराज है इसकी चिंता मत करो "अहंकार" वही दीवार है जो "मनुष्य" व ईश्वर के"मध्य" खड़ी हो जाती है...!!*
*🌹"मनुष्य" का "अहंकार"कहे की“मैं" ही "करता" हूँ“जहाँ ‘मैं’ बढ़ता है वहाँ 'ईश्वर' घट जाते हैं अगर दुसरो को खुश और बढता हुआ देखकर हम अपने मन मे जलन क्रोध और ईर्ष्या अपने अंदर लाते हैं तो इस सुंदर संसार में हमसे ज्यादा गरीब और कोई भी नही हो सकता*
*💫🌹शुभ रात्रि🌹💫*