*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://whatsapp.com/channel/0029VaARDIOAojYzV7E44245
*⛅दिनांक - 27 सितम्बर 2025*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पञ्चमी दोपहर 12:03 तक तत्पश्चात् षष्ठी*
*⛅नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 01:08 सितम्बर 28 तक तत्पश्चात् ज्येष्ठा*
*⛅योग - प्रीति रात्रि 11:46 तक तत्पश्चात् आयुष्मान्*
*⛅राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:48 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:17*
*⛅सूर्यास्त - 06:18 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:41 से प्रातः 05:29 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:54 से दोपहर 12:42 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:54 से रात्रि 12:42 सितम्बर 28 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅️व्रत पर्व विवरण - स्कन्द षष्ठी, बिल्व निमंत्रण*
*🌥️विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती फल या दातून मुंह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
#💮आज का पंचांग एवं मुहूर्त💫#🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय#✡️ज्योतिष समाधान 🌟#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
*🔹नवरात्रि विशेष🔹*
*नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्री की पूजा की जाती है । ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी कालरात्रि शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं अर्थात इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं।*
*शास्त्रों के अनुसार इस दिन कालरात्री माँ को गुड़ या इससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए ।*
*यदि कोई पूरे नवरात्र के उपवास न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी को उपवास करके देवी की पूजा करने से वह सम्पूर्ण नवरात्र के उपवास के फल को प्राप्त करता है ।*
*🔸यदि कोई पूरे नवरात्रि के उपवास-व्रत न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह सम्पूर्ण नवरात्रि के उपवास के फल को प्राप्त करता है । नीच कर्मों का त्याग करना चहिये नवरात्रि में । झूट , कपट, दुसरे की वस्तु हरना, दुसरे की चीज खाना, लेना... छोड़ देना चाहिए । अपने हक और पसीने का सात्विक फल आदि जो जरुरत हैं थोडा ले लिया । बाकी का जप, मौन और व्रत रखे , बहुत लाभ होता हैं ।*
लक्ष्मी माता मंत्र: धन और समृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मी माता मंत्र #🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स#💫ध्यान के मंत्र🧘♂️
https://www.radheradheje.com/lakshmi-mata-mantra/