नवरात्रि में किस दिन हटाएं माता की चौकी, जानें कलश के चावल और नायिरल का क्या करें
माता की चौकी स्थापित करने के दौरान कलश के नीचे रंगे हुए चावलों की ढेरी बनाई जाती है. नवरात्रि समापन के बाद उसका क्या किया जाए, ये सवाल लगभग सभी के मन में आता है. तो आपको बता दें कि कलश के नीचे रखे चावल को मां दुर्गा की मूर्ति के साथ ही विसर्जन कर देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पास में ही किसी देवीय वृक्ष जैसे पीपल, आंवला, आदि की मिट्टी में गाढ़ दें. इसके अलावा, पक्षियों को भी खाने के लिए दे सकते हैं