#😮अरावली खनन...ब्लास्टिंग से घरों में दरारें🏠 ललावंडी गांव के पश्चिम की ओर अरावली की पहाड़ियों में करीब 12 खदानें और दो एसटीपी प्लांट संचालित हैं. वर्ष 2009 में इन खदानों का आवंटन किया गया था. उस समय गांव और पहाड़ियों के बीच पर्याप्त दूरी थी, लेकिन लगातार और गहराई तक हो रही खुदाई ने पहाड़ों को लगभग खत्म कर दिया है. अब हालात यह हैं कि गांव और खदानों के बीच महज 60 मीटर का फासला रह गया है. पहाड़ी की चौड़ाई घटकर एक पतली दीवार जैसी दिखाई देती है, जिससे ब्लास्टिंग का सीधा असर गांव पर पड़ रहा है.
#📰1 जनवरी से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📢 2026 से राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया और आसान की जा रही है. अब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो चुकी है. इससे खासकर ग्रामीण इलाकों और किसानों को राहत मिलेगी. लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे आवेदन कर सकेंगे.
नए साल में किसानों से जुड़े कई अहम नियम लागू होंगे. यूपी समेत कई राज्यों में किसान आईडी जरूरी कर दी गई है. अगर किसान आईडी नहीं होगी तो पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है. फसल बीमा योजना (PMFBY) में बड़ा बदलाव होगा. खरीफ 2026 से जंगली जानवरों द्वारा फसल को हुए नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल किया जाएगा. नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करना जरूरी होगा.
2026 में बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है. अब ज्यादा डेटा आधारित जानकारी देनी पड़ सकती है. क्रेडिट स्कोर अपडेट नियम, अप्रैल 2026 से क्रेडिट स्कोर सिर्फ 7 दिनों में अपडेट हो जाएगा, जबकि पहले इसमें 15 दिन लगते थे. SBI और अन्य बैंकों ने लोन की ब्याज दरों और एफडी रेट्स में बदलाव किया है, जिसका असर 2026 में दिखेगा.
2026 से कई राज्यों में सरकारी स्कूलों में टैब के जरिए डिजिटल हाजिरी दर्ज की जाएगी. इससे शिक्षकों की उपस्थिति पर बेहतर निगरानी होगी और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी बनेगा.
5. सोशल मीडिया से जुड़े नियम - सोशल मीडिया को लेकर भी सख्ती बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों की तरह अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं. आने वाले समय में भारत में भी इससे जुड़े नियम देखने को मिल सकते हैं.
6. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें - हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे. 1 जनवरी 2026 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की उम्मीद है, जिससे आम परिवारों को राहत मिल सकती है.
7. 8वां वेतन आयोग - केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है. उम्मीद है कि 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. अगर घोषणा में देरी होती है, तब भी कर्मचारियों को पिछली तारीख से फायदा (एरियर) मिल सकता है. फिटमेंट फैक्टर बदलने से बेसिक सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी संभव है.
8. CNG और PNG के दाम होंगे कम - 1 जनवरी 2026 से केंद्र सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. जोन सिस्टम में बदलाव के कारण CNG और PNG की कीमतें कम हो सकती हैं. इससे वाहन चलाने वालों और घरेलू गैस इस्तेमाल करने वालों को राहत मिलेगी..
9. रियल एस्टेट में निवेश होगा आसान - 1 जनवरी 2026 से REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) को म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी के रूप में माना जाएगा. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है. छोटे निवेशकों को भी फायदा मिलेगा.
10. पैन कार्ड–आधार लिंक जरूरी - 1 जनवरी 2026 तक अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. बैंक लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय कामों में दिक्कत आ सकती है.
#🏫शीतलहर: इन तारीखों तक स्कूल रहेंगे बंद😮 शिक्षा निदेशालय के पत्र के मुताबिक, सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में इन आदेशों का सख्ती से पालन हो
#😢फेमस एक्ट्रेस का 25 की उम्र में निधन इमानी की आंटी कीरा हेल्पर ने भी अपने पोस्ट में जॉर्डन डी जैक्सन-स्मॉल को इमानी का बॉयफ्रेंड बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इमानी के सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी। वह जिंदादिल और प्यार करने वाली बेहद टैलेंटेड इंसान थीं। वह एक ट्रिपल-थ्रेट परफॉर्मर थीं और उन्होंने ब्रॉडवे में डिज्नी के ‘द लॉयन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाया था। यह रोल उस खुशी, क्रिएटिविटी और रोशनी को दिखाता है, जो वह दुनिया में फैलाती थीं।’
#🔥बस-ट्रक की टक्कर में 20 लोग जिंदा जले 😱 कर्नाटक के चित्तदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गुरुवार को एक भयानह सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास उस समय हुई, जब एक स्लीपर बस की सामने से आ रही लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री अंदर ही फंस गए।
पुलिस के अनुसार, हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रही एक लॉरी ने सड़क का डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में आ रही बस को टक्कर मार दी। बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर कोच बस बीच सड़क पर ही आग की लपटों में घिर गई।हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे बचाव और राहत कार्य में भारी मुश्किलें आईं।
पुलिस ने बताया कि कई यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की आधिकारिक संख्या ऑडिट और पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। प्रारंभिक जांच में लॉरी चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
#😲AMU में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या रोजाना की तरह यूनिवर्सिटी परिसर में कैनेडी हाल के पास टहल रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे दो युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी उनपर फायरिंग की गई।
आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर भागे तो एक हमलावर ने उनकी तरफ हथियार तान कर गोली मारने की धमकी दी। हवा में फायर किए। इसके बाद दोनों हथियार लहराते हुए स्कूटी से सुलेमान हाल की तरफ भाग गए। गंभीर हालत में शिक्षक को जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#🔥भुवनेश्वर: नाइट क्लब में लगी भीषण आग 😱 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट यह घटना गोवा में बड़े नाइट क्लब में लगी आग के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवा (OFES) ने 100 से अधिक बैठने की क्षमता वाले सभी रेस्तरां और स्वतंत्र प्रतिष्ठानों का राज्यव्यापी ऑडिट करने का आदेश दिया था. अगर गोवा हादसे की बात करें तो नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड के गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उन्हें गोवा लाने की तैयारी की जा रही है. इस माममे में लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गोरव के पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया गया है.









