aleena siddiqi
ShareChat
click to see wallet page
@aleena0542
aleena0542
aleena siddiqi
@aleena0542
follow for latest news
#😮अरावली खनन...ब्लास्टिंग से घरों में दरारें🏠 ललावंडी गांव के पश्चिम की ओर अरावली की पहाड़ियों में करीब 12 खदानें और दो एसटीपी प्लांट संचालित हैं. वर्ष 2009 में इन खदानों का आवंटन किया गया था. उस समय गांव और पहाड़ियों के बीच पर्याप्त दूरी थी, लेकिन लगातार और गहराई तक हो रही खुदाई ने पहाड़ों को लगभग खत्म कर दिया है. अब हालात यह हैं कि गांव और खदानों के बीच महज 60 मीटर का फासला रह गया है. पहाड़ी की चौड़ाई घटकर एक पतली दीवार जैसी दिखाई देती है, जिससे ब्लास्टिंग का सीधा असर गांव पर पड़ रहा है.
😮अरावली खनन...ब्लास्टिंग से घरों में दरारें🏠 - ब्लास्टिंग से घरों में पड रहीं दरारें, दहशत से कर रहे पलायन Asnews राजस्थन की अरावली पर्वतमाला में सरकार की ओर से वैध रूप से आवंटित खदानें अब पर्यावरण के साथ साथ ग्रामीणों के जीवन पर भी भारी पड़ने लगी है. अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के पास स्थित ललावंडी गांव इसकी सबसे बड़ी मिसाल यहां अरावली की तलहटी में बसे ग्रामीण बनकर सामने आया हः लगातार दहशत के साए में जी रहे हैं. खदानों में हो रही भारी ब्लास्टिंग से गांव के मकानों में दरारें पड़ रही हैं, भूजल स्तर गिर रहा है और हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई परिवार गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं Asnews ब्लास्टिंग से घरों में पड रहीं दरारें, दहशत से कर रहे पलायन Asnews राजस्थन की अरावली पर्वतमाला में सरकार की ओर से वैध रूप से आवंटित खदानें अब पर्यावरण के साथ साथ ग्रामीणों के जीवन पर भी भारी पड़ने लगी है. अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के पास स्थित ललावंडी गांव इसकी सबसे बड़ी मिसाल यहां अरावली की तलहटी में बसे ग्रामीण बनकर सामने आया हः लगातार दहशत के साए में जी रहे हैं. खदानों में हो रही भारी ब्लास्टिंग से गांव के मकानों में दरारें पड़ रही हैं, भूजल स्तर गिर रहा है और हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई परिवार गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं Asnews - ShareChat
#📰1 जनवरी से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📢 2026 से राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया और आसान की जा रही है. अब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो चुकी है. इससे खासकर ग्रामीण इलाकों और किसानों को राहत मिलेगी. लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे आवेदन कर सकेंगे. नए साल में किसानों से जुड़े कई अहम नियम लागू होंगे. यूपी समेत कई राज्यों में किसान आईडी जरूरी कर दी गई है. अगर किसान आईडी नहीं होगी तो पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है. फसल बीमा योजना (PMFBY) में बड़ा बदलाव होगा. खरीफ 2026 से जंगली जानवरों द्वारा फसल को हुए नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल किया जाएगा. नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करना जरूरी होगा. 2026 में बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है. अब ज्यादा डेटा आधारित जानकारी देनी पड़ सकती है. क्रेडिट स्कोर अपडेट नियम, अप्रैल 2026 से क्रेडिट स्कोर सिर्फ 7 दिनों में अपडेट हो जाएगा, जबकि पहले इसमें 15 दिन लगते थे. SBI और अन्य बैंकों ने लोन की ब्याज दरों और एफडी रेट्स में बदलाव किया है, जिसका असर 2026 में दिखेगा. 2026 से कई राज्यों में सरकारी स्कूलों में टैब के जरिए डिजिटल हाजिरी दर्ज की जाएगी. इससे शिक्षकों की उपस्थिति पर बेहतर निगरानी होगी और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी बनेगा. 5. सोशल मीडिया से जुड़े नियम - सोशल मीडिया को लेकर भी सख्ती बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों की तरह अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं. आने वाले समय में भारत में भी इससे जुड़े नियम देखने को मिल सकते हैं. 6. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें - हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे. 1 जनवरी 2026 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की उम्मीद है, जिससे आम परिवारों को राहत मिल सकती है. 7. 8वां वेतन आयोग - केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है. उम्मीद है कि 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. अगर घोषणा में देरी होती है, तब भी कर्मचारियों को पिछली तारीख से फायदा (एरियर) मिल सकता है. फिटमेंट फैक्टर बदलने से बेसिक सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी संभव है. 8. CNG और PNG के दाम होंगे कम - 1 जनवरी 2026 से केंद्र सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. जोन सिस्टम में बदलाव के कारण CNG और PNG की कीमतें कम हो सकती हैं. इससे वाहन चलाने वालों और घरेलू गैस इस्तेमाल करने वालों को राहत मिलेगी.. 9. रियल एस्टेट में निवेश होगा आसान - 1 जनवरी 2026 से REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) को म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी के रूप में माना जाएगा. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है. छोटे निवेशकों को भी फायदा मिलेगा. 10. पैन कार्ड–आधार लिंक जरूरी - 1 जनवरी 2026 तक अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. बैंक लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय कामों में दिक्कत आ सकती है.
📰1 जनवरी से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📢 - जनवरी २०२६ से बदल जाएंगे ये नियम , 1 आज ही जन लें अपने फायदे क॰ी बात Asnews साल सर्रिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता , बल्कि इसके साथ नया हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम भी बदल जाते हैं. दिसंबर का महीन अब खत्म होने वाला है और २०२६की शुरुआत होते ही देश में बैंकिंग , टैक्स , राशन कार्ड, किसानों की योजनाएं, गैस की कीमतें, डिजिटल पेमेंट, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और कई दूसरी सुविधाओं से जुड़े नएनियम लागू हो सकते हैं. Asnews कार्ड से जुड़े नए नियम. 6. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें ٦٠ ٦١٦ किसानों के लिए बड़े बदलाव ७. 8्वां वेतन आयोग 2. और टैक्स से जुड़े नियम8. CNG और PNG के दाम होंगे का ३. बैंकिंग ' में डिजिटल ४. सरकारी ९. रियल एस्टेट में निवेश होगा स्कूलों : 31234. आसान ५. सोशल मीडिया से जुड़े नियम १०. पैन कार्ड ्आधार लिंक जरूरी जनवरी २०२६ से बदल जाएंगे ये नियम , 1 आज ही जन लें अपने फायदे क॰ी बात Asnews साल सर्रिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता , बल्कि इसके साथ नया हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम भी बदल जाते हैं. दिसंबर का महीन अब खत्म होने वाला है और २०२६की शुरुआत होते ही देश में बैंकिंग , टैक्स , राशन कार्ड, किसानों की योजनाएं, गैस की कीमतें, डिजिटल पेमेंट, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और कई दूसरी सुविधाओं से जुड़े नएनियम लागू हो सकते हैं. Asnews कार्ड से जुड़े नए नियम. 6. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें ٦٠ ٦١٦ किसानों के लिए बड़े बदलाव ७. 8्वां वेतन आयोग 2. और टैक्स से जुड़े नियम8. CNG और PNG के दाम होंगे का ३. बैंकिंग ' में डिजिटल ४. सरकारी ९. रियल एस्टेट में निवेश होगा स्कूलों : 31234. आसान ५. सोशल मीडिया से जुड़े नियम १०. पैन कार्ड ्आधार लिंक जरूरी - ShareChat
#🏫शीतलहर: इन तारीखों तक स्कूल रहेंगे बंद😮 शिक्षा निदेशालय के पत्र के मुताबिक, सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में इन आदेशों का सख्ती से पालन हो
🏫शीतलहर: इन तारीखों तक स्कूल रहेंगे बंद😮 - १५ दिन बंद रहेंगरे , १०वीं १२वीं के छात्रों क॰ी प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जा सकता है Asnews जारी पत्र के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा १से लेकर १२वीं तक 1जनवरी से १५ जनवरी २०२६ छुट्टी रहेगी। १ढजनवरी , शुक्रवार सः स्कूल तक नियमित रूप से दोबारा खोले जाएंगे। ४०वीं और १२वीं के स्ट्रूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बुलाया जा सकता है। Asnews १५ दिन बंद रहेंगरे , १०वीं १२वीं के छात्रों क॰ी प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जा सकता है Asnews जारी पत्र के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा १से लेकर १२वीं तक 1जनवरी से १५ जनवरी २०२६ छुट्टी रहेगी। १ढजनवरी , शुक्रवार सः स्कूल तक नियमित रूप से दोबारा खोले जाएंगे। ४०वीं और १२वीं के स्ट्रूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बुलाया जा सकता है। Asnews - ShareChat
#😢फेमस एक्ट्रेस का 25 की उम्र में निधन इमानी की आंटी कीरा हेल्पर ने भी अपने पोस्ट में जॉर्डन डी जैक्सन-स्मॉल को इमानी का बॉयफ्रेंड बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इमानी के सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी। वह जिंदादिल और प्यार करने वाली बेहद टैलेंटेड इंसान थीं। वह एक ट्रिपल-थ्रेट परफॉर्मर थीं और उन्होंने ब्रॉडवे में डिज्नी के ‘द लॉयन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाया था। यह रोल उस खुशी, क्रिएटिविटी और रोशनी को दिखाता है, जो वह दुनिया में फैलाती थीं।’
😢फेमस एक्ट्रेस का 25 की उम्र में निधन - चाकुओं से गोदकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या! 'द लॉयन किंग' की यंग नाला का निधन Asnews [ು काउंटी न्यू जर्सी के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के নিভলবীণ্' अनुसार, १११पर कॉल मिलने के बाद पुलिस उस दिन मौके पर पहुंची थी। इमानी को तुरंत रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने इमानी स्मिथ के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को गिरफ्तार किया है। डेडलाइन के हवाले से प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने कहा कि सर्मिथ और जैक्सन स्मॉल एकनदूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए यह कोई अचानक हिंसा का मामला नहीं है ।A s news चाकुओं से गोदकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या! 'द लॉयन किंग' की यंग नाला का निधन Asnews [ು काउंटी न्यू जर्सी के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के নিভলবীণ্' अनुसार, १११पर कॉल मिलने के बाद पुलिस उस दिन मौके पर पहुंची थी। इमानी को तुरंत रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने इमानी स्मिथ के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को गिरफ्तार किया है। डेडलाइन के हवाले से प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने कहा कि सर्मिथ और जैक्सन स्मॉल एकनदूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए यह कोई अचानक हिंसा का मामला नहीं है ।A s news - ShareChat
#🔥बस-ट्रक की टक्कर में 20 लोग जिंदा जले 😱 कर्नाटक के चित्तदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गुरुवार को एक भयानह सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास उस समय हुई, जब एक स्लीपर बस की सामने से आ रही लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री अंदर ही फंस गए। पुलिस के अनुसार, हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रही एक लॉरी ने सड़क का डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में आ रही बस को टक्कर मार दी। बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर कोच बस बीच सड़क पर ही आग की लपटों में घिर गई।हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे बचाव और राहत कार्य में भारी मुश्किलें आईं। पुलिस ने बताया कि कई यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की आधिकारिक संख्या ऑडिट और पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। प्रारंभिक जांच में लॉरी चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
🔥बस-ट्रक की टक्कर में 20 लोग जिंदा जले 😱 - ShareChat
00:07
#😲AMU में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या रोजाना की तरह यूनिवर्सिटी परिसर में कैनेडी हाल के पास टहल रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे दो युवकों ने गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद भी उनपर फायरिंग की गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर भागे तो एक हमलावर ने उनकी तरफ हथियार तान कर गोली मारने की धमकी दी। हवा में फायर किए। इसके बाद दोनों हथियार लहराते हुए स्कूटी से सुलेमान हाल की तरफ भाग गए। गंभीर हालत में शिक्षक को जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
😲AMU में प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या - AMU में टहलते समय शिक्षक की Tir TRಾಾ ೯ನ[ Asnews अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू ) में बुधवार की रात टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या करदी गई। स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने ताबडःतोड़ फायरिंग की। चार॰पांच गोली शिक्षक के सिर में लगीं। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। Asnews कुलपति प्रो॰ नईमा खातून, एसएसपी नीरज जादौन ने मेडिकल कालेज में पीडित परिवार से बात कर हमलावरों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। शिक्षक शुक्रवार को अपने मां-बाप को उमरा कराने ले जाने वाले थे। राव दानिश हिलाल एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर के शिक्षक थे। AMU में टहलते समय शिक्षक की Tir TRಾಾ ೯ನ[ Asnews अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू ) में बुधवार की रात टहलते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या करदी गई। स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने ताबडःतोड़ फायरिंग की। चार॰पांच गोली शिक्षक के सिर में लगीं। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। Asnews कुलपति प्रो॰ नईमा खातून, एसएसपी नीरज जादौन ने मेडिकल कालेज में पीडित परिवार से बात कर हमलावरों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। शिक्षक शुक्रवार को अपने मां-बाप को उमरा कराने ले जाने वाले थे। राव दानिश हिलाल एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर के शिक्षक थे। - ShareChat
#😂 फनी स्टेटस वीडियो
😂 फनी स्टेटस वीडियो - ShareChat
00:18
#😂 फनी स्टेटस वीडियो
😂 फनी स्टेटस वीडियो - ShareChat
00:12
#😂 फनी स्टेटस वीडियो
😂 फनी स्टेटस वीडियो - ShareChat
00:49
#🔥भुवनेश्वर: नाइट क्लब में लगी भीषण आग 😱 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट यह घटना गोवा में बड़े नाइट क्लब में लगी आग के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवा (OFES) ने 100 से अधिक बैठने की क्षमता वाले सभी रेस्तरां और स्वतंत्र प्रतिष्ठानों का राज्यव्यापी ऑडिट करने का आदेश दिया था. अगर गोवा हादसे की बात करें तो नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड के गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उन्हें गोवा लाने की तैयारी की जा रही है. इस माममे में लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गोरव के पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया गया है.
🔥भुवनेश्वर: नाइट क्लब में लगी भीषण आग 😱 - बाद भुवनेश्वर गोवा अग्निकांड कः के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, Asnews   आग की लपटों मेंधिरा नाइट क्लब! वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार (२दिसंबर २०२५ ) भुवनेशः को नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इमारत से धुआं निकलता देखा गया. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी? आग की तेज लपटों ने न सिर्फ नाइट क्लब को नुकसान पहुंचाया , बल्कि बगल में स्थित एक फर्नीचर की दुकान भी इसमें घिर गई. लकड़ी और स्पॉन्ज जैसे सामान होने की वजह से आग ने दुकान को और भी तेजी से अपनी चपेट में लिया, जिससे नुकसान का पैमाना बड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने लगते ही हवा का रुख बदलने से धुआं पूरे बाजार बताया किआग क्षेत्र में फैल गया , जिसके कारण कई मिनटों तक दृश्यता बेहद कम 6/7$. Asnews बाद भुवनेश्वर गोवा अग्निकांड कः के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, Asnews   आग की लपटों मेंधिरा नाइट क्लब! वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार (२दिसंबर २०२५ ) भुवनेशः को नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इमारत से धुआं निकलता देखा गया. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी? आग की तेज लपटों ने न सिर्फ नाइट क्लब को नुकसान पहुंचाया , बल्कि बगल में स्थित एक फर्नीचर की दुकान भी इसमें घिर गई. लकड़ी और स्पॉन्ज जैसे सामान होने की वजह से आग ने दुकान को और भी तेजी से अपनी चपेट में लिया, जिससे नुकसान का पैमाना बड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने लगते ही हवा का रुख बदलने से धुआं पूरे बाजार बताया किआग क्षेत्र में फैल गया , जिसके कारण कई मिनटों तक दृश्यता बेहद कम 6/7$. Asnews - ShareChat