aleena siddiqi
ShareChat
click to see wallet page
@aleena0542
aleena0542
aleena siddiqi
@aleena0542
follow for latest news
#🪙सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव🥈 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 बता दें कि देश के अधिकांश शहरों की बुलियन मार्केट में सोने का दाम 800 रुपये कम हुआ है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे नार्थ इंडिया के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,14 ,5 00 रुपये के पास कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत 1,39,900 रुपये प्रति केजी है। तो ऐसे में चलिए जानें आज 26 सितंबर 2025 को क्या है सोने-चांदी का ताजा भाव। एक्सपर्ट का मानना है कि भविष्य में चांदी की कीमत और अधिक बढ़ सकती है। वहीं सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
🪙सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव🥈 - नवरात्रि के पांचवें दिन सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने से पहले देखें देशभर के ताजा रेट Asnews सोने चांदी ~ @AI@ शुक्रवार, २६ सितंबर २०२५ शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है। ऐसे में आज सोना चांदी की कीमतों मरें गुरूवार की तुलना में ८०० रूपये प्रति ग्राम गिरावट देखने को मिल रहा है। इससे सोना चांदी के खरीदारों में ख़ुशी का माहौल है॰ बता दें कि सोना चांदी की कीमत नवरात्रि शुरू होते ही कम हो गए है। कल यानी गुरूवार के मुकाबले गोल्ड रेट ८०० रुपये तक कम हुआ है। दिल्ली , जयपुर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद जैसे नॉर्थ इंडिया के शहरों में १० गर्रराम २४ कैरेट गोल्ड का रेट ११४ ५०० रुपये के Asnews आसपास कारोबार कर रहा है। नवरात्रि के पांचवें दिन सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने से पहले देखें देशभर के ताजा रेट Asnews सोने चांदी ~ @AI@ शुक्रवार, २६ सितंबर २०२५ शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है। ऐसे में आज सोना चांदी की कीमतों मरें गुरूवार की तुलना में ८०० रूपये प्रति ग्राम गिरावट देखने को मिल रहा है। इससे सोना चांदी के खरीदारों में ख़ुशी का माहौल है॰ बता दें कि सोना चांदी की कीमत नवरात्रि शुरू होते ही कम हो गए है। कल यानी गुरूवार के मुकाबले गोल्ड रेट ८०० रुपये तक कम हुआ है। दिल्ली , जयपुर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद जैसे नॉर्थ इंडिया के शहरों में १० गर्रराम २४ कैरेट गोल्ड का रेट ११४ ५०० रुपये के Asnews आसपास कारोबार कर रहा है। - ShareChat
#😱80 सेकंड में 9 करोड़ की डकैती🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट इस स्टोर में 2023 में भी इसी तरह का एक मिलियन डॉलर का डाका पड़ा था. उसके बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक लॉकिंग डोर लगाया गया था. सोमवार को जब आरोपी अंदर घुसे, तो दरवाजा अपने-आप लॉक हो गया. लेकिन बदमाशों ने गोलियां चलाकर रास्ता बनाया और भाग निकले. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 6 गाड़ियों से आए थे और उन्होंने स्टोर के 100 फीट दूर वैलेट एरिया में गाड़ियां खड़ी की थीं. वारदात के बाद एक कार का पीछा किया गया, जिसकी रफ्तार 160 किमी घंटा से ऊपर थी. लेकिन संदिग्धों ने गाड़ी को गलत दिशा में दौड़ा दिया, जिससे जनता को खतरा था और उनका पीछा करना रोक दिया गया.
😱80 सेकंड में 9 करोड़ की डकैती🗞️ - ८० सेकंड में 9 कयोड़ की चौरी Asnews अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई॰ करीब २५ लोगों के गिरोह ने सैन रेमोन स्थित हेलर ज्वेलर्स स्टोर पर धावा बोला और महज ८० सेकंड में करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग ९ करोड़ रुपये) के गहने लूट लिए॰ सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सभी वायरल आरोपी काले कपड़ों और मास्क में थे. उनके हाथों में पिकऐक्स जैसे हथियार थे. उन्होंने अंदर क्रोबार और ही शोकेस तोड़ दिए और जितने भी गहने हाथ लगे , gud उठा लिया. पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट माइक पिस्टेलो ने बताया, वे अंदर आए और पूरे स्टोर पर कब्जा कर लधिया. Asnews जो भी गहने थे, सब उठा लिए. ' ८० सेकंड में 9 कयोड़ की चौरी Asnews अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई॰ करीब २५ लोगों के गिरोह ने सैन रेमोन स्थित हेलर ज्वेलर्स स्टोर पर धावा बोला और महज ८० सेकंड में करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग ९ करोड़ रुपये) के गहने लूट लिए॰ सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सभी वायरल आरोपी काले कपड़ों और मास्क में थे. उनके हाथों में पिकऐक्स जैसे हथियार थे. उन्होंने अंदर क्रोबार और ही शोकेस तोड़ दिए और जितने भी गहने हाथ लगे , उठा लिया. पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट माइक पिस्टेलो ने बताया, वे अंदर आए और पूरे स्टोर पर कब्जा कर लधिया. Asnews जो भी गहने थे, सब उठा लिए. ' - ShareChat
#👮सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार🚨 #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दल ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के समर्थकों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे।
👮सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार🚨 - सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लद्दाख में हिंसा के बाद का बड़ा एक्शन ডুলিং Asnews लेह हिंसा के बाद शुक्रवार को लद्दाख पुलिस ने एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को लेह हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। सोनम वांगचुक को डीजीपी एस,डी , सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। Asnews सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लद्दाख में हिंसा के बाद का बड़ा एक्शन ডুলিং Asnews लेह हिंसा के बाद शुक्रवार को लद्दाख पुलिस ने एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को लेह हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। सोनम वांगचुक को डीजीपी एस,डी , सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। Asnews - ShareChat
#🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴
🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 - ShareChat
#🚔सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान 🚨 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे। वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ यहां से रामपुर के लिए रवाना हो गए। आजम की रिहाई सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन एक केस में 6 हजार जुर्माना नहीं भरा गया था। 10 बजे कोर्ट खुलने पर यह रकम जमा हुई। इसके बाद 12.30 बजे उनकी रिहाई हुई।
🚔सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान 🚨 - सपा नेता आजम खान २३ महीने बाद जेल से रिहाःUP के सीतापुर में दोनों बेटे लेने पहुंचे; कार्यकर्ताओं की ७३ गाड़ियों का चालान कटा As.news सपा नेता आजम खान २३ महीने बाद सीतापुर जेल से मंगलवार दोपहर रिहा हो गए। 5 दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में जमानत दी थी। यह आखिरी मामला था, जिसमें उन्हें जमानत मिली।हालांकि, जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। २० सितंबर को रः ।मपर ٍ कोर्ट ने ये धाराएं खारिज कर दीं, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आजम पर १०४ केस दर्ज हैं। सपा नेता आजम खान २३ महीने बाद जेल से रिहाःUP के सीतापुर में दोनों बेटे लेने पहुंचे; कार्यकर्ताओं की ७३ गाड़ियों का चालान कटा As.news सपा नेता आजम खान २३ महीने बाद सीतापुर जेल से मंगलवार दोपहर रिहा हो गए। 5 दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में जमानत दी थी। यह आखिरी मामला था, जिसमें उन्हें जमानत मिली।हालांकि, जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। २० सितंबर को रः ।मपर ٍ कोर्ट ने ये धाराएं खारिज कर दीं, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आजम पर १०४ केस दर्ज हैं। - ShareChat
#😱भयानक हादसे में 5 लोग जिंदा जले🔥 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्सप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी. अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग भड़क उठी. देखते ही देखते लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कार के भीतर फंसे लोग बाहर निकल ही नहीं पाए और जिंदा जल गए.
😱भयानक हादसे में 5 लोग जिंदा जले🔥 - Aligarh Car accident अलीगढ़ में VH ३४ पर कारन्टैंकर में भीषण टक्कर, कार में लगी आग से 4 की जिंदा जलकर मौत As.news उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. नेशनल हाईवे ३४ पर गोपी पुल के पास तेज रफ्तार कार और टैंकर की भिड़ंत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक और एक बच्चा भी शामिल हैं. वहीं , एक व्यक्ति महिला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Asnews Aligarh Car accident अलीगढ़ में VH ३४ पर कारन्टैंकर में भीषण टक्कर, कार में लगी आग से 4 की जिंदा जलकर मौत As.news उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. नेशनल हाईवे ३४ पर गोपी पुल के पास तेज रफ्तार कार और टैंकर की भिड़ंत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक और एक बच्चा भी शामिल हैं. वहीं , एक व्यक्ति महिला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Asnews - ShareChat
#👼कैटरीना कैफ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेटकटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी की और अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। कटरीना कैफ ने फाइनली घोषणा कर दी है कि वो प्रेग्नेंट हैं और बच्चे के आने का इंतजार कर रही हैं। कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के आने की अनाउंसमेंट कर दी है और फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
👼कैटरीना कैफ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी - Asnews कटरीना कैफ शादी के 4 साल बाद बनने वाली हैं मां. पति विक्की कौशल के साथ बेबी बंप पकड़े हुए दिखाई प्यारी तस्वीर Asnews Asnews कटरीना कैफ शादी के 4 साल बाद बनने वाली हैं मां. पति विक्की कौशल के साथ बेबी बंप पकड़े हुए दिखाई प्यारी तस्वीर Asnews - ShareChat
#✈️लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचा बच्चा 😲 #🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स जानकारी के मुताबिक, पुछताछ में पता चला कि यह बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है. उसने बिना टिकट विमान में छिपकर यात्रा की थी. एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला.
✈️लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचा बच्चा 😲 - काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा १३ साल का बच्चा , लैंडिंग गियर में छिपकर 3T M Asnews दिल्ली एयरपोर्ट पर २१ सितंबर की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. काबुल से दिल्ली आ रही कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ ४४०१ में लगभग १३ साल का एक बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुंच गया. सुबह करीब ११:१० बजे एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बच्चे को विमान के पास देखा ঘুসন Asnews और उसे पकड़ लिया. काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा १३ साल का बच्चा , लैंडिंग गियर में छिपकर 3T M Asnews दिल्ली एयरपोर्ट पर २१ सितंबर की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. काबुल से दिल्ली आ रही कम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ ४४०१ में लगभग १३ साल का एक बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुंच गया. सुबह करीब ११:१० बजे एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बच्चे को विमान के पास देखा ঘুসন Asnews और उसे पकड़ लिया. - ShareChat
#😱नैनीताल रेप केस पर अपडेट 🔴 #📢2 मई के अपडेट🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही भीड़ ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कई मकानों पर पत्थर फेंककर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इस बवाल की वजह से जहां पूरे शहर का माहौल खराब हो गया है, वहीं इसका असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। टूरिस्‍ट सीजन में बाहर से आने वाले लोग धड़ाधड़ होटलों की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। इसका सीधा असर कारोबारियों पर पड़ा है।
😱नैनीताल रेप केस पर अपडेट 🔴 - वादियोंचाले గ नैनीतालको किसकीनजरलग ৯ 48?' दुष्कर्म | बादबवाल A s news १२ साल की लड़की के साथ ७३ वर्षीय उस्मान ने दुष्कर्म किया। जैसे ही यह खबर फैली , मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार बंद हो गए। लोग सड़कों पर उतर आए। कुछ लोगों ने दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की। मस्जिद के पास भीड़ जमा होते देख पुलिस को वहां अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा | पर्यटन नगरी नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ : की घटना के दुष्कर्म ; बाद भारी हंगामा हुआ। १२ साल की लड़की को बुधवार रात आठ बजे मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने की खबर फैलते ही विरोध प्रदर्शन बनाते हुए शुरू हो गया। मुस्लिम समुदाय की कुछ दुकानों को निशाना ' तोड़़नफोड़ की गई जबकि एक मस्जिद पर पत्थर फेंके गए। वादियोंचाले గ नैनीतालको किसकीनजरलग ৯ 48?' दुष्कर्म | बादबवाल A s news १२ साल की लड़की के साथ ७३ वर्षीय उस्मान ने दुष्कर्म किया। जैसे ही यह खबर फैली , मल्लीताल से तल्लीताल तक सभी बाजार बंद हो गए। लोग सड़कों पर उतर आए। कुछ लोगों ने दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की। मस्जिद के पास भीड़ जमा होते देख पुलिस को वहां अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा | पर्यटन नगरी नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ : की घटना के दुष्कर्म ; बाद भारी हंगामा हुआ। १२ साल की लड़की को बुधवार रात आठ बजे मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने की खबर फैलते ही विरोध प्रदर्शन बनाते हुए शुरू हो गया। मुस्लिम समुदाय की कुछ दुकानों को निशाना ' तोड़़नफोड़ की गई जबकि एक मस्जिद पर पत्थर फेंके गए। - ShareChat
#😱कल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📝 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स मई का महीना शुरू होने वाला है.हर महीने की पहली तारीख आमतौर पर कई बड़े बदलाव लेकर आती है, और इस बार 1 मई 2025 को भी कुछ अहम नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ये नए नियम खास तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकते हैं. 1 मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर रेलवे टिकट की बुकिंग से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं.
😱कल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम📝 - १ मईसे बदल जाएंगे LPG से MAY लेकरबैंकिंग रेलवे से जुड़ेये 5बड़े नियम, आषकी जेब परपड़ेगा सीधा असर १- गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव २- 1 मई २०२५ से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर २३ रुपये देना होगा. A-s-news ३- नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते. रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी ४- १२० दिन से घटाकर ६० दिन करने का फैसला लिया है. ५- FD इंटरेस्ट रेट में हो सकती है कटौतीमई में १२ दिन बंद रहेंगे बैंक १ मईसे बदल जाएंगे LPG से MAY लेकरबैंकिंग रेलवे से जुड़ेये 5बड़े नियम, आषकी जेब परपड़ेगा सीधा असर १- गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव २- 1 मई २०२५ से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर २३ रुपये देना होगा. A-s-news ३- नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते. रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी ४- १२० दिन से घटाकर ६० दिन करने का फैसला लिया है. ५- FD इंटरेस्ट रेट में हो सकती है कटौतीमई में १२ दिन बंद रहेंगे बैंक - ShareChat