#💐डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती 💐
महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. #राजेन्द्र_प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का जीवन पूरी तरह से राष्ट्रसेवा और जनहित के प्रति समर्पित रहा। स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से लेकर संविधान निर्माण में उनकी दूरदर्शिता तक, हर कदम पर उन्होंने देशहित को सर्वोपरि रखा। उनकी सादगी, दृढ़ निश्चय और नेतृत्व क्षमता आज भी हमें देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता का मार्ग दिखाती है।
उनकी स्मृति में मनाए जाने वाले #अधिवक्ता_दिवस की सभी न्यायविदों और अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।
#RajendraKumar #AdhivaktaDiwas