#🌷शुभ रविवार 🌞 सूर्य देव भगवान 🌞
हे सूर्य देव!
आपकी किरणें जीवन में
ऊर्जा, आरोग्य और आशा भर दें।
हर अंधकार दूर हो,
और हर दिन नया उजाला लाए।
ॐ सूर्याय नमः
आप सभी पर सूर्य देव की कृपा बनी रहे। 🙏✨ #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🙏 जय सुर्य देव 🙏🙏 #🙏🏻🌺 जय सुर्य देव की 🙏🏻🌺 #🙏जय सुर्य देव भगवान 🙏
🕉️ शनि महाराज – न्याय, कर्म और धैर्य के देव 🕉️
शनि महाराज को दंड का देव नहीं, बल्कि कर्मों का न्यायाधीश कहा जाता है।
वे न किसी से पक्षपात करते हैं, न बिना कारण कष्ट देते हैं।
मनुष्य जैसा कर्म करता है, शनि महाराज वैसा ही फल देते हैं।
शनि हमें सिखाते हैं—
धैर्य रखना, सत्य के मार्ग पर चलना और अहंकार से दूर रहना।
जो व्यक्ति परिश्रम, ईमानदारी और संयम के साथ जीवन जीता है,
उस पर शनि की कृपा छाया बनकर साथ चलती है।
कष्ट के समय शनि हमें तोड़ते नहीं,
बल्कि भीतर से मजबूत बनाते हैं।
उनकी परीक्षा जीवन का सबसे बड़ा गुरु होती है,
जो इंसान को आत्मनिर्भर, शांत और कर्मयोगी बना देती है।
🙏 हे न्याय के देव शनि महाराज,
हमारे कर्म शुद्ध रखें,
हमारी बुद्धि सही मार्ग चुने,
और जीवन में धैर्य व सत्य की शक्ति दें।
🔱 जय शनि देव 🔱 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जय शनिदेव #⚓जय शनिदेव⚓ #🕉️🌹🙏 जय शनिदेव 🙏🌹🕉️ #जय शनिदेव 🙏
#🌸शुभ शुक्रवार🙏 सच्चा दरबार पवित्र धाम ब्रह्म मुहूर्त में मां वैष्णो देवी दुर्लभ दर्शन जय माता दी #🕉️सनातन धर्म🚩 #jay man vaishno devi #जय मां वैष्णो देवी #vaishno devi
#🌷शुभ गुरुवार जय श्री विष्णु नारायण हरि हरि 🚩 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जय श्री हरि #जय श्री हरि बिष्णु #जय श्री हरि बिष्णु
#🌷शुभ बुधवार विघ्नहर्ता का स्मरण, हर कदम को सरल बना देता है।
जब मन में भरोसा हो ‘श्री गणेश’ पर,
तो मुश्किलें भी प्रसाद बनकर जीवन में आती हैं।
🙏✨ जय गणेश देवा ✨🙏 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जय श्री गणेश #जय श्री गणेश #जय श्री गणेश
#🌷शुभ बुधवार ॐ गं गणपतये नम:।
जय श्री गणेश 🙏🏻 #🕉️सनातन धर्म🚩 #जय श्री गणेश #जय श्री गणेश #जय श्री गणेश
🥀लाल देह लाली लसे अरु धरि,
___लाल लंगूर 🌼
🥀बज्र देह दानव दलन जय जय,
__जय कपि सूर🌼
🌻सियाराम रामचंद्र की जय🌻
✳️पवनपुत्र हनुमान की जय ✳️ #🙏🌺जय बजरंगबली🌺🙏 #🙏🏻हनुमान जी के भजन #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏शुभ मंगलवार🌸 #🚩🔱❤️जय श्री राम जय जय पवनपुत्र हनुमान🙏🏼💐
#ॐ_श्री_शिवाय_नमस्तभ्यं 🔱🌈🔱
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय! नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:!!
💧💧💧💧💧💧💧💧💧
शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय!
श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:!!
महादेव🙏🙏🔱🛕🔱 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🌷शुभ सोमवार #🔱हर हर महादेव #भोलेनाथ #🙏जय भोलेनाथ🙏
#🌷शुभ सोमवार "सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना" #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🌺जय बजरंगबली🌺🙏 #🙏🏻हनुमान जी के भजन #बजरंग बली
#🌷शुभ सोमवार जिसका सहारा महादेव है, उसके रास्ते स्वयं ही सुलभ हो जाते हैं,
हर हर महादेव 🙏💫🔥✨
सुप्रभात सभी दोस्तो को 🙏 #🕉️सनातन धर्म🚩 #🔱हर हर महादेव #भोलेनाथ #🙏जय भोलेनाथ🙏












