#motivation
मन के जीते जीत है, मन के हारे हार, हार गए जो बिन लढ़े, उन पर हे धिक्कार। उन पर है धिक्कार जो देखे ना सपना, सपनो का अधिकार, असल अधिकार है अपना। अपनो के खातिर करना कुछ आज हमें, अजर अमर कर देना है स्वराज हमें। तू माटी का लाल है, कोई कंकड़ या धूल नहीं, तू सम समय बदल के रख देगा, इतिहास लिखेगा भूल नहीं। तू घोर का पहला तारा है, परिवर्तन का एक नारा है, यह अंधकार कुछ पल का है, फिर सब कुछ तुम्हारा है !!
P