#☀️गुड मॉर्निंग☀️ #🌹☕गुड मॉर्निंग Special☕🌹 #🎭Whatsapp status #🌹राधा कृष्ण #😇भक्ती स्टेट्स =
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः॥
🙏 सुंदर श्लोक है।
भावार्थ (अर्थ):
मैं श्रीकृष्ण—जो वासुदेव के पुत्र हैं, हरि हैं, परमात्मा हैं—उन्हें नमन करता हूँ।
जो शरण में आए हुए भक्तों के सभी क्लेशों का नाश करते हैं,
ऐसे गोविंद को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।
यह श्लोक भक्ति, शरणागति और भीतर के कष्टों से मुक्ति की भावना से भरा हुआ है।
पढ़ते ही मन में शांति उतर आती है। 🌼🦚❤️✨