भगवान श्री राजीव लोचन पर अपार श्रद्धा एवं भक्ति रखने वाली राजिम भक्तिन तेलिन माता जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
उनका त्याग, तपस्या और सत्कर्म हम सबके लिए प्रेरणा है। #हमर छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़ #जोहार छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #जय गोंडवाना
समस्त प्रदेशवासियों को माँ शाकंभरी जयंती के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।
प्रकृति की अधिष्ठात्री देवी माँ शाकंभरी की कृपा हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाए,यही प्राथना है। #🎥WhatsApp वीडियो #जय गोंडवाना #जोहार छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़ #हमर छत्तीसगढ़
हमर छत्तीसगढ़ के लोक परब छेर-छेरा तिहार के सब्बो भाई-बहिनी और महतारी मन ल कोटना-कोटना बधाई। #हमर छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़ #जोहार छत्तीसगढ़ #जय गोंडवाना #🎥WhatsApp वीडियो
देश की प्रथम महिला शिक्षिका और क्रांति ज्योति, सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
जातिवाद, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए उनका जीवनभर का संघर्ष हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
#जोहार छत्तीसगढ़ #जय गोंडवाना #🎥WhatsApp वीडियो #मोर छत्तीसगढ़ #हमर छत्तीसगढ़
कलेंडर नववर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए। नया वर्ष आपके सभी सपनों को साकार करने में सहायक हो और आपके परिवार में हर्ष और उल्लास का संचार करे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह वर्ष आपके जीवन में न केवल नई संभावनाएं लेकर आए, बल्कि आपकी हर कोशिश को सफलता नया प्रतिमान भी प्रदान करे। स्वास्थ्य, धन, और ज्ञान की प्रचुरता आपके जीवन को आलोकित करे।
#HappyNewYear #मोर छत्तीसगढ़ #हमर छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #जय गोंडवाना #जोहार छत्तीसगढ़
अर्थव्यवस्था के कुशल शिल्पकार, सादगी, ईमानदारी और विद्वत्ता के प्रतीक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
राष्ट्र निर्माण में आपका अतुलनीय योगदान, दूरदर्शी नेतृत्व और विनम्र व्यक्तित्व सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
#जोहार छत्तीसगढ़ #जय गोंडवाना #🎥WhatsApp वीडियो #हमर छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़
बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान को समर्पित "वीर बाल दिवस" पर उनकी वीरता, अदम्य साहस और अप्रतिम त्याग को कोटिशः नमन।
धर्म की रक्षा और मातृभूमि के सम्मान के लिए दिया गया आपका बलिदान मानवता की अमूल्य धरोहर है। आपकी गौरवमयी गाथा आने वाली पीढ़ियों को सच्चाई, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाती रहेगी। #हमर छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #जय गोंडवाना #जोहार छत्तीसगढ़
महान क्रांतिकारी एवं जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेने वाले अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
उनका साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम सदैव हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता रहेगा।
#ShaheedUdhamSinghJI #जय गोंडवाना #जोहार छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #मोर छत्तीसगढ़ #हमर छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जागरूक और सशक्त उपभोक्ता के निर्माण का संकल्प लें।
आइए, अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर गुणवत्ता, पारदर्शिता और न्यायपूर्ण बाज़ार व्यवस्था को और मजबूत करें।
जागरूक उपभोक्ता से ही न्यायपूर्ण, सुरक्षित और विश्वासपूर्ण बाज़ार का निर्माण संभव है।
#NationalConsumerRightsDay #हमर छत्तीसगढ़ #मोर छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #जोहार छत्तीसगढ़ #जय गोंडवाना
किसानों के सच्चे मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
किसान हित, सामाजिक न्याय और ग्राम्य भारत के सशक्तिकरण के लिए उनका संघर्ष और विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर समस्त अन्नदाताओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#ChaudharyCharanSinghji #जय गोंडवाना #जोहार छत्तीसगढ़ #🎥WhatsApp वीडियो #मोर छत्तीसगढ़ #हमर छत्तीसगढ़













