#श्रद्धांंजलि
छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ कलाकार **श्री सलीम अंसारी चाचा जी** के आकस्मिक निधन की हृदयविदारक सूचना।
कला जगत ने एक असाधारण प्रतिभा, सरल हृदय और समर्पित रचनाकार को सदैव के लिए खो दिया। उनकी कला ने न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया, अपितु अनगिनत कलाकारों को प्रेरित कर नई पीढ़ी को दिशा प्रदान की।
उनकी स्मृतियां हमारे हृदय में अमर रहेंगी।
**ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करें।**
ॐ शांति ओम 🙏💐💐💐🙏 #🎥WhatsApp वीडियो #हमर छत्तीसगढ़ #जय गोंडवाना #मोर छत्तीसगढ़ #जोहार छत्तीसगढ़