"जिनके कपट, दम्भ नहीं माया।
तिनके हृदय बसहु रघुराया ॥"
🌿 भावार्थ
जिस व्यक्ति के मन में कपट, दम्भ और माया नहीं होती,
उन्हीं के हृदय में भगवान श्रीराम निवास करते हैं।
यह चौपाई हमें सिखाती है कि सच्चा भक्त वही है जो निर्मल मन, सरल हृदय और निष्कपट भाव रखता है।
जहाँ छल-कपट नहीं होता, वहीं प्रभु श्रीराम अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
🙏 आइए, हम सब मिलकर अपने जीवन से दम्भ और माया को त्यागकर केवल प्रभु का नाम स्मरण करें।
---
🌐 वेबसाइट: www.bhaktibhavna.space
📸 Instagram | YouTube | Facebook : @bablu_dwivedi418
✨ भक्ति ही सबसे बड़ा धन है।
जय श्रीराम 🔥 | जय बजरंगबली 🙏
#🙏🌺जय बजरंगबली🌺🙏 #🌸जय सिया राम