
दैत्यगुरु की पाठशाला
@basicsamachar
Daily status,puzzle, education,Gk,jobs news update
https://whatsapp.com/channel/0029VbBqdlMIHph8PQgUsd2W
https://t.me/boost/basicsamachargk #📰GK & करेंट अफेयर्स Students💡 #🧮 सरल गणित / Reasoning #✍🏻भारतीय संविधान📕 #🚨UPSC Exams📚 #📚एजुकेशनल ज्ञान📝
हिंदी सभा से सोशल मीडिया पर जुड़ें:
हिंदी और सनातन चेतना के प्रचार-प्रसार हेतु हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें और जुड़ें:
📘 Facebook: www.facebook.com/hindisabha
📸 Instagram: www.instagram.com/hindisabha
🐦 Twitter (X): www.twitter.com/hindisabha
🧵 Threads: www.threads.net/hindisabha
💬 Telegram: www.t.me/hindisabhaasitapur
📲 ShareChat: www.sharechat.com/hindisabha
📺 YouTube: www.youtube.com/@hindisabha (लिंक अपडेटेड)
🔗 WhatsApp चैनल से जुड़ें:
https://whatsapp.com/channel/0029VazQo5o7tkjEFqCiqk2u
📞 संपर्क/व्हाट्सएप: wa.me/9044455454
🌐 वेबसाइट/अन्य लिंक: https://bit.ly/hindisabha
#WorldHindiDay #HindiDiwas #KaviSammelan #SanatanChetna #KamleshMauryaMridu #HindiInUN #HindiSabha #LucknowEvents #HindiSahitya #SanatanDharma #✍️ साहित्य एवं शायरी #📓 हिंदी साहित्य #📚कविता-कहानी संग्रह
मेले बाबू ने थाना थाया
जब 'बाबू' की भूख मिटते-मिटाते घर की इज्जत मिट जाए!
दोस्तों, आजकल एक अलग ही वायरस फैला है। जिसे हम 'सोशल मीडिया' कहते हैं, वो अब दरअसल 'शोषण मीडिया' बन चुका है। यहाँ रिश्तों की मर्यादा 'ब्लॉक' और 'अनब्लॉक' के बीच झूल रही है।
चाहे कॉलेज जाने वाली 'पापा की परी' हो या घर बैठी 'संस्कारी बहू', दोनों ही एक ऐसे मायाजाल में फंस रही हैं जहाँ एंट्री तो 'प्यार' के नाम पर होती है, लेकिन एग्जिट 'बदनामी' के रास्ते।
शुरुआत: "मैं ऐसी-वैसी लड़की नहीं हूँ"
खेल शुरू होता है एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से। एक लड़की की ID दिखी नहीं कि सैकड़ों गिद्ध (फेक ID वाले लड़के) मंडराने लगते हैं।
शुरुआत में लड़कियां और महिलाएं भी पूरा 'सती-सावित्री' वाला तेवर दिखाती हैं— "मैं अजनबियों से बात नहीं करती", "मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ।"
लेकिन ये नाटक बमुश्किल एक हफ्ता चलता है। उधर से लड़का थोड़े डबल मीनिंग वाले जोक मारता है, इधर से थोड़ी नकली नाराजगी दिखाई जाती है। लड़का "सॉरी यार, मजाक था" बोलकर बात पलट देता है और बस... यहीं से 'ग्रीन सिग्नल' मिल जाता है। दोनों को पता है कि वो एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं, पर 'टाइमपास' के चक्कर में जिंदगी दांव पर लग जाती है।
दोगलापन: घर में 'महाभारत', इनबॉक्स में 'कोठा'
सबसे बुरा हाल तो कुछ शादीशुदा 'देवियों' का है।
घर में पति पानी मांग ले तो लगता है पहाड़ टूट पड़ा, सास-ससुर की सेवा करना तो दूर, उन्हें देखकर इनका मुंह बन जाता है। पति इनके लिए बस एक 'ATM मशीन' और घर वाले 'सिरदर्द' हैं।
पति ऑफिस में खटकर आए, तो उसे "सिर दर्द" और "थकान" का बहाना बनाकर सोने का नाटक किया जाता है। फिर शुरू होता है असली खेल। पति या घरवालों के बाहर जाते या खर्राटे लेते ही, रजाई के अंदर मोबाइल की लाइट जलती है और शुरू होती है 'सीक्रेट चैट'।
ये वो महिलाएं हैं जो करवा चौथ का व्रत तो पति के लिए रखती हैं, लेकिन फोटो खींचकर स्टेटस उस 'फेक प्रेमी' (शोहदे) के लिए लगाती हैं। रजाई के अंदर घुसते ही मोबाइल की स्क्रीन पर इनका प्यार ऐसे उमड़ता है जैसे सावन की बाढ़।
वो सड़क छाप 'निठल्ला' आशिक, जो खुद शायद बेरोजगार आवारा है जो जाने कितने लड़कियो महिलाओ को फ़सा रखा है, उसके लिए ये पति की बुराई करती हैं— "वो मुझे समझते नहीं", "मेरी कद्र नहीं करते।" और वो शोहदा इसी का फायदा उठाकर हमदर्दी का नाटक करता है।
राष्ट्रीय समस्या: "मेले बाबू ने थाना थाया?" 🍲🤮
चाहे कुंवारी हो या शादीशुदा, इन सबका एक ही मिशन है—वर्चुअल आशिक का पेट भरना!
घर में भाई, बाप या पति बच्चा भले ही भूख से बिलबिला रहे हों, सास माता पिता को वक्त पर रोटी दवाई न मिली हो, लेकिन मजाल है कि ऑनलाइन ' शोना बाबू' का पेट खाली रह जाए! सुबह से रात तक बिस्तर पर लेटे-लेटे "बाबू ने थाना थाया?" की रट लगाई जाती है। अरे, खुद का पिता बेटा पति घर भूखा सो रहा है, पर वहां ' शोना बाबू' के डकार लेने की ज़्यादा चिंता है!
अंजाम: जब प्यार का 'स्क्रीनशॉट' बनता है
यह 'बाबू-शोना' का खेल तब तक मीठा लगता है जब तक बात 'निजी तस्वीरों' (Nudes) तक नहीं पहुँचती। भरोसा करके भेजी गई वो एक तस्वीर, उस आशिक को 'ब्लैकमेलर' बना देती है।
लड़कियों का शरीर नोचा जाता है, " केक कटेगा तो सब में बटेगा" वाली तर्ज पर उनकी शोहदो में बारी बारी से या कभी कभी सामूहिक नुमाइश होती है।
सोचिए आपसे कोई प्यार क्यों करेगा आपके पास जमीन जायदाद है या आप बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नौकरी है या आपका कोई सामाजिक स्तर बड़ा है आपको क्यों कोई प्यार करेगा कभी इस पर भी ध्यान रखिए
वह आपसे प्यार का दिखावा केवल इसलिए कर रहा है कि आपको शारीरिक शोषण कर सके और अपने दोस्तों के साथ आपको परोस सके।
आप यह भी सोचिए इंस्टाग्राम फेसबुक पर आपको प्यार करने वाला कौन मिलेगा? क्या आपको कोई बिजनेसमैन मिलेगा कोई नेता अभिनेता मिलेगा या कोई सामाजिक संस्था के अधिकारी पदाधिकारी मिलेंगे कोई नौकरी पेशा व्यक्ति मिलेगा? आपको मिलेगा कौन?
आपको ऐसी जगह पर तो मिलेगा वही निठल्ला जिसके पास रिचार्ज करने दो रोटी खाने भर को को पैसे नहीं होंगे,
आपको वही निठल्ले सोशल मीडिया पर मिलेंगे जो अपने दोस्तों के बीच रौब जमाने के लिए कि देखो आज मैंने इस लड़की को फंसा लिया है बस ये मिल जाए तो सभी दोस्तों की दावत पक्की ऐसी सोच वाले ही आपको मिलेंगे ना।
या
लड़कियों को खरीदने बेचने वाला दलाल होगा, शरीर के अंग काट के किडनी आंख निकाल कर बेचने वाले क्रिमिनल,व्यभिचारी शराबी बलात्कारी होगा, आपको वही मिलेगा ना वहां पर।
अच्छा ऐसे निठल्ले लोगों से आपको मिलेगा क्या केवल घर वालों की जन्म भर ताने बदनामी, खुद का जाने कितने लोगो से जिस्म नोंचने का दर्द।
एचआईवी एड्स का रोग, मार पिटाई कोई रेड लाइट एरिया का कमरा या अंत में किसी नाली सूटकेस में कटी सड़ी हुई लाश।
इसके अलावा क्या मिलेगा आप ही सोचो।
शादीशुदा महिलाएं फंसती हैं तो घर बचाने के लिए ब्लैकमेलर को पैसे देती हैं कभी कभी ब्लैकमेलर इन लड़कियो महिलाओं के जरिये घर या परिचित की अन्य लड़कियो को भी अपने साथ कीचड़ में लें डूबती हैं। और जब राज खुलने वाला होता है, तो अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिए अपने ही पति और ससुराल वालों पर 'दहेज' और 'घरेलू हिंसा' के झूठे केस ठोकने की धमकी देती हैं। यानी चोरी और ऊपर से सीना जोरी!
कड़वी बात: शुभचिंतक से लड़ें नहीं, उसकी सुनें!
यह बात हर मां-बाप और पति के लिए है।
अक्सर जब कोई पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार दबी जुबान में कहता है— "भाई साहब, जरा अपनी लड़की/बहू पर ध्यान दो, कुछ गड़बड़ लग रही है", तो हम क्या करते हैं?
हम उलटा बताने वाले का गिरेबान पकड़ लेते हैं!
"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी/ बीवी के बारे में ऐसा बोलने की?", "तुम हमारे घर की बदनामी करते हो, जलते हो!"
हाथ जोड़कर विनती है: अहंकार छोड़िये। जो आपको बता रहा है, वो दुश्मन नहीं, आपका भला चाहने वाला है। कबूतर की तरह आंख बंद करने से बिल्ली भाग नहीं जाती। अगर कोई आगाह कर रहा है, तो लड़ने के बजाय जांच करें। हो सकता है उसकी एक बात आपके घर की इज्जत को नीलाम होने से बचा ले।
बचाव और समाधान (Action Plan)
परिजनों को सलाह
अपन बच्चों, पत्नी भरोसा करें, पर अंधा नहीं: 'प्राइवेसी' का मतलब यह नहीं कि घर की बहु-बेटियों का फोन एक तिजोरी बन जाए। पति और माता-पिता को अचानक फोन चेक करने की आदत डालनी चाहिए। अगर गैलरी में लॉक है, चैट डिलीट हो रही है, या फोन हमेशा उल्टा रखा जा रहा है, तो समझ जाइये दाल काली नहीं, पूरी दाल जल चुकी है।
यदि बेटी बीवी कभी ऐसे दलदल में फंस जाये तो फिर कभी भी उनपर आँख बंद करके आगे भरोसा ना करें अपने गहने रूपये सहेज कर रखे। अपने जान माल की सुरक्षा के लिए सजग रहे।
क्योंकि चोर चोरी से जाए तुंबा फेरी से न जाय कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कब नियत खराब हो जाए
आपको स्वर्ग लोक भेज के खुद चंपत हो जाए
कोई भरोसा नहीं।
बेटियों/महिलाओं के लिए सलाह:
हालांकि सूअर को जब गू खाने की लत लग जाती है तो आप उसे चाहे जितना हलवा पूरी केला किशमिश दो लेकिन मौका मिलने पर आदतन मुंह गू पर ही मारेगी।
ऐसी लड़कियों महिलाओं को फिर मान मर्यादा लोक लाज माता-पिता का सम्मान उनके जान की कोई कीमत नहीं रहती है
फिर भी आप लोगो में कुछ मान मर्यादा हो तो कुछ एहतियात अवश्य कर सकते हैं।
ब्लॉक बटन का इस्तेमाल: कोई डबल मीनिंग बात करे, तो हंसिए मत, सीधा BLOCK मारिये।
अपना मोबाइल नंबर शेयर ना करें अपने घर वालों की डिटेल और लोकेशन शेयर करने से बच्चे
वीडियो कॉल का सच: याद रखें, आज के दौर में स्क्रीन के उस पार कौन है, और वो क्या रिकॉर्ड कर रहा है, आप नहीं जानतीं। कोई भी निजी तस्वीर या वीडियो शेयर न करें। यह 'प्यार' नहीं, आपकी 'बर्बादी' का सबूत बन जाएगा।
अगर फंस जाएं तो क्या करें?
आपको कभी भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए वह चाहे आपका कोई भी परिचित हो अपरिचित हो नाते रिश्तेदार हो दोस्त महिला दोस्त हो स्टाफ हो, टीचर हो कोई भी हो किसी की भी मीठी-मीठी बातों में नहीं आना है।
उसके बाद भी
अगर गलती हो गई है और वो ब्लैकमेल कर रहा है धमकी दे रहा हो पैसे मांग रहा हो तो , तो पैसे ना बिल्कुल न दें ना ही बदनामी के डर से डरे और केक बन कर कटने बटने से भी बचे। एक बार पैसे या जिस्म दिया, तो वो जिंदगी भर बार बार नोचेगा।
डरिये मत! घरवालों को सच बताइये। पति या पिता की डांट-मार, उस ब्लैकमेलर की गुलामी से हजार गुना बेहतर है।
तुरंत पुलिस/साइबर सेल (1930) में शिकायत करें। वर्दी देखते ही सारे 'बाबू' की आशिकी निकल जाती है।
जागो! इससे पहले कि आपका घर किसी 'क्राइम पेट्रोल' का एपिसोड बने, इस डिजिटल मायाजाल को तोड़ो।
यह लेख केवल भूले भटके धोखे से गलत रास्ते पर भटक गई महिलाओं लड़कियों के लिए है। यदि कोई लड़की या महिला खुद ही पेशेवर व्यभिचारी और क्रिमिनल टाइप की है या इसी में उसको बेहतर भविष्य नजर आता है तो उसके लिए यह लेख नहीं है।
#SocialMediaReality #DigitalSafety #FamilyFirst #StopBlackmail #TruthBomb
https://www.facebook.com/share/p/1DFcNYuSgP/
#😂 फनी स्टेटस वीडियो #🤴 Girls Vs Boys Group 👸 #😛 व्यंग्य 😛 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #❤️जीवन की सीख
#🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🤴 Girls Vs Boys Group 👸 #🏠घर-परिवार #💑पति पत्नी का रिश्ता
https://youtu.be/P0OTsX_TUOU?si=FCTfzpGFSuHO38oc #📚कविता-कहानी संग्रह #✍️ साहित्य एवं शायरी #📓 हिंदी साहित्य
https://youtu.be/vajrSxKkAO4?si=8WCw0UiFeDyRaCvv #📓 हिंदी साहित्य #🪔दिवाली Status⌛ #🎁दिवाली गिफ्ट 🪔 #🪔दिवाली की पौराणिक कहानियाँ📚 #🪔दीपावली कोट्स✍️






