सुनिए,
पटना के उद्यमी अरविंद कुमार जी की प्रेरक कहानी।
अरविंद जी ने यह दिखाया है कि सही दिशा और अवसर मिलने पर सपने सच हो सकते हैं। अरविंद जी ने अपने घर से ही रोजगार शुरू करने का सपना देखा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लोन लिया और आटा चक्की मिल का व्यवसाय शुरू किया।
आज, उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें एक सफल कारोबारी बना दिया है और यह कहानी बिहार के लाखों युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है।
#khabar #patna #bihar #vikash #Nitishkumar