Circle News
ShareChat
click to see wallet page
@circle_news_india
circle_news_india
Circle News
@circle_news_india
As required by the Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code Rules 2021, all news and current affairs publishers on the platform are required to notify and furnish details of their user accounts on the platform to the Ministry of Information and Broadcasting. All such accounts will be given a distinct and visible mark of verification on their user profiles.
...
किसान संगठनों के द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया जिसका दिल्ली में कोई असर नहीं दिखा... #दक्षिण_पूर्व_दिल्ली__की_खबरें बदरपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक समान रूप से चल रही बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल भी तैनात सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम बदरपुर बॉर्डर पर देखने को मिल रहा
दक्षिण_पूर्व_दिल्ली__की_खबरें - ShareChat
00:30
संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत मे लगी आग... #हरदोई__की_खबरें हरदोई के पिहानी थाना इलाके के गौरिया के संजीव त्रिवेदी के गन्ने में खेत मे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी।आग लगने से कई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया।तेज हवा चलने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।किसान के मुताबिक आग से उसे काफी नुकसान हुआ है।
हरदोई__की_खबरें - ShareChat
01:55
बौधा डैम के फाटक खराब रहने से अनावश्यक रूप से बहते रहता है पानी... #हजारीबाग__की_खबरें बौधा डैम फाटक ठीक कराने की मांग टाटीझरिया प्रखंड के बौधा डैम का खराब पडे फाटक को ठीक कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। फाटक के खराब रहने के कारण डैम से पानी अनावश्यक रूप से बह जाया करता है। इससे पानी का सही उपयोग ग्रामीण नहीं कर पाते हैं और गर्मी में इससे क्षेत्र के बौधा, केसडा, डहरभंगा के किसानों को समस्या उत्पन्न हो जाती है। फाटक के सही रहने से जितना लोगों को जरूरत होती उतना ही पानी छोडा जाता। लेकिन अभी फाटक के खराब रहने से अनावश्यक रूप से पानी का बहाव हमेशा होते रहती है।
हजारीबाग__की_खबरें - ShareChat
01:00
हरदोई में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को होगा मतदान... #हरदोई__की_खबरें यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर डीडी गयी है।आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 4 चरणों में मतदान होंगे।जिनमे 15 अप्रैल,19 अप्रैल,26अप्रैल,29 अप्रैल को मतदान 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।इसी कड़ी में हरदोई को मतदान को प्रथम चरण में रखा गया है।यहां 15 अप्रैल को मतदान होगा।
हरदोई__की_खबरें - ShareChat
गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने हेतु महिपालपुर में एक गोष्टी रखी गयी... #साउथ_वेस्ट_दिल्ली__की_खबरें आगामी नवंबर में होनेवाली रामलीला मैदान दिल्ली में विशाल जनसभा से संबंधित विषयो पर चर्चा की प्रदेशों से लोग आकार उनका इस मुहिम में साथ देते नजर आ रहे है यह जनसभा विशाल रूप लेगी और सरकारो तक गौ माता को राष्ट माता की पहचान दिलाने में कारगर होगी
साउथ_वेस्ट_दिल्ली__की_खबरें - ShareChat
00:27
कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने से मना किया... #शाहदरा__की_खबरें 5 राज्यों में चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया।
शाहदरा__की_खबरें - gettyimages re - ShareChat
मुंशी लाल और CT संदीप ने अपनी सूझबूझ से बचाई 3 लोगों की जान... #दक्षिण_दिल्ली__की_खबरें दिल्ली के GK इलाके में शुक्रवार सुबह बहादुर HC मुंशी लाल और CT संदीप ने अपनी सूझबूझ से बचाई 3 लोगों की जान घर की 2nd मंज़िल पर आग लगी थी। अमित 56yr पत्नी शालिनी 48yr और माँ सुधा 87yr की जान बचाई पूरा घर लोहे की ग्रिल से कवर था
दक्षिण_दिल्ली__की_खबरें - ShareChat
01:23
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रही भीड़... #हमीरपुर__की_खबरें बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन लगवाने आने लगे अधिक लोग 5000 से अधिक लोग एक दिन में लगवा रहे वैक्सीन जिला में 150 से ज्यादा हो गए सक्रिय संक्रमित
हमीरपुर__की_खबरें - ShareChat
00:34
विद्युत कैम्प में 3 लाख का जमा हुआ बिल... #हरदोई__की_खबरें हरदोई के अतरौली में अतरौली चौराहे पर बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए बिल जमा कैम्प में उपभोक्ताओं ने 3 लाख रुपये का बिल जमा किया।बिजली विभाग के भरावन जेई हरीश श्रीवास्तव बताया कि कैम्प में उपभोक्ताओं के द्वारा कुल 3 लाख रुपये की बकायेदारी जमा की गई है और कैम्प में 46 पंजीकरण किये गए।जेई हरीश श्रीवास्तव ने बताया गांव - गांव प्रचार करवाया जा रहा है कि जिसका बिल बकाया है वह कैम्प में आकर जमा कर सकता है।बकायेदारी जमा करने पर विभाग के द्वारा छूट भी प्रदान की जा रही है।
हरदोई__की_खबरें - ShareChat
00:25
नेब सराय थाने की पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा... #दक्षिण_दिल्ली__की_खबरें दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने मंदिर से दान पत्र चोरी के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है इनके पकड़े जाने से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है वही चार दान पत्र और हाउस ब्रेकिंग टूल बरामद किया गया फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.
दक्षिण_दिल्ली__की_खबरें - ShareChat
00:24