#📲मेरा पहला पोस्ट😍 चलना जरा सम्भल के पल्लू ना सरक ना जाये।
दिल बहका है पहले से नजर भी बहक ना जाये।
दिल में हैं फूल कैद जाने कितने अरमानों के मेरे,
छूना जरा सम्भल के कोई कली महक ना जाये।
भीगी बालों की लटें और उफ्फ ये अंगड़ाइयाँ,
देख तौबा तेरी चाल सूरज राहें भटक ना जाये।
ऐ मेरे रश्क-ए-आइना तू ना होना कभी रूबरू,
देख हुस्नो-शबाब तेरा आइना चटक ना जाये। #❤️लव यू जिंदगी