
꧁༺deepa raj༻꧂
@deeparaj123
मैं शब्द,तुम अर्थ..तूम बीन,मै व्यर्थ,..
.💖💖💖
.
#💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💝 दिलों का रिश्ता
#💝 दिलों का रिश्ता #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ #🌺राधा कृष्ण💞
खुदा ने पुछा विरासत. में क्या चाहिए ..!
हमने कहा उसकी हर धड़कन पर मेरा हक...!
❤️🖤✍️
#💓 मोहब्बत दिल से #💝 दिलों का रिश्ता #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💝 शायराना इश्क़ #😒दर्द भरी शायरी🌸
प्रिये,
ये दिल बड़ा स्वार्थी है,
केवल खुद के बारे में ही सोचता हैं ,
और बात जब
दो दिलो की हो तो
दोनो की एक सी सोच हो
ये तो संभव ही नहीं है
क्यूकी प्रेम तो
नदी के दो किनारों की तरह है और उनके बीच
जो बहती हुई धारा है
वही तो प्रेम का अविरल प्रवाह है !
हम और तुम
वही नदी के दो पाट थे
और बीच की धारा प्रेम ,
फिर अचानक तुमने
बरसाती नदी की तरह
प्रेम की धारा किसी और की तरफ़ मोड दिया !
फिर भी कुछ वक़्त तक
हम साथ रहे,
वक़्त ने करवट लिया,
तुमने रंग बदला तो सब बदल गया ,
तुम रहे न तुम
हम रहे ना हम ,
और फिर तुमने
मेरा वजूद ही मिटा डाला ,
हां मगर फिर भी प्रिये
मैंने तुमको प्यार करना नहीं छोड़ा
और साथ में तुमसे
नफ़रत करना भी नहींछोडूंगा ,
मेरे संग सदैव रहेंगी
हमारे प्रेम की यादें,
और
मेरा वो अटूट प्रेम,
जो मैंने आजीवन तुमसे किया है
और ता - उम्र करता रहुंगा !
मेरी श्रद्धा,निष्ठा, समर्पण,भावना ..
जो तुम्हारे प्रेम के लिए थी,
वो भी सदैव रहेगी,
लेकिन मेरा स्राप
कभी तुमको चैन से रहने नहीं देगा
तुमने मेरी मुस्कुराहट ,
खुशी ,अरमान सबकुछ ले लिया
मेरे अंतर्मन में हमेशा ये द्वंद चलता रहता है यूं ही,
मेरी आंखो में तुम्हारा अक्स तैरता रहता है ,
जब भी कोई हवा का झौंका,
तुम्हे छूकर गुजरता हैं
उसमें शामिल तुम्हारी खुशबू को
आज भी महसूस करता मैं हूँ !
प्रेम कोई सम्पत्ति या जायदाद नहीं हैं ,
जो तुमने मुझसे छीन लिया और किसी और को सौप दिया,
क्या बाबू ,
कितना अरमान और ख़ुशी से तुमको प्यार किये थे ,
महज एक स्वार्थ की खातिर तुमने सब मटियामेट कर दिया,
किसको धिक्कारु मै तुमको या खुद को.
जो तुमको सौंप जाऊं मै
मेरे पास तो बस,
तुम्हारा प्रेम है वो भी बेतहाशा,
बेइंतहा
बस उसी प्रेम को
हो सके तो संभाल लेना तुम !
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
#💝 दिलों का रिश्ता #💝 शायराना इश्क़ #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💓 मोहब्बत दिल से
#💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💝 दिलों का रिश्ता #🌺राधा कृष्ण💞
#💝 दिलों का रिश्ता #💝 इज़हार-ए-मोहब्बत #💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ #😒दर्द भरी शायरी🌸






![🌞सुप्रभात सन्देश - Good Morning] Good Morning] - ShareChat 🌞सुप्रभात सन्देश - Good Morning] Good Morning] - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_712319_154bcdb3_1766377694567_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=567_sc.jpg)




