#🥹फेमस कॉमेडियन असरानी का निधन🙏 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📢20 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #📢21 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ @🚩🇮🇳⚔️🤴DHABHAI देशी छोरों 🔥 शरीफ़ बालक
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ और बहुमुखी अभिनेता गोवर्धन असरानी का आज (20 अक्तूबर) शाम लगभग 4 बजे लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वो मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे. असरानी सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़े थे. एक वक्त था जब वो कॉमेडी रोल का दूसरा नाम बन गए थे. असरानी का कॉमेडी रोल में अमूल्य योगदान रहा है.
#GovardhanAsrani #Bollywood #Actor #ComedyLegend