𝙳𝚒𝚗𝚊𝚗𝚊𝚝𝚑 Sitaram 𝚅𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚔𝚊𝚛𝚖𝚊
ShareChat
click to see wallet page
@dina51
dina51
𝙳𝚒𝚗𝚊𝚗𝚊𝚝𝚑 Sitaram 𝚅𝚒𝚜𝚑𝚠𝚊𝚔𝚊𝚛𝚖𝚊
@dina51
जियो जिंदगी👌 सबसे बडा रोग, क्या कहेंगे लोग👌
#😢पंचतत्‍व में विलीन हुए अजित पवार 🙏 🔸 महाराष्ट्र के जनप्रिय नेता, मेरे मित्र और सहयोगी, उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजितदादा पवार इनके पार्थिव शरीर का आज बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जनसेवा, नेतृत्व और समर्पण से भरा उनका जीवन महाराष्ट्र की राजनीति और समाज के लिए एक अमूल्य विरासत है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और उनकी स्मृतियां हमेशा हमारे हृदय में जीवित रहेंगी। ॐ शांति 🙏
😢पंचतत्‍व में विलीन हुए अजित पवार 🙏 - ShareChat
00:33
जब समय मिले, अपनी पत्नी की पुरानी तस्वीरों को देखना। उसने अपने रूप, श्रृंगार और नींद का त्याग किया, सिर्फ़ इसलिए कि तुम्हारी संतान तुम्हें “पापा” कह सके। इसलिए कभी अपनी पत्नी से यह मत कहना कि तुमने उसके लिए क्या किया। क्योंकि चाहे तुम करोड़ों रुपये भी दे दो, उस त्याग का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️ #😜Cute Couples ❤️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #❤️ रोमांटिक फोटो
🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस - ShareChat
#✈️बारामती प्लेन क्रैश: विमान का ब्लैक बॉक्स मिला 🚨
✈️बारामती प्लेन क्रैश: विमान का ब्लैक बॉक्स मिला 🚨 - ShareChat
00:43
#😱प्लेन क्रैश में DY CM का निधन🙏
😱प्लेन क्रैश में DY CM का निधन🙏 - बारामती विमान हादसा- अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत- DGCA बारामती विमान हादसा- अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत- DGCA - ShareChat
आज के युवाओं को कॉल उठाकर 'हेलो' कहना किसी टास्क जैसा लगता है, जबकि वे हजारों शब्दों के मैसेज पलक झपकते ही टाइप कर देते हैं।   सोचने और जवाब सुधारने का मिलता है पर्याप्त समय बातचीत पर नियंत्रण और मल्टीटास्किंग की आजादी मिलती है फोन कॉल की चिंता से बचने का आरामदायक तरीका है आज के दौर में अगर आप किसी टीनएजर को अचानक कॉल कर दें, तो शायद वह आपका कॉल काट दे, लेकिन वही टीनएजर घंटों तक वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आवाज के बजाय शब्दों का यह खेल उन्हें इतना क्यों लुभाता है? इसके पीछे सिर्फ आदत नहीं, बल्कि गहरा मनोविज्ञान छिपा है। आइए, 4 पॉइंट्स की मदद से समझते हैं। सोचने और सुधरने का मौका फोन कॉल 'रियल-टाइम' होती है। वहां आपको तुरंत जवाब देना पड़ता है। टीनएजर्स के लिए यह दबाव जैसा महसूस होता है। इसके उलट, टेक्स्टिंग में उन्हें सोचने का समय मिलता है। वे अपना मैसेज टाइप करते हैं, उसे पढ़ते हैं, गलत होने पर डिलीट करते हैं और फिर सबसे सटीक शब्द चुनकर भेजते हैं। यह उन्हें सेफ फील कराता है। 'कंट्रोल' की फीलिंग टेक्स्टिंग युवाओं को बातचीत पर पूरा कंट्रोल देती है। वे जब चाहें जवाब दें और जब चाहें बातचीत बंद कर दें। कॉल पर बात खत्म करना कभी-कभी अजीब हो सकता है, लेकिन मैसेज में एक 'इमोजी' भेजकर बातचीत को खूबसूरती से विराम दिया जा सकता है। मल्टीटास्किंग की आजादी आज की पीढ़ी एक साथ कई काम करने की शौकीन है। कॉल पर बात करते समय आपको अपना पूरा ध्यान एक ही व्यक्ति पर देना पड़ता है, लेकिन टेक्स्टिंग करते हुए वे गाना सुन सकते हैं, होमवर्क कर सकते हैं या नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। यह उनकी लाइफस्टाइल में पूरी तरह फिट बैठता है। फोन कॉल का डर मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि कई टीनएजर्स 'फोन एंग्जायटी' का सामना करते हैं। उन्हें डर होता है कि वे कॉल पर कुछ गलत न बोल दें या सामने वाले की बात का तुरंत जवाब न दे पाएं। टेक्स्टिंग इस डर को खत्म कर देती है और उन्हें अपनी बात कहने का एक 'कम्फर्ट जोन' देती है। टेक्स्टिंग सिर्फ शब्दों का आदान-प्रदान नहीं है, बल्कि यह अपनी भावनाओं को सलीके से पेश करने का एक तरीका बन गया है। हालांकि, असली मानवीय जुड़ाव आवाज और चेहरे के हाव-भाव से ही आता है, जिसे इमोजी कभी पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर सकते। #❤️जीवन की सीख #🌸 सत्य वचन #☝अनमोल ज्ञान #🙏 प्रेरणादायक विचार #🙏सुविचार📿
❤️जीवन की सीख - कॉल नहीं बस मैसेजा 3 कॉल नहीं बस मैसेजा 3 - ShareChat
#🙏सुविचार📿 #❤️जीवन की सीख #🙏 प्रेरणादायक विचार #🌸 सत्य वचन #☝अनमोल ज्ञान
🙏सुविचार📿 - क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है, की आपकी हजार प्यारी बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता है। क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है, की आपकी हजार प्यारी बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता है। - ShareChat